SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 में 22 रनों से हराया, हासिल की इस सीरीज में अजेय बढ़त

By Gautam | August 05, 2019
Featured Image
India vs West Indies 2nd T20 Result - टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कल 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का निर्णय किया। कप्तान के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला टीम के लिए बहुत लाभदायक साबित हुआ। क्योंकि टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। टीम इंडिया ने अपने मैच के निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर बना दिया। जिसके जवाब में टीम वेस्टइंडीज की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही थी। क्योंकि टीम ने 15 ओवर तक अपने 4 विकेट खो दिए थे। जबकि इन 15 ओवरों में वह 98 रन ही बना पाए थे। बारिश के कारण कुछ समय तक मैच को रोकना पड़ा था। बारिश अधिक हुई की मैच दोबारा शुरू ही नहीं हो पाया। जिसके बाद डीएलएस मेथड को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया गया। टीम इंडिया ने ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

India vs West Indies 2nd T20 Result

इस पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले टी-20 मैच में हरा दिया था। वह मैच काफी अधिक लो स्कोरिंग रहा था। इस सीरीज का अंतिम मैच कल यानी की मंगलवार को खेला जाएगा। यह मच गयाना के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। देखना होगा की क्या टीम इंडिया इस सीरीज में वेस्टइंडीज को वाइटवाश कर सकती है या नहीं।
8 वर्ष के इंतजार के बाद मिली वेस्टइंडीज का खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत
क्या आपको पता है है की टीम इंडिया (India vs West Indies 2nd T20 Result) 8 वर्ष टीम वेस्टइंडीज से टी-20 सीरीज को जीत पाने में सफल रही है। इससे पहले टीम इंडिया वर्ष 2011 में वेस्टइंडीज से टी-20 सीरीज जीत पाई थी। उस सीरीज पर टीम इंडिया ने 1-0 से अपना कब्ज़ा किया था। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अबतक कुल 13 मैच खेले है। जिसमें टीम इंडिया (India vs West Indies 2nd T20 Result) 7 मैचों को जीत पाने में सफल रही है। जबकि टीम वेस्टइंडीज 5 मैचों को अपने नाम कर पाने में सफल रही है।
एक बार फिर टीम वेस्टइंडीज की रही ख़राब शुरुआत
इस मैच में टीम इंडिया (India vs West Indies 2nd T20 Result) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम वेस्टइंडीज के सामने 168 रनों का लक्ष्य रख दिया था। तह एक ऐसा लक्ष्य है जिसे टी-20 में आसानी से हासिल किया जा सकता है। लेकिन पिच को देखते हुए यह स्कोर काफी अच्छा था। इसका आप इस बात से अंदाज लगा सकते है की वेस्टइंडीज टीम जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसके दोनों सलामी बल्लेबाज मात्र 8 रन पर ही पवेलियन लौट गए थे। मैच की जानकारी
  • मैच - WI बनाम IND, 2nd T20I, वेस्ट इंडीज का भारत दौरा, 2019
  • दिनांक - रविवार, 04 अगस्त, 2019
  • टॉस - भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना
  • समय - 02:30 PM जीएमटी
  • स्थान - सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
  • अंपायर - ग्रेगरी ब्रैथवेट, निगेल डुगिड
  • तीसरा अंपायर - लेस्ली रिफ़र
  • मैच रेफरी - जेफ क्रो
वेस्टइंडीज टीम - प्लेइंग इलेवन एविन लुईस , सुनील नरेन , निकोलस पूरण (wk) , कीरोन पोलार्ड , शिम्रोन हेटिमर , रोवमैन पॉवेल , कार्लोस ब्रैथवेट (c) , केमो पॉल , खैरी पियर , शेल्डन कॉटरेल , ओशन थॉमस इंडिया टीम प्लेइंग इलेवन रोहित शर्मा , शिखर धवन , विराट कोहली (c) , ऋषभ पंत (wk) , मनीष पांडे , क्रुणाल पांड्या , रवींद्र जडेजा , वाशिंगटन सुंदर , भुवनेश्वर कुमार , नवदीप सैनी , के खलील अहमद

Click to read the full article

Tags:
India cricket news west indies sports news india vs west indies India vs West Indies 2nd T20 India Sports News

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *