Find the latest news and articles

दीपिंदर गोयल का इस्तीफा: एटर्नल ग्रुप में नेतृत्व परिवर्तन के कारण और भविष्य की दिशा

By |
दीपिंदर गोयल का इस्तीफा: एटर्नल ग्रुप में नेतृत्व परिवर्तन के कारण और भविष्य की दिशा

हाल ही में, एटर्नल ग्रुप के CEO दीपिंदर गोयल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। दीपिंदर गोयल के इस इस्तीफा को कॉर्पोरेट जगत में एक बड़ा बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। गोयल ने पड़ छोड़ने की घोषणा को उस समय किया जब एटर्नल ग्रुप अपने विस्तार और रणनीतिक पुनर्गठन के दौर से गुजर रहा था।

एटर्नल ग्रुप के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने पद छोड़ने की जानकारी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से साझा की है, जानकारी को साझा करने के बाद उन्होंने कहा है कि वह अब कंपनी के बोर्ड में वाइस चेयरमैन के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे।

CEO दीपिंदर गोयल के इस्तीफे के बाद अलबिंदर ढींडसा को एटर्नल ग्रुप का नया Group CEO नियुक्त कर दिया गया है। देखना यह होगा कि दीपिंदर गोयल के इस फैसले का कंपनी पर कैसा प्रभाव पड़ेगा?

CEO गोयल का इस्तीफा और कंपनी का पुनर्गठन

इस बात सबको पता है कि दीपिंदर गोयल के नेतृत्व में एटर्नल ग्रुप ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे, साथ ही उन्होंने कई नए बिजनेस रणनीतियां अधिकारिक रूप से लागू की थीं। दीपिंदर गोयल की रणनीतियों से एटर्नल ग्रुप को काफी अधिक मजबूती मिली थी, इसके अलावा, उन्होंने अपने नेतृत्व में आजकल की प्रतिस्पर्धी बाजार में एटर्नल ग्रुप की मौजूदगी को भी सशक्त बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।

क्या है दीपिंदर गोयल के इस्तीफे का कारण

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सीईओ गोयल ने अपने इस्तीफे का स्पष्ट कारण बताते हुए यह कहा है कि वह एटर्नल ग्रुप के लिए कुछ नए प्रयोगों पर काम करना चाहते हैं, जिनमें अधिक जोखिम और खोज की आवश्यकता है। साथ ही दीपिंदर गोयल का यह भी मानना है कि इन प्रयोगों को वह किसी पब्लिक कंपनी के दायरे में फिट नहीं मानते थे।

इन सबके अलावा, दीपिंदर गोयल का यह भी कहना है कि भारत में एक पब्लिक कंपनी के CEO पर कानूनी और अन्य जिम्मेदारियों बहुत अधिक दवाब होता है। किसी भी कंपनी के सीईओ को पूरी एकाग्रता और ध्यान की आवश्यकता होती है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए दीपिंदर गोयल ने इतना बड़ा फैसला लिया है।

दीपिंदर गोयल के इस्तीफे से क्या नहीं बदलेगा?

इस्तीफा देने के साथ ही साथ दीपिंदर गोयल ने यह स्पष्ट किया कि उनका यह निर्णय कंपनी से पूरी तरह से दूरी बनाने का नहीं है। उन्होंने कहा है कि इस कंपनी को अपने जीवन के 18 साल, यानी अपनी आधी जिंदगी, पूरी ईमानदारी के साथ समर्पित की हैं और आगे भी वह इससे जुड़े रहेंगे।

दीपिंदर गोयल ने यह भी बताया कि वह भविष्य में भी अपनी कंपनी की लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी, कंपनी कल्चर, लीडरशिप डेवलपमेंट और एथिक्स एंड गवर्नेंस से जुड़े फैसलों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहेंगे। दीपिंदर गोयल का योगदान आज भी एटर्नल की सफलता के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

CEO की नियुक्ति हेतु क्यों चुने गए ढींडसा?

क्या आपको पता है कि दीपिंदर गोयल के सीईओ के पद से इस्तीफे के बाद, अलबिंदर ढींडसा को एटर्नल ग्रुप का नया CEO घोषित कर दिया गया है, जिसपर दीपिंदर गोयल ने टिप्पणी करते हुए कहा है ढींडसा को  "एक बैटल-हार्डन फाउंडर" बताया है। साथ ही दीपिंदर गोयल ने यह भी बताया कि Blinkit को अधिग्रहण से लेकर ब्रेकईवन तक पहुंचाने में ढींडसा की अहम भूमिका रही है।

ESOPs और शेयरधारकों के लिए घोषणा

इस बात को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया है कि उनका वित्तीय भविष्य अब भी एटर्नल से जुड़ा रहेगा और उनका हित दीर्घकालिक शेयरधारक मूल्य से जुड़ा रहेगा। हालांकि, इस बदलाव के तहत उनके सभी अनवेस्टेड ESOPs (Employee Stock Ownership Plans) को दोबारा ESOP पूल में डाल दिया जाएगा।

FAQs –

Q. दीपिंदर गोयल ने CEO पद से क्यों इस्तीफा दिया?

A. दीपिंदर गोयल ने नए प्रयोगों पर काम करने के लिए पब्लिक कंपनी के दायरे से बाहर जाने हेतु इस इस्तीफ़ा का फैसला लिया है

Q. दीपिंदर गोयल का नया पद क्या है?

A. वाइस चेयरमैन

Q. एटर्नल ग्रुप का नया CEO कौन है?

A. अलबिंदर ढींडसा

Click to read the full article

No tags available for this post.