2018-19 के टॉप-10 गैजेट जिनकी कीमत है मात्र 999/- रूपये – जाने इनकी विशेषता

145
The Top 10 Gadgets of 2018-19, which

स्मार्टफोन हो या फिर अन्य प्रकार को कोई गैजेट आज के समय में हर व्यक्ति इसको खरीदना चाहता है। आज हम आपको वर्ष 2018 के टॉप-10 ऐसे गैजेट के बारे में बताएँगे जिससे आप न्यूनतम कीमत पर खरीद सकते है। इतना ही इन टॉप-10 गैजेट में से कुछ गैजेट ऐसे है जो आपके लिए अधिक उपयोगी साबित हो सकते है। इसमें कुछ गैजेट तो ऐसे है जिसे आप ट्रेवल के दौरान भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि उन डिवाइस का वजन बहुत कम है। जिससे उन्हें आप अपने बैग में भी रख सकते है।

1. Chilli Spinner K188 Keypad Phone (999/- रूपये)

Chilli Spinner K188 एक सिंगल कीपैड फ़ोन है। इस फ़ोन में आपको D20 स्पीकर भी दिया जा रहा है। इस फ़ोन में आप गेमिंग का आनंद भी ले सकते है। इतना ही नहीं Chilli Spinner K188 के इस कीपैड फ़ोन में 32MB की रैम भी दी जा रही है। इस फ़ोन की बैटरी 280 mAH की है। इस कीपैड फ़ोन की सबसे अच्छी बात यह है की इसकी डिस्प्ले का आकार काफी बड़ा है। साथ ही आपको इस फ़ोन में साउंड स्पीकर की सुविधा भी दी जा रही है। Chilli Spinner K188 के इस कीपैड फ़ोन में आप 8GB तक का मैमोरी कार्ड लगा सकते है।

2. F&D E200 Soundbar Speaker (900/-  रूपये)

F&D E200 Soundbar Speaker में आपको 2.0 चैनल आउटपुट उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्पीकर में आपको बेस्ट साउंड क्वालिटी के साथ अच्छी रेंज दी जा रही है। आप F&D E200 Soundbar Speaker को कई और अन्य डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है। यह स्पीकर आपको शानदार डिजाइन में देखने को मिलेगा। इस स्पीकर का वजन भी काफी कम है। जिसे आप आसानी से अपने बैग में रख सकते है।

3. Mi Li-Polymer Power Bank 2i (900/- रूपये )

इस पावर बैंक की मदद से आप efficient चार्जिंग के लिए 18W तक की पावर आउटपुट प्राप्त कर सकते है। इस पावर बैंक में आपको लिथियम पॉलिमर बैटरी भी मिलेगी।

4. Tukzer Quick Charge 4-Ports USB (999/- रूपये)

इस यूएसबी पोर्ट से आप आईपैड, आईफोन, स्‍मार्टफोन, टैबलेट, ई-रीडर्स और एमपी3 प्‍लेयर के साथ ही विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को फ़ास्ट चार्ज कर सकते है। इसमें आपको एक सेफ्टी सिस्टम के रूप में वोल्टेज करंट कंट्रोल भी दिया जा रहा है।

5. Wireless RF Signal Detector CC308 (699/- रूपये)

यह एक प्रकार का अलार्म सिस्टम है। तथा इस प्रोडक्ट का डिजाइन बहुत ही सरल है। इसकी सबसे खास बात यह है की आप इसे आसानी से ऑपरेट कर सकते है। इसमें आपको सुपर लाइट दी गई है जिससे आप पिल होल, बटन और मोबाइल कैमरे का आसानी से पता लगा सकते है।

6. Flujo 4 port USB 3.0 HUB (999/- रूपये)

यह एक  इन्‍नोवेटिव और स्‍टाइलिश हब है। यदि आप कही बाहर ट्रेवल कर रहें है तो आप इस प्रोडक्ट का आसानी से उपयोग कर सकते है। इतना ही नहीं इसमें आपको 4 यूएसबी 3.0 सुपर स्‍पीड पोर्ट भी दिया जा रहा है।

7. Tagg Qualcomm 3.0 Car Charger : (734/- रूपये)

यह एक कार यूएसबी चार्जर है। जोकि की दुनिया के सबसे लेटेस्ट, तेज और विशेष चार्जिंग टेक्नोलॉजी से निपूर्ण है। यह सामान्य चार्जर की तुलना में 4 गुना अधिक फ़ास्ट है। यदि मात्र 35 मिनट में डिवाइस को 80% चार्ज कर देता है। जो इसकी विशेषता को बताता है।

8. Tizum Lap Table (999/- रूपये)

यदि आप अधिकतर अपना कोई भी काम लैपटॉप पर करते है तो यह डिवाइस आपके लिए काफी अच्छा है। क्योंकि आपको इसमें प्रीमियम डुअल बोस्‍टर कुशन बेस कम्‍फर्ट और स्‍टेबिलिटी उपलब्ध कराई जा रही है। इस डिवाइस का वजन भी बहुत हल्का है।

9. E-Alarm (850/- रूपये)

यह डिवाइस आपके सामान के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है। यदि आपने इस डिवाइस को अपने बैग में लगा रखा है तो इस डिवाइस के होने से यह होगा की यदि कोई अन्य व्यक्ति आपके बैग के साथ छेड़छाड़ करता है। तो एक तेज अलार्म की आवाज आएगी। जिससे आपको पता चल जाएगा की आपके बैग को किसी ने छेड़ा है।

10. Zakk M-01 Sport in-Ear Bluetooth Earphone (999/- रूपये)

यह ब्लूटूथ स्पीकर हाई -डिफिनेशन साउंड फीचर्स से तैयार है। यह स्पीकर पूरी तरह से स्वेटप्रूफ़ है। इसका लाभ यह होगा की यदि आप जिम के वर्कआउट कर रहे है तो आप इस डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते है। मात्र 2 घंटे की चार्जिंग में आप इस डिवाइस को 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here