SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

हैदराबाद मे 18 साल की लड़की से हुआ रैप ( 18 year old girl raped in Hyderabad )

By Ashish Mittal | December 14, 2019
Featured Image
हैदराबाद मे एक 18 साल की लड़की से रेप का मामला सामने आया। इसके लिए एक ऑटोचालक को गिरफ्तार  करने के लिए छापेमारी की जा रही हैं । यह घटना 8 दिसंबर की हैं।

❍ क्या हुआ उस लड़की के साथ 8 दिसंबर को। 

पुलिस के हिसाब से लड़की और उसकी छोटी 10 साल की बहन को लेकर  अपने घर से अपनी दादी के घर जा रही थी और वह रास्ता भटक गए।  तभी किसी शख्स ने इन दोनों बहनो को देखा और मदद की पेशकश की। वह आदमी इने अपने घर ले गया।
आदमी की माँ ने उसे दोनों बहनो को वापिस भेजने को कहा। उस आदमी का छोटा भाई जो ऑटो ड्राइवर था उसकी माँ ने उसे इन दोनों बहनो को उनकी दादी के घर छोड़ने को कहा। ऑटो ड्राइवर उन दोनों बहनो को लेकर चल दिया।  ऑटोचालक उन दोनों बहनो को नामपल्ली इलाके मे ले गया। पीड़िता के साथ रेप किया।
9 दिसंबर को सुबह फलकुनमा रेलवे स्टेशन के पास इन दोनों बहनो को छोड़ वह वहां से भाग गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही हैं.
उसके बाद पीड़ित लड़की ने अपने किसी रिश्तेदार को बुलाया और सारी घटना की जानकारी घरवालों और पुलिस को दी।
घरवालों ने जब लड़किया अपने घर नहीं पहुंची तो पुलिस मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई बाद यह घटना होने के बाद आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया हैं।
पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश मे हर जगह छापेमारी कर रही हैं।

❍ कुछ दिन पहले ही हुई थी ऐसी वारदात। 

कुछ दिन पहले ही रेप की घटना हुई थी जिसमे एक जानवरो की डॉक्टर के साथ गैंग रेप हुआ था और उसके
साथ दुष्कर्म करने के बाद उस की हत्या कर दी गयी  और उसके शव को जला दिया गया था।

❍ आरोपिया का एनकाउंटर हुआ। 

पुलिस गैंग रेप के चारो आरोपियों को पकड़ लिया था। उनको पुलिस अपने साथ क्राइम वाली जगह पर ले गयी थी। जहा पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी तभी आरोपियों ने वह से भागने को कोशिश की। पुलिस ने आरोपियों को रुकने को और सरेंडर करने को कहा  लेकिन  वो रुके नहीं और पुलिस को एनकाउंटर करना पड़ा।
पुलिस की इस कदम की हर जगह तारीफ हुई थी। लोगो ने उस घटनस्थल पर पहुंच कर पुलिस का स्वागत फूलों से किया था।  बड़ी हस्तियों जैसे  राजनीतिज्ञों ,फिल्मस्टार ,स्पोर्ट्सस्टार और कही टीवी कलाकारों ने ने भी इस कदम की तारीफ की थी।
कही सारे मानवाधिकारों संगठन ने इसकी जांच कराने की मांग की जिसे सरकार ने मान लिया और अब इसकी जांच चल रही हैं।

❖ और पढ़ें:


➥ प्रधानमंत्री जाएंगे कानपूर वहा करेंगे गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा ( Prime Minister will go to Kanpur to review Gange project)

➥ निर्भया के दोषियो को जल्द होगी फांसी। (Nirbhaya’s culprits will soon be hanged)

➥ दीपिका की फिल्म छपाक पर आमिर का ट्वीट( Aamir’s tweet on Deepika’s film Chhapak )

 हैदराबाद एनकाउंटर (Hyderabad encounter)

 घर बैठे पैसे कमाये (Earn money sitting at home)

Click to read the full article

Tags:
hyderabad crime news today delhi recent news about girl hyderabad rape latest hyderabad rape hyderabad rape updates 2019 hyderabad recent news hyderabad latest rape hyderabad latest rape case hyderabad girl news autorickshaw driver rapes girl latest accused in Hyderabad Hyderabad girl news in Hindi hyderabad Autorickshaw driver rapes 18 latest news hyderabad girl rape hyderabad girl rape latest updates current hyderabad girl rape news hyderabad girl rape december updates latest hyderabad girl news latest hyderabad girl december news

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *