Find the latest news and articles

ऋतुराज के तूफानी शतक ने तोड़ा बाबर का ये रिकॉर्ड!

By |
ऋतुराज के तूफानी शतक ने तोड़ा बाबर का ये रिकॉर्ड!

Ruturaj Gaikwad Record Breaking Century: - अगर आपको क्रिकेट देखना पसंद करते हैं तो आप भारत के बेहतरीन बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के बारें में जानते होंगे। ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही चल रही विजय हजारे ट्राफी में इतिहास रच दिया हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर अपनी काबिलियत के बारें में दुनिया को दिखाया हैं।

महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने गोवा के खिलाफ़ रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ दिया हैं। ऋतुराज का यह शतक तब आया था जिस समय उनकी टीम मुश्किल में थी।

Ruturaj Gaikwad Record Breaking Century

ऋतुराज गायकवाड़ की इस शतक की अहमियत इसलिए अधिक हो जाती हैं, क्योंकि यह शतक उस समय आया था जिस समय महाराष्ट्र की अधिक टीम मात्र 52 स्कोर पर मैदान से बाहर जा चुकी थी।

ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के चलते ही इस मैच में महाराष्ट्र की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पाई थी। गायकवाड़ के इस शतक ने पकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आज़म का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं।

ऋतुराज ने खेली रिकॉर्डतोड़ 134 रनों की पारी

विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ खेली गई इस पारी में गायकवाड़ ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 134 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए हैं।

ऋतुराज ने विजय हजारे ट्राफी की पिछले चार पारियों में 3 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया हैं। इस शतक से पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछली तीन पारियों में 124 रन, 66 रन और 22 रन के स्कोर किए हैं।

इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने लिस्ट A करियर का 20वा शतक लगाया हैं। क्या आपको पता हैं कि लिस्ट A करियर में ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक से ज्यादा शतक लगाए हैं। इतना ही नहीं, इस मैच के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने लिस्ट A करियर में आने 5000 रन भी पूरे किए हैं। 

ऋतुराज ने तोड़ा बाबर आज़म का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों द्वारा ऋतुराज के इस शतक को Ruturaj Gaikwad Record Breaking Century का नाम दिया जा रहा हैं, क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ ने दुनिया में सबसे तेज 5000 रनों को बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं।

इस पहले लिस्ट A में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आज़म के नाम था। जिसको भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ द्वारा तोड़ दिया हैं। गायकवाड़ ने मात्र 95 मैच खेलकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया हैं।

मुश्किल वक्त में ऋतुराज बनें टीम के संकटमोचक

विजय हजारे ट्राफी के इस मैच में महाराष्ट्र की पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी थी। महाराष्ट्र की टीम की शुरुआत बेहद निरशाजनक हुई थी, क्योंकि सिर्फ 52 बनाकर टीम के 6 बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके थे। गोवा की घातक गेंदबाजी का जवाब महाराष्ट्र के किसी भी बल्लेबाज पर नहीं था।

ऐसे में टीम के कप्तान ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुँचा दिया था। गायकवाड़ ने अपनी इस पारी में एक छोर को संभाला हुआ था। उनके इस शतक के चलते ही महाराष्ट्र की टीम 50 ओवर में 7 विकटों के नुकसान पर 247 बनाने में कामियाब रही थी। 

ऋतुराज के साथ विक्की में निभाई अहम साझेदारी

ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ही Vicky Ostwal ने इस मैच जीताने वाली साझेदारी में अपनी अहम भूमिका निभाई हैं। Vicky Ostwal ने अपनी इस पारी में 82 गेंदों का सामना करते हुए 53 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसमें विक्की ने 2 चौके और 2 छक्के जड़े थे। इसके अलावा, छोटी पर बहुमूल्य पारी राजवर्धन हैंगरगेकर के बल्ले से भी निकाली थी। इन्होनें मात्र 19 गेंदों पर 32 रनों की तेज पारी खेली थी जिसमें इन्होनें 1 चौका और 3 लंबे छक्के लगाए थे।

महाराष्ट्र की घातक गेंदबाजी ने जिताया मैच

247 रनों का लक्ष्य देते हुए महाराष्ट्र के गेंदबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया। महाराष्ट्र के सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कि लेकिन प्रशांत सौलंकी ने अपने 10 ओवर में केवल 56 रन खर्च करके 4 विकेट अपने नाम किया थे। जिसके चलते गोवा की टीम 50 ओवर में 9 विकटों के नुकसान पर सिर्फ 244 रन ही बना पाई थी।

FAQs

Q. ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में क्या किया?

A. गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की और से खेलते हुए गोवा के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ 134 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली हैं

Q. ऋतुराज ने बाबर आजम का कौन-सा रिकॉर्ड तोड़ा है?

A. लिस्ट ए में सबसे तेज 5000 रनों को बनाने का रिकॉर्ड ऋतुराज ने अपने नाम कर लिया है।

Click to read the full article

No tags available for this post.