मशहूर शायर बशीर भद्र का एक शेर है; ‘लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में’
ये शेर आज के हालात पर एकदम सटीक है। दिल्ली में हुई हिंसा में सैकड़ों लोगों के घर जल गए करीब 3 दर्जन से ज्यादा परिवार वालों ने अपने घरों के चिरागों को खो दिया। जहाँ कल तक बच्चे खेलते थे वहां आज लाशों का ढेर लगा हुआ है। जिस आँगन में लोग हँसते खेलते थे वहां नफरत का सन्नाटा पसरा हुआ है। जिन सड़कों को बनने में इतना वक़्त लगा वो महज़ कुछ दिनों में मलबे का ढेर हो गयी। बच्चों के स्कूलों को नफरत की आग निगल गयी।
सोशल मीडिया पर भी लोग इस आग को बढ़ाने का ही काम कर रहें हैं, हर कोई अपनी तरफ से इस हिंसा को दूसरे पक्ष की गलती मान रहा है, हर कोई हिंसा की तस्वीर शेयर कर रहा है।
पर हम आज लायें हैं आपके लिए दिल्ली के दंगो की बीच से आई कुछ ऐसी तस्वीरें, जिन्हें देखकर आपका इंसानियत पर विश्वास दोबारा जाग उठेगा।
1 ) जब मुसलमानों ने मंदिर को बचाने की खायी कसम
"saath aapke marte dum tak rahenge"
— Zainab Sikander Siddiqui (@zainabsikander) February 26, 2020
Words heard in an area full of Muslims with just one Hindu family of a Hindu priestpic.twitter.com/1vKzxd8gdn
जहाँ लोग इन दंगों में एक दूसरे के धार्मिक स्थलों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं वहीं एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति बता रहा है कि, ये सारी गली मुसलमानो कि है पर यहाँ एक घर पंडित जी का है। पंडित जी भी इस वीडियो में दिख रहें हैं उन्ही के घर के बगल में एक मंदिर है, सारे मुस्लिम व्यक्ति पंडित जी को आश्वासन दे रहें कि वो मरते दम तक इस मंदिर कि रक्षा करेंगे। साथ ही पंडित जी भी लोगों से अपील करते हैं, अफवाहें न फैलाएं और न ही किसी के धार्मिक स्थल को नुक्सान पहुचाएं।
2) जब हिन्दुओं ने दंगाइयों से बचाया
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Imran Pasha (@imranpasha1) February 26, 2020
This is my real India.#HinduMuslimUnity#LiveandLetLive
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/hSUAMfprOf
दिल्ली के श्याम विहार इलाके में जब दंगा बहुत बढ़ गया तो इलाके के मुसलमान लोगों कि जान पर बन आयी। इस मुसीबत के वक़्त उनके हिन्दू पड़ोसियों ने उनको अपने घर में शरण दे दी। करीब 25 मुस्लिम परिवारों को इस तरह लोगों ने शरण दी, सुबह जब पुलिस आई तब ही इन लोगों को मुस्तफाबाद अस्पताल ले जाया गया।
ये घटना ट्विटर पे कवलप्रीत कौर ने शेयर की है।
3) जब दोस्त की मौत पर रो पड़े शाहबाज़
https://twitter.com/EshaThanki_/status/1232912775845949441
श्याम विहार के एक व्यक्ति थे राहुल सोलंकी उम्र 26 साल, राहुल गाज़ियाबाद से लॉ की पढाई कर रहे थे, दंगे वाले दिन वो अपने घर से दूध लेने निकले थे और रास्ते में ही किसी ने उनपर गोली चला दी, गोली उनके कंधे पर लगी, और उनकी मौत हो गयी।
जब उनके दोस्त को ये खबर पता चली तो वो फूट फूटकर रोने लगे। इनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें शाहबाज़ अपने दोस्त विकास के गले लग के रो रहें हैं और अपने दोस्त के जाने का गम मना रहें हैं।
इन दोनों की दोस्ती को देखकर कह सकते हैं की दोस्ती में हिन्दू-मुसलमान नहीं होता।
4) बिरयानी तुम खिलाओ हलवा हम खिलाएंगे
हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद..!! बिरयानी तुम खिलाओ हलवा हम खिलाएंगे के नारों से लक्ष्मी नगर का यह मोहल्ला गूंज उठा।
— Amit Mishra (@Amitjanhit) February 25, 2020
बीजेपी विधायक जहां नफरत फैलाने की कोशिश कर रहा है वहीं जनता आगे आ कर मोहब्बत का पैगाम दे रही है।#DelhiRiots #DelhiBurning #DelhiViolence pic.twitter.com/pka83f4Sr6
दिल्ली के लक्ष्मी नगर का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इसमें एक भीड़ में कुछ लोग दिखाई दे रहें हैं और हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई भाई के नारे लगा रहें हैं।
ये लोग एक दूसरे से कहते हैं की एक साथ रहना है और लड़ना नहीं है, तभी बीच में एक व्यक्ति कहता है बिरयानी तुम खिलाओ हलवा हम खिलाएंगे और ये सुन के सब लोग तालियां बजाने लग जाते हैं।
5) जब दोस्त को बचाने में झुलस गए प्रेमकांत
In this tough time, HOPE is still there, one should NEVER loose it!
