3 साल बाद वापिसी करेगी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra will return after 3 years)

13 साल बाद शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बॉलीवुड मे वापिसी कर रही है। शिल्पा शेट्टी यू तो टीवी पर बहुत सारे रियलिटी शोज मे जज बन कर आ चुकी हैं। लेकिन अब वह 13 साल बाद बड़े पर्दे पर वापिसी कर रही हैं। उनकी आखिरी फिल्म 2007 लाइफ इन आ मेट्रो थी।
❍ किस फिल्म से कर रही हैं वापिसी
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद यह जानकारी दी की वह अब बॉलीवुड मे कमबैक कर रही हैं। यह पोस्ट भी उन्होने शेयर करके बताया की वो सब्बीर खान की फिल्म निकम्मा मे नज़र आएगी।
यह फिल्म 5 जून 2020 को रिलीज़ होगी। फिल्म मे मुख्य कलाकार भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु दसानी और शर्ले सोटिया नज़र आयेगी। इसी फिल्म से शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बॉलीवुड मे वापिस नज़र आएगी।
❍ इस फिल्म का अनुभव कैसा रहा
फिल्म निकम्मा के बारे मे शिल्पा ने बताया की इस फिल्म मे काम करने का अनुभव बहुत बढ़िया रहा और निर्देशक सब्बीर खान के साथ बहुत ही मज़ा आया। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट मे लिखा की अब बस मेरे आने का इन्तज़ार कीजिये 5 जून 2020 को मिलेगे सिनेमा हॉल मे शिल्पा शेट्टी की फिल्म ।
शिल्पा शेट्टी की आखिरी फिल्म 2007 मे लाइफ इन आ मेट्रो