Panchayat Season 5: फिर लौटेगी फुलेरा की कहानी, जानिए कब रिलीज़ होगा नया सीजन?
Panchayat Season 5 Release Date: भारत की सबसे फेमस और पसंद की जाने वाली वेब सीरीज़ पंचायत का पांचवां सीज़न (Panchayat Season 5) आधिकारिक तौर पर कन्फर्म हो चुका है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो ने यह घोषणा की है कि फुलेरा गाँव की कहानी फिर से दर्शकों के सामने वापसी करेगी।
पंचायत सीज़न 5 को मिली हरी झंडी
पंचायत सीज़न 4 को दर्शकों से ज़बरदस्त प्यार मिला था और वह सबसे चर्चित आटीटी शो बन गया था। इसी सफलता को देखते हुए सीरीज़ के निर्माताओं और ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम ने Panchayat Season 5 को हरी झंडी दे दी है।
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी तक पंचायत सीज़न 5 की ऑफिशियल रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं हुआ है यानी कि ये सीरीज़ कब रिलीज़ होगी, अभी इस बात को अमेज़न की तरफ से पब्लिक नहीं किया गया है।
क्या इस साल रिलीज़ होगा पंचायत सीज़न 5?
मीडिया रिपोर्ट्स और ताजा जानकारी के मुताबिक पंचायत का नया सीज़न इसी साल यानी 2026 में ही रिलीज़ हो सकता है। इस सीरीज़ के मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म दोनों ने स्पष्ट किया है कि पंचायत सीजन 5 साल 2026 में रिलीज़ हो सकता है।
कई अन्य रिपोर्ट और सूत्रों के अनुसार ये खबर भी सामने आ रही है कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो सीज़न 5 मई-जून तक या फिर साल के अंत तक रिलीज़ हो सकता है। लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई भी तारीख या महीना तय नहीं हुआ है।
क्या नए सीज़न पर काम शुरू हो चुका है?
पंचायत सीरीज़ के प्रमुख कलाकारों में से एक संविका (रिंकी) ने मीडिया रिपोर्ट्स को बताया है कि सीजन 5 पर काम पहले से शुरू हो चुका है और स्क्रीप्ट राइटिंग का काम भी जारी है। इस सीरीज़ की शूटिंग साल के अंत पूरी हो सकती है।
पंचायत सीज़न 5 में कौन दिखेगा?
पंचायत के पिछले सीज़न में मुख्य कलाकारों में जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी), नीना गुप्ता (मंजु देवी), रघुबीर यादव (प्रधान जी), संविका (रिंकी) फैसल मलिक (प्रहलाद चा), चंदन रॉय (विकास), दुर्गेश कुमार (भूषण) आदि को देखा गया था।
ऐसा माना जा रहा है कि ये सभी कलाकार पंचायत के पांचवें सीज़न में फिर से वापसी कर सकते हैं। हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल कास्ट लिस्ट सामने नहीं आई है।
फिल्म, मनोरंजन और वेब सीरीज़ से जुड़ी latest news को पढ़ने के लिए hindi flypped से जुड़े रहें।
पंचायत सीज़न 4 का क्या था कहानी प्लॉट?
पंचायत सीज़न 4 की कहानी फुलेरा गांव की बढ़ती राजनीति और बदलते रिश्तों पर केंद्रित थी। इस सीज़न में दिखाया गया था कि फुलेरा गांव में पंचायत चुनाव का माहौल बनता है, जहां गांव दो गुटों में बंटा नजर आता है। मंजू देवी पहले से ज्यादा आत्मविश्वासी दिखती हैं और प्रधान जी के साथ मिलकर फैसलों में सक्रिय भूमिका निभाती हैं।
अभिषेक त्रिपाठी अपने सरकारी काम, गांव की राजनीति और रिंकी के साथ अपने रिश्ते को लेकर उलझन में रहता है। विकास, प्रह्लाद और दूसरे किरदार भी अपनी-अपनी निजी चुनौतियों से जूझते दिखाई दिए थे। सीज़न 4 में कॉमेडी के साथ भावनात्मक मोड़, टकराव और चुनावी रणनीतियां कहानी को रोचक बनाती हैं और अंत एक सस्पेंस के साथ होता है।
पंचायत सीज़न 5 क्यों खास है?
पंचायत एक ग्रामीण भारत की सरल लेकिन दिल छू लेने वाली कहानी वाला शो है, जिसमें फुलेरा गाँव के मुद्दे, राजनीति तनाव, सामाजिक रिश्ते और हँसी-मज़ाक का शानदार मिश्रण मिलता है। इसका हर सीज़न दर्शकों के दिलों को छूता है, इसलिए फैंस को हर नये सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार रहता है।
सीज़न 4 में भी चुनाव, राजनीति, दोस्ती और रोमांच से भरपूर ऐसे कई मोड़ आए थे जिसने फैंस को सीज़न 5 के लिए और उत्साहित कर दिया है। पंचायत सीज़न 5 जब भी रिलीज़ होगा, तो फैंस को एक बार फिर से बड़ा रोलबैक देखने को मिलेगा।
फिल्मों, वेब सीरीज़ और सितारों से जुड़ी नई बातें janne kai liye, तो नीचे क्लिक करें।
- हंसी के बाद अब आराम, ज़ाकिर खान ने लिया कॉमेडी से लंबा ब्रेक
- नेहा कक्कड़ ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी अपनी चुप्पी, ब्रेक पोस्ट के पीछे की पूरी सच्चाई क्या है
- अक्षय कुमार के काफिले की कार से ऑटो की टक्कर, 2 लोग घायल
- सांप्रदायिक टिप्पणी पर घिरे ऑस्कर विजेता ए. आर. रहमान, बढ़ा विवाद
FAQs
1. पंचायत सीज़न 5 कब रिलीज़ होगा?
उत्तर- पंचायत सीज़न 5 के साल 2026 में रिलीज़ होने की उम्मीद है, हालांकि अभी आधिकारिक तारीख घोषित नहीं हुई है।
2. पंचायत सीज़न 5 किस प्लेटफॉर्म पर आएगा?
उत्तर- यह वेब सीरीज़ Amazon Prime Video पर स्ट्रीम की जाएगी।
3. क्या पंचायत सीज़न 5 कन्फर्म हो चुका है?
उत्तर- हां, पंचायत सीज़न 5 को मेकर्स और अमेज़न प्राइम वीडियो की तरफ से आधिकारिक रूप से कन्फर्म किया गया है।
4. पंचायत सीज़न 5 में कौन-कौन से कलाकार दिख सकते हैं?
उत्तर- नए सीज़न में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और अन्य मुख्य कलाकारों के लौटने की उम्मीद है।
Click to read the full article