जैसाकि की आपको पता है की 1983 की आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम की बायोग्राफी पर एक फिल्म बनाई गई है जिसमे आपको कपिल देव की किरदार के रूप में रणवीर सिंह नजर आने वाले है। इतना ही नहीं इस फिल्म में आपको रणवीर के साथ ही साथ बहुत से अभिनेता और सिंगर भी नजर आने वाले है। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के लिए सभी कलाकार लंदन रवाना हो गई है। इस फिल्म के अंदर आपको भारत के र्व क्रिकेटर कपिल देव की कप्तानी में 1983 क्रिकेट विश्व कप जीतने की ऐतिहासिक कहानी के बारे में विस्तार से बताया गया है। वैसे हम आपको बता दें की फिल्म के सभी कलाकार विश्व कप वापस लाने के लिए आधिकारिक टीम की तरह ही मुंबई हवाई अड्डे पर पहुँचे थे।
रणवीर सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए दी लंदन जाने की जानकारी
हाल ही में रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म में काम कर रही पूरी टीम की तस्वीर को पोस्ट किया है। जिसमे सभी कलाकार आपको काले ब्लेज़र और नीली टाई में कपड़े पहने हुए नजर आएंगे। इतना ही नहीं रणवीर सिंह ने फोटो शेयर करने के साथ ही साथ उन्होंने एक कैप्शन भी दिया है ‘कपिल की ‘शैतानियाँ”
Kapil’s Devils 🏏 @kabirkhankk @Saqibsaleem @adinathkothare @IamChiragpatil @HARRDYSANDHU @AmmyVirk @jatinsarna @issahilkhattar @TripathiiPankaj #RBadree @Actorjiiva @TahirRajBhasin #DinkerSharma @Dhairyakarwa #NishantDahhiya @83thefilm #83Squad pic.twitter.com/u4dD5450pG
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 28, 2019
लंदन जाने से पहले पूरी टीम ने सबसे पहले हिमचाल प्रदेश के धर्मशाला में प्रशिक्षण लिया था जहां वे 83 विश्व कप के दिग्गज खिलाड़ियों के तहत अपने क्रिकेट कौशल को सम्पूर्ण किया है। इतना ही नहीं रणवीर सिंह ने दिल्ली में कुछ दिन महान क्रिकटर कपिल देव के साथ भी बिताए है। इसके अलावा, उन्होंने कपिल देव से प्रशिक्षण भी लिया।
जाने रणवीर के साथ और कितने कलाकार देखेंगे आपको ’83’ फिल्म में
इस फिल्म में आपको रणवीर सिंह के साथ ही साथ अन्य कलाकार भी देखने को मिलेंगे जिसमे हरदी संधू, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, जतना सरना, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, पंकज त्रिपाठी , ताहिर राज भसीन, अम्मी विवेक और जिवा का नाम भी शामिल है। इस फिल्म को दुनियाभर के सिनेमा घरों में १० अप्रैल २०२० को दिखाया जाएगा। सभी क्रिकेट के दीवाने इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।