दक्षिण अफ्रीका की सुंदरी ने जीता मिस यूनिवर्स का ख़िताब|(Beauty of South Africa won the title of Miss Universe)

अमेरिका के जॉर्जिया अटलांटा मे हुआ मिस यूनिवर्स का ख़िताब दक्षिण अफ्रीका की ज़ोजि बिनीटूजी ने जीत लिया। 90 देशो की लड़कियों ने इस मे भाग लिया था।उनको हराते हुए ज़ोजि बिनीटूजी ने यह मिस यूनिवर्स 2019 का ख़िताब जीता।भारत की तरफ से वर्तिका सिंह ने हिस्सा लिया लेकिन वह टॉप 10 मे भी नहीं पहुंच पायी।यह मिस यूनिवर्स का 68वा साल था|
➥ पति ,पत्नी और वो देखने के बाद सेलेब्स का रिएक्शन (Reaction of celebs after watching Pati, Patni aur Wo) ➥ 2019 के पांच बड़े सितारे जिनके नाम रहा यह साल (Five big stars of 2019 named this year) ➥ Ganesh Chaturthi 2019: शिल्पा शेट्टी से लेकर सोनू सूद तक, जाने किन सितारों के घर पधारे बप्पा ➥ पी. वी॰ सिंधु ने गोल्ड मेडल जीत फिर किया देश का नाम रोशन (BWF World Championship) ➥ सलमान खान की इस फिल्म में नजर आने वाली सोनू की टीटू की स्वीटी
❍ कुछ विश्लेषण मिस यूनिवर्स के बारे मे
ज़ोजि बिनीटूजी के साथ 9 देशो की लड़किया और पहुंची थी।दक्षिण अफ्रीका की ज़ोजि बिनीटूजी प्रत्योगी के अलवा- इंडोनेशिया की फरडेरिका अलेक्सिसकल्ल
- अमेरिका की चेल्सीक्रिस्ट
- कोलंबिया की गैबरीला टाफ़ूरनाडेर
- थाईलैंड की पवींसूंडा ड्रौइन
- पुएर्टोरीको की मैडिसन एंडरसन
- फ्रांस की माइवाक्युके
- आइसलैंड की बिरटाअबिबा पोढालल सडोत्तीर
- मेक्सिको की सोफ़िया ऑरेगोन
- पेरू की केलिनरिवेरा
❍ भारत की प्रत्योगी
भारत की तरफ से वर्तिका सिंह ने हिस्सा लिया था। वहटॉप 10 मे नहीं पहुंच सके लेकिन इवेंट की शुरू मे प्रत्योगी ने अपने देश का प्रतिनिध्त्व करते हुए अपने देश की वेषभूषा मे वाक किया और उन्होने लाल रंग की वेशभूषा पहनी थी जिसकी बहुत तारीफ़ हुई थी।ँसने कहा की भारत के छोटे शहरों की लड़किया सपने देखने और पूरे करने का हक़ नहीं मिलता हैं।लेकिन उन्होंने यह सपना देखा और उस पर विश्वास किया और पूरा भी किया इसके बाद 2018 की मिस यूनिवर्स कटरीनाग्रे विजेता और उपविजेता की घोषणा की।लारा दत्ता❍ भारत की मिस यूनिवर्स
भारत की मिस यूनिवर्स अभी तक सिर्फ दो बार ही जीता।पहला मिस यूनिवर्स का ख़िताब 1994 मे सुष्मिता सेन ने जीता और बाद में बॉलीवुड में कदम रखा लेकिन कुछ ख़ास चल नही पायी| लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स 2000 मे जीता था और उनके बाद अब तक कोई भारतीय प्रत्योगी यह ख़िताब नहीं जीत पायी हैं।❖ और पढ़ें:
➥ पति ,पत्नी और वो देखने के बाद सेलेब्स का रिएक्शन (Reaction of celebs after watching Pati, Patni aur Wo) ➥ 2019 के पांच बड़े सितारे जिनके नाम रहा यह साल (Five big stars of 2019 named this year) ➥ Ganesh Chaturthi 2019: शिल्पा शेट्टी से लेकर सोनू सूद तक, जाने किन सितारों के घर पधारे बप्पा ➥ पी. वी॰ सिंधु ने गोल्ड मेडल जीत फिर किया देश का नाम रोशन (BWF World Championship) ➥ सलमान खान की इस फिल्म में नजर आने वाली सोनू की टीटू की स्वीटी
Click to read the full article