मोहित सूरी द्वारा निर्देशित मलंग फिल्म परदे पर आ चुकी है । वैलेंटाइन वीक में आई ये फिल्म एक लव केमिस्ट्री है । सात फरवरी को पर्दे में आने के बाद ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है , पहले ही दिन में इस फिल्म में करीब 6 करोड़ की कमाई कर ली है और आने वाले वैलेंटाइन डे और वीकेंड तक इसके अच्छी कमाई करने के आसार है ।
मोहित सूरी की निर्देशन में बनी इस लव केमिस्ट्री आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी ने अभिनय किया है ।
पर गोवा के मुख्या मंत्री प्रमोद सावंत इस फिल्म से खासे खफा हैं , प्रमोद सावंत ने इस फिल्म पर बड़ा बयान दिया है । दरअसल इस फिल्म में प्रमोद इस बात से नाराज़ हैं की मोहित सूरी ने इस फिल्म का कुछ हिस्सा गोवा में शूट किया है । प्रमोद सावंत ने कहा है की निर्देशक ने इस फिल्म के जरिये गोवा की छवि को धूमिल किया है । उन्होंने ऐसा दर्शाया है की गोवा नशे करने की जगह है । गोवा एक नशे अड्डा है और जहाँ नशा आसानी से उपलब्ध है । जबकि ये सब गलत है , गोवा एक शान्तिपूर्ण राज्य है और यहाँ के नियम कानून बहुत ही शख्त है , इस तरह की फिल्मों से राज्य की छवि को खासा नुकसान पहुँचता है ।
इसके बाद प्रमोद सावंत ने कहा की , अब किसी भी फिल्म को बनाने के लिए पहले फिल्म की स्क्रिप्ट को गोवा एंटरटेनमेंट सोसाइटी से लाइसेंस लेना पड़ेगा ।
ये एक सरकारी संस्था है । अब हर फिल्म की शूटिंग से पहले इस संस्था से अनुमति लेना आवशयक हो गया है । ये सोसाइटी स्क्रिप्ट पढ़के ये तय करेगी की इस से गोवा की छवि तो ख़राब नहीं हो रही , क्या कहीं इसमें गोवा को नशे और रेव पार्टी का अड्डा तो नहीं दिखाया जा रहा है । इन सब चीजों को देखने के बाद ही किसी फिल्म को गोवा में शूट करने की अनुमति दी जायेगी ।
प्रमोद सावंत ने कहा की गोवा एक सुन्दर समुन्द्र से लगा राज्य है , हमे इसे ड्रग्स और रेव पार्टी के तौर पर नहीं दिखाना चाहिए । ये सोसाइटी ये तय करेगी की फिल्म की थीम क्या है और गोवा की छवि एक अच्छे राज्य की बने ।
जब सावंत से ये पुछा गया की फिल्म में की शुरआत में उनको विशेष धन्यवाद दिया गया है , इसके बारें में वो क्या कहेंगे?
सावंत ने कहा , उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है ।
आदित्य रॉय और दिशा पाटनी के साथ इस फिल्म में अनिल कपूरऔर कुनाल खेमू ने अभिनय किआ है । इस फिल्म की शूटिंग गोवा और मॉरिशस में हुई है।
❖ अधिक पढ़े
➥ पीएम मोदी पर दिया महेश भट्ट और जावेद अख्तर ने बड़ा बयान
➥ पाकिस्तान ने चली नई चाल, FATF की करवाई से बचने के लिए हाफ़िज़ सईद के खिलाफ दिखावटी कार्यवाही
➥ RCB ने सोशल मीडिया पर किया कुछ ऐसा की विराट कोहली सहित कई भारतीय क्रिकेटर हैं परेशान
➥ WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने शेयर की असीम की फोटो इस कमेंट के साथ