Bigg Boss 19 Winner: कौन हैं बिग बॉस 19 विजेता ‘गौरव खन्ना’? इस धारावाहिक से हुई टीवी करियर की शुरुआत!
Bigg Boss Season 19 Winner: फेमस रियलिटी-टीवी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 की रात मुंबई में हो चुका है, जिसमें गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) विजेता बने।
गौरव खन्ना ने चमकती हुई ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये कैश और एक शानदार कार अपने नाम की। आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले में गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट को हराकर ये खिताब अपने नाम किया है।
इन दोनों के अलावा ग्रैंड फिनाले की टक्कर में अमाल मलिक, तान्या मित्तल और प्रणीत मोरे भी शामिल थे।
कैसा रहा गौरव खन्ना का बिग बॉस 19 का ये सफर?
गौरव खन्ना के बिग बॉस सीज़न 19 के पूरे दौर की बात करें, तो शुरुआती हफ्तों में गौरव खन्ना को थोड़ा शांत देखा गया लेकिन जैसे-जैसे ये सीज़न आगे बढ़ा, उनकी यही रफ़्तार और सोच-समझ कर लिए गए फैसले उनकी ताकत बने।
खासकर अपने टिकट टू फिनाले टास्क में जब कई कंटेस्टेंट आपसी टकराव में थे, तब गौरव ने संयम बनाए रखा और जीत हासिल की। उनका बिना दिखावे और बिना शोर-शराबे वाला अलग अंदाज़ ही उन्हें बाकी कंटेस्टेंट से अलग खड़ा करता रहा।
बिग बॉस के घर से बढ़ी गौरव खन्ना की लोकप्रियता
टीवी एक्टर गौरव खन्ना की लोकप्रियता बिग बॉस के घर में आने से और भी ज़्यादा बढ़ गई। गौरव खन्ना ने अपने खेल से दर्शकों और खासकर अपने फैंस को काफी प्रभावित किया। बिग बॉस होस्ट सलमान खान ने उन्हें टीवी का सुपरस्टार कहकर उनकी मेहनत और शालीनता को सम्मानित किया।
जीत के बाद गौरव का पहला पोस्ट
ग्रैंड फिनाले के बाद गौरव खन्ना ने अपनी जीत की खुशी ज़ाहिर करते हुए अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला और अपने दोस्त मृदुल तिवारी के साथ एक फोटो शेयर की। उन्होंने सबके प्यार और सपोर्ट के लिए आभार जताया और लिखा— “The trophy is home.”
बॉलीवुड और मनोरंजन से जुड़ी latest news updates को पढ़ने के लिए hindi flypped से जुड़े रहें।
प्रशंसा के साथ आलोचना भी मिली
गौरव खन्ना की इस जीत के बाद जहाँ एक तरफ उनके चाहने वाले उनकी खूब प्रशंसा करते हुए दिखाई दिए, तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उनकी कुछ आलोचनाएँ भी हुईं।
कई लोगों ने कहा कि गौरव कम एक्टिव रहे, उन्होंने ज़्यादा कुछ नहीं किया और वो सिर्फ़ बाहरी लोकप्रियता की वजह से जीत गए।
कौन हैं गौरव खन्ना?
गौरव खन्ना ने अपने टीवी करियर की शुरुआत धारावाहिकों ‘भाभी’ (Bhabhi) और ‘कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन’ (Kumkum – Ek Pyara Sa Bandhan) से की थी। उन्हें पहला लीड रोल 2007 में ‘मेरी डोली तेरे अंगना’ (Meri Doli Tere Angana) में मिला था।
इसके बाद उन्होंने कई धारावाहिकों — जैसे ‘जीवन साथी’ (Jeevan Saathi), ‘सीआईडी’ (CID), ‘ये प्यार न होगा कम’ (Yeh Pyar Na Hoga Kam), ‘प्रेम या पहेली – चंद्रकांता’ (Prem Ya Paheli – Chandrakanta) और ‘तेरे बिन’ (Tere Bin) में काम किया।
लेकिन उन्हें असली पहचान ‘अनुपमा’ (Anupamaa) धारावाहिक में अनुज कपाड़िया के किरदार से मिली। इस भूमिका के लिए उन्होंने काफी लोकप्रियता पाई और पुरस्कार भी जीता।
FAQs
1. बिग बॉस सीजन 19 का विजेता कौन है?
उत्तर- बिग बॉस सीजन 19 के विजेता गौरव खन्ना हैं।
2. गौरव खन्ना ने किसे हराकर बिग बॉस 19 का खिताब जीता है?
उत्तर- फर्स्ट रनर अप फरहाना भट्ट को हराकर गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विनर बने हैं।
3. गौरव खन्ना को कितनी प्राइज़ मनी मिली है?
उत्तर- बिग बॉस 19 जीतने पर गौरव खन्ना को 50 लाख रुपये, शानदार कार और एक चमचमाती हुई ट्रॉफी मिली है।
Click to read the full article