JEE Mains 2026 Registration शुरू! Student ऐसे भरें पूरा फॉर्म, जानें डेट्स, फीस और Eligibility
JEE Mains 2026: जॉइंट एंट्रेंस एग्ज़ामिनेशन (जेईई) मेन्स 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो छात्र इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन की तैयारी कर रहे हैं, वो अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
जेईई मेन्स 2026 रजिस्ट्रेशन फॉर्म (JEE Mains 2026 Registration Form) जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन मोड में जारी हुए हैं। आपको बता दें कि ये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 नवंबर, 2025 तक चलेंगे। इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म ज़रूर सबमिट कर दें। जेईई मेन्स 2026 परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा।
जेईई मेन्स 2026 ज़रूरी तारीखें (JEE Mains 2026 Date)
जेईई मेन्स 2026 में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार इस परीक्षा से जुड़ी सभी ज़रूरी तारीखों का विशेष ध्यान रखें, जैसे- JEE Mains 2026 Exam Date क्या है, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होंगे, JEE Mains 2026 Syllabus क्या होगा आदि। इसके अलावा उम्मीदवारों के मन में भी परीक्षा से जुड़े कई सवाल होते हैं, जैसे जेईई मेन्स 2026 परीक्षा कब आयोजित होगी या When is JEE Mains 2026?
JEE मेन्स 2026 सेशन-1

जेईई मेन्स 2026 योग्यता मापदंड
जो उम्मीदवार जेईई मेन्स 2026 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे, उन्हें एनटीए द्वारा निर्धारित कुछ योग्यता मापदंडों को पूरा करना आवश्यक है। आपको बता दें कि उम्मीदवार को वर्ष 2024 या 2025 में कक्षा 12वीं को मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण करना ज़रूरी है या वर्ष 2026 में परीक्षा में शामिल होना चाहिए। इसके अतिरिक्त इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है।
देश-दुनिया की जानकारी पाने के लिए hindiflypped से जुड़े रहे!
ऐसे भरें JEE(Main)-2026 Session-1 Registration फॉर्म
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना JEE Mains 2026 Registration Form आसानी से भर सकते हैं।
1. आपको सबसे पहले जेईई मेन्स 2026 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज दिखाई दे रहे Registration for JEE(Main) – 2026 Session-1 is LIVE के लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया विंडो पेज खुल जाएगा, जहाँ पर आपको JEE(Main)-2026 Session-1 Registration वाले ऑप्शन पर जाना होगा।
4. अब आप New Registration पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
5. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें और सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
6. रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा होने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना न भूलें। बिना रजिस्ट्रेशन फीस के फॉर्म अमान्य माना जाएगा।
7. रजिस्ट्रेशन फीस क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा करनी होगी।
8. फॉर्म सबमिट करने से पहले उसे एक बार दोबारा चेक ज़रूर करें।
9. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।
10. यदि आप अभी अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
JEE(Main)-2026 Session-1 Registration Link – यहाँ से प्राप्त करें
जेईई मेन्स 2026 परीक्षा तारीख (2026 JEE Mains Exam Date)
जेईई मेन्स 2026 फैज़-1 परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। परीक्षा का कुल समय 3 घंटे और 3 घंटे 30 मिनट का होगा। ये परीक्षा दो शिफ्टों में ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से तीन दिन पहले सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
FAQ
JEE Mains 2026 का रजिस्ट्रेशन कब तक चलेगा?
JEE Mains 2026 Session - 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुका है और 27 नवंबर 2025 आखिरी तारीख है। स्टूडेंट्स को सलाह है कि अंतिम दिन का इंतज़ार न करें और समय रहते फॉर्म भर दें।
JEE Mains 2026 की परीक्षा कब होगी?
सेशन-1 परीक्षा 21 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी होंगे।
JEE Mains 2026 के लिए Eligibility क्या है?
- उम्मीदवार ने 2024 या 2025 में 12वीं पास की हो
या - 2026 में 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहा हो
- इसमें कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
बस 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स होना ज़रूरी है।
JEE Mains 2026 फॉर्म कैसे भरें? प्रक्रिया क्या है?
- आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
- “Registration for JEE(Main) – 2026 Session-1 is LIVE” पर क्लिक करें
- New Registration चुनें
- अपनी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
- ऑनलाइन फीस जमा करें (UPI/Net Banking/Card)
- फॉर्म सबमिट कर Print Out निकाल लें
JEE Mains 2026 Registration Fee कितनी है?
फीस कैटेगरी और जेंडर के आधार पर अलग-अलग होती है। NTA जल्द ही सेशन-1 का अपडेटेड Fee Structure जारी करेगा, जो आधिकारिक वेबसाइट और सूचना बुलेटिन में मिलेगा। फीस भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से ही होगा।
Click to read the full article
No tags available for this post.