SEARCH

Find the latest news and articles

Searching articles...

DU Girl Acid Attack: कॉलेज जा रही छात्रा पर तीन युवकों ने फेंका एसिड!

By |
DU Girl Acid Attack: कॉलेज जा रही छात्रा पर तीन युवकों ने फेंका एसिड!

DU Girl Acid Attack : दिल्ली में एक बार फिर से एसिड अक्टैक की घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यह वारदात कॉलेज से कुछ दूरी पर रविवार सुबह के समय हुई।

राजधानी के मुखुंदपुर इलाके में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की दूसरी वर्ष की छात्रा जब कॉलेज जा रही थी, तब सुबह के समय तीन युवकों ने उस पर एसिड फेंक दिया। 

घटना की जानकारी

पुलिस के अनुसार, पीड़िता (DU Girl Acid Attack) रोज़ की तरह सुबह कॉलेज के लिए निकली थी। उसी दौरान तीन बाइक सवार युवक पीछे से आए और उस पर तेज़ाब फेंक कर, मौके से फरार हो गए। छात्रा को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है। 

पीड़िता ने बताया,“मैं कॉलेज जा रही थी... अचानक पीछे से किसी ने मेरे ऊपर कुछ फेंका। चेहरे और गर्दन में जलन हुई तो पता चला कि वह एसिड था।”

जांच में क्या पता चला?

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस घटना के पीछे पीड़िता (DU Girl Acid Attack ) का एक पुराना परिचित शामिल है, जो काफी समय से उसका पीछा कर रहा था। बताया जा रहा है कि इसी युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर यह हमला प्लान किया था।

एक आरोपी ने एसिड की बोतल खरीदी, दूसरे ने फेंकी, और तीसरा बाइक चला रहा था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने तीनों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश में छापेमारी चल रही है।

पीड़िता की हालत

डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा के चेहरे और गर्दन पर जलने के निशान हैं। उसे फिलहाल स्थिर बताया जा रहा है, लेकिन इलाज लंबा चल सकता है। परिवार और कॉलेज प्रशासन ने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

चश्मदीद का बयान

घटना के वक्त सड़क पर मौजूद लोगों ने बताया कि “लड़की ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रही थी, लेकिन कोई तुरंत मदद करने के लिए नहीं आया।” इस बयान ने राजधानी में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और समाज की संवेदनहीनता पर बहुत से सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस का बयान

डीसीपी नॉर्थ वेस्ट, दिल्ली ने बताया, “हमने आईपीसी की धारा 326A (एसिड अटैक) के तहत केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज से तीनों आरोपियों की पहचान की जा चुकी है और टीमें उन्हें पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।”

सामाजिक प्रतिक्रिया

इस घटना ने सोशल मीडिया पर आक्रोश फैला दिया है। लोग महिला सुरक्षा और एसिड बिक्री पर नियंत्रण को लेकर सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग करते हुए नज़र आ  रहे हैं। 

 

यह घटना न सिर्फ राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज के भीतर मौजूद विकृत मानसिकता को भी उजागर करती है। दिल्ली पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।


 

Click to read the full article

No tags available for this post.