Bomb Threat: बम की धमकी मिलने पर इंडिगो फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग, फ्लाइट ने कुवैत से हैदराबाद के लिए भरी थी उड़ान
Bomb Threat in Kuwait–Hyderabad IndiGo flight: एक बार फिर से फ्लाइट में बम की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। बता दें कि इस बार ऐसा इंडिगो की फ्लाइट में हुआ है।
मंगलवार को इंडिगो की एक फ्लाइट ने कुवैत से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें मानव बम होने की धमकी मिली। बम मिलने की ये धमकी एक ईमेल के जरिए मिली थी। जिसके बाद विमाम की तुरंत मुंबई एयपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।
अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल सिक्योरिटी टीम को इस पूरे मामले की जाँच के आदेश दे दिए हैं।
इंडिगो फ्लाइट को मिली मानव बम की धमकी
कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट में मानव बम की धमकी मिलने के बाद अफरातफरी जैसी स्थिति न हो, इसलिए एयरपोर्ट अथॉरिटी तुरंत अलर्ट मोड पर आ गई।
विमान में मानव बम की धमकी मिलने को अधिकारियों ने गंभीर माना और इंडिगो की इस फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया।
मुंबई एयरपोर्ट पर करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग
जानकारी के मुताबिक फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई जा चुकी है। इमरजैंसी लैंडिंग के बाद मदद करने के लिए सिक्योरिटी टीमें तैनात हैं और अधिकारी इस मामले पर गहराई से नजर बनाए हुए हैं।
विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, हालाँकि इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से अभी कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।

बार-बार मिली रही है बम मिलने की धमकी
बम मिलने की धमकियां लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इससे पहले सोमवार को भी महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में स्थित एक प्राइवेट स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
देश और दुनिया की latest news updates को पढ़ने के लिए hindi flypped से जुड़े रहें।
स्कूल को भी ये धमकी ईमेल के जरिए मिली थी। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को इसकी खबर दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस पूरे मामले की जाँच की। हालाँकि जाँच में पुलिस को बम से जुड़ी कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
इस झूठी धमकी के बावजूद पुलिस ने स्कूल की सुरक्षा को बढ़ा दिया, ताकि छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए।
23 नवंबर को भी मिली थी बम की धमकी
इसके अलावा 23 नवंबर को भी फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये धमकी बहरीन से हैदराबाद आ रही एक फ्लाइट को मिली थी। धमकी मिलने के बाद इस विमान की भी मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी।
FAQs
1. क्या इंडिगो की फ्लाइट को बम की धमकी मिली है?
उत्तर- हाँ, कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट को मानव बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
2. धमकी मिलने के बाद इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कहाँ करवाई गई?
उत्तर- विमान को मुंबई एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया गया, जहाँ उसकी सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।
3. इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी कैसे मिली?
उत्तर- कुवैत-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली है।
Click to read the full article