— Dr Abdul Qayum, IFS (@drqayumiitk) February 27, 2020
दिल नाउम्मीद तो नहीं, नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम, मगर शाम ही तो है
आपके जो दोस्त school, College, पड़ोस या profession में रहे वही सत्य है, बाक़ी सब माया 🙏#hindumuslimUnity @AshishXL pic.twitter.com/PsDpkQmRZy
दिल्ली के शिव विहार इलाके में दंगाई पेट्रोल बम से लोगों के घर में आग लगा रहे थे। तभी ये आग प्रेमकांत के मुस्लिम दोस्त के घर में लग गयी, प्रेमकांत ये खबर सुन के उनको बचाने चले गए उन्होंने 6 सदस्यों को बचा लिया था परन्तु अपने दोस्त की माँ को बचने में वो 70% जल गए और एम्बुलेंस न मिलने की वजह से रात भर अपने घर में ही तड़पते रहे। सुबह ही उनको अस्पताल ले जाया गया, प्रेमकांत ने कहा उनके दोस्त की माँ बच गयी इसलिए वो खुश हैं। अभी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
6) जब मुस्लिम बोले हमारी लाश से गुजर के जाना पड़ेगा
In this tough time, HOPE is still there, one should NEVER loose it!
— Dr Abdul Qayum, IFS (@drqayumiitk) February 27, 2020
दिल नाउम्मीद तो नहीं, नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम, मगर शाम ही तो है
आपके जो दोस्त school, College, पड़ोस या profession में रहे वही सत्य है, बाक़ी सब माया 🙏#hindumuslimUnity @AshishXL pic.twitter.com/PsDpkQmRZy
दिल्ली के भागीरथी विहार के इलाके में कई हिन्दू मुस्लिम एक ही गली में रहते हैं। दंगे वाले दिन एक भीड़ हिन्दुओं पर हमला करने के लिए आमादा थी। पर इस गली के मुस्लिम लोग दिवार बनके भीड़ के आगे खड़े हो गए। इस इलाके में रहने वाले हासिम और डॉक्टर फरीद तथा अन्य मुसलमानों ने भीड़ से कहा अगर उन्हें अंदर जाना है तो हमारी लाश से गुजरना होगा। ये सुनके भीड़ के हौंसले ठन्डे पड़ गए और एक कत्लेआम होने से बच गया।
7) अपना ही मोहल्ला है डरते क्यों हो!
यह है दिल वालों की दिल्ली, हिंदू बहनों को मुस्लिम भाई बोल रहे हैं कि यह मोहल्ला आपका है आप क्यों डर रहे हो जाओ आप अपने घर में आराम से…
— Amit Mishra (@Amitjanhit) February 25, 2020
ऐसी मिसाल अगर हर मोहल्ले वाले देने लगे तो यह हिंसा कुछ पल में ही खत्म हो सकता है..🙏🙏#DelhiViolence #DelhiRiots
https://t.co/unGUjlGzXI
ट्विटर पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, ये दिल्ली में किस इलाके का है ये कहना कठिन है। पर इसमें कुछ मुस्लिम लोग काफी डरे हुए दिख रहें हैं तब कुछ हिन्दू लोग उनसे कहते हैं ‘अपना ही मोहल्ला है डरते क्यों हो’! और उन लोगों से आग्रह करते है की अपने अपने घरों में चले जाए।
साहिर लुधियानवी की एक कविता का छंद है जिसमे उन्होंने लिखा है;
इस लिए ऐ शरीफ़ इंसानो
जंग टलती रहे तो बेहतर है
आप और हम सभी के आँगन में
शम्अ’ जलती रहे तो बेहतर है ।
भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमे ऐसी जंगों को न कहना होगा।
❖ और पढ़ें:
➥ ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestSwaraBhasker , स्वरा ने दिया अपने ट्रॉल्स को ये जवाब
➥ क्यों है CAA जरुरी?, कैसे विरोधी कर रहें हैं आम जनता को गुमराह!
➥ व्हाट्सएप वेब में आया नया फीचर, जल्द ही देखने को मिल सकता है डार्क मोड
➥ जानिये कौन है ताहिर हुसैन जिनपर लगा है दिल्ली में दंगे भड़काने का आरोप, कौन है अंकित का हत्यारा ?