SEARCH

Find the latest news and articles

CUET PG Registration 2026: सीयूईटी पीजी के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 14 जनवरी 2026 तक भरे जाएंगे फॉर्म

By |
CUET PG Registration 2026: सीयूईटी पीजी के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 14 जनवरी 2026 तक भरे जाएंगे फॉर्म

CUET PG 2026 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) पीजी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सीयूईटी पीजी 2026 (CUET PG 2026) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in पर शुरू हुई है।

सीयूईटी एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से छात्र देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पीजी कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।  

CUET PG 2026 के लिए आवेदन कब तक करें?

सीयूईटी पीजी 2026 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 दिसंबर, 2025 से शुरू हो चुकी है।

उम्मीदवार 14 जनवरी, 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।  

सीयूईटी पीजी 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

जो उम्मीदवार सीयूईटी पीजी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • उम्मीदवारों को आवेदन के लिए सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए cuet-pg के लिंक पर क्लिक करना होगा।  
  • अब आपके सामने एक नया विंडो पेज खुल जाएगा जहाँ आप Registration for CUET(PG)-2026 के लिंक पर क्लिक करके फ़ॉर्म भर सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी, आवश्यक दस्तावेज, और फोटो/हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
  • सभी जानकारी पूरी होने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने पर उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म की प्रिंट आउट कॉपी अवश्य निकाल लें।   

CUET PG 2026 Registration Link – यहाँ से प्राप्त करें

सीयूईटी पीजी 2026 से जुड़ी ज़रूरी तारीखें 

शिक्षा और नौकरी से जुड़ी latest news updates को पढ़ने के लिए hindi flypped से जुड़े रहें।  

सीयूईटी पीजी 2026 रजिस्ट्रेशन फीस कितनी होगी?

आपको बता दें कि आवेदन शुल्क उम्मीदवारों की केटेगरी के आधार पर अलग-अलग रखा गया है। जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस ₹1,400 है।

वहीं रिजर्व्ड कैटेगरी (जैसे OBC, SC/ST आदि) को रियायती दरों पर शुल्क देना होगा। अतिरिक्त विषयों के लिए भी अलग से शुल्क निर्धारित है।

CUET PG 2026 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

जो उम्मीदवार स्नातक पास हैं या स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं, जिनका रिजल्ट परीक्षा से पहले घोषित हो सकता है, वो उम्मीदवार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी 2026 (CUET PG 2026) के लिए आवेदन कर सकते हैं।  

क्या है सीयूईटी परीक्षा का उद्देश्य और महत्त्व?

ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित CBT मोड में होगी। सीयूईटी परीक्षा का उद्देश्य पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए एक समान स्तर की परीक्षा प्रदान करना है।

इससे देशभर के विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी तथा संतुलित होती है। यह परीक्षा केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए अनिवार्य मानी जाती है।

सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड, परीक्षा सेंटर्स और अन्य जानकारियाँ

सीयूईटी पीजी 2026 एग्ज़ाम एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक, परीक्षा केंद्र की जानकारी, सिलेबस और शेड्यूल से जुड़ी जानकारी बाद में आधिकारिक पोर्टल पर जारी की जाएगी।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से साइट पर विज़िट करते रहें ताकि इस एग्ज़ाम से जुड़ी कोई भी ताज़ा अपडेट से आप वंचित न रहें।

FAQs

1. CUET PG 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू हुई है?

उत्तर- CUET PG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है।

2. CUET PG 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर- इच्छुक उम्मीदवार 14 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

3. CUET PG का आयोजन कौन करता है और आवेदन कहां करना है?

उत्तर- CUET PG 2026 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करती है और आवेदन exams.nta.nic.in/cuet-pg वेबसाइट पर किया जा सकता है।

Click to read the full article

No tags available for this post.