SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

सफदरजंग हॉस्पिटल में रोबोट ने की 100 सर्जरी ,किडनी ट्रांसप्लांट में भी करेगा मदद।

By Ashish Mittal | January 03, 2020
Featured Image

दिल्ली में एम्स के अलावा सफदजंग दूसरा हॉस्पिटल होगा जहा अब मुश्किल सर्जरी के लिए रोबोट का इस्तमाल होगा। विशेषयज्ञ कहते है की रोबोट से सर्जरी करवाने के बहुत फायदे मिलेंगे। 

आइये जानते रोबोट की सर्जरी के बारे में

दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में अब रोबोट से मुश्किल सर्जरी भी हुआ करेगी। एम्स के बाद सफदरजंग दिल्ली का दूसरा हॉस्पिटल होगा जहा मुश्किल सर्जरी रोबोट करेगा। रोबोट का इस्तमाल करने वाली टीम पुरे तरीके से तैयार हो गयी है। 
इस टीम ने तीन महीनो में 100 से ज़्यादा सर्जरी कर दी है। अब बड़ी और मुश्किल सर्जरी करने के लिए रोबोट तैयार हो चूका है। 

थोड़े समय में बढ़िया रिजल्ट 

सफदरजंग के डॉक्टर्स जो रोबोट से  सर्जरी  करवाते है उन्होने कहा की रोबोट की  मदद से हम एक  दिन में अब 2 सर्जरी कर पा रहे है। जबकि इससे पहले सिर्फ एक ही सर्जरी एक दिन में हो पाती थी। इससे सर्जरी के इंतजार करने वाले मरीज़ो को बहुत लाभ होगा। 
डॉक्टर्स ने कहा की बेहद ही एडवांस टेक्नोलॉजी से मरीज़ो का इलाज़ फ्री में और जल्दी मिल सकेगा। आज कल एडवांस कैंसर का इलाज़ फ्री में लोगो को मिल रहा है। रोबोट का इस्तमाल  किडनी कैंसर ,ब्लैडर कैंसर ,प्रोस्टेट कैंसर में किया जा रहा है। 

किडनी ट्रांसप्लांट में मिलेगी मदद 

अब किडनी ट्रांसप्लांट में रोबोट की मदद ली जा सकेगी। आगे दो महीने में किडनी ट्रांसप्लांट भी रोबोट की मदद से की जा सकेगी। इसके लिए रोबोट और टीम को ट्रेनिंग दी जा रही है। 

रोबोट के फायदे 

रोबोट से की गयी सर्जरी में कोई चीरा नहीं लगता,ब्लड लॉस नहीं होता। जहा सर्जरी होती है वहा कोई दर्द नहीं होता। रिकवरी जल्दी होती है और जल्दी काम पर लौट जाते है। बड़ी बीमारी का इलाज़ भी रोबोट के द्वारा संभव है।
रोबोट की खासियत होती है की इसमे: 
1. इसमे थ्री डी विजन होता है। 
2. लप्रोस्कोपिक की तुलना में 10 गुना ज़्यादा साफ़ पिक्चर दिखाता है। 
3. ब्राइटनेस काफी बेहतर होती है। 
4. समय कम लगता है जहा दिन में एक सर्जरी होती है अब वहा पर दो सर्जरी होती है।

❖ और पढ़ें:

ज्यादा नमक खाने की आदत आपको कर सकती है बीमार, हो जाए सावधान

आपके खाते में आएँगे 4000 रुपये -पढ़े पूरी खबर।

बच्चो को निमोनिया से कैसे बचाये- घरेलु नुस्खे

कालका-शिमला रुट पर अब चलेगी कांच की छत वाली ट्रैन।

सर्दियों मे कच्ची हल्दी के फायदे ( raw turmeric Benefits in winter)

Click to read the full article

Tags:
safdarjung hospital robotic surgery robotic surgery safdarjung hospital robotic surgery latest news surgical robotics news robotics in surgery in india robotics surgery in india hospitals with robotic surgery impact of robotic surgery robotic surgery in india robotic surgery in delhi surgical robotics hospitals robotic surgery new articles intuitive surgical robotic surgery automated surgery in safdarjung hospital latest initiative robotics in surgery robotics in surgery in hindi robotic surgery advantages

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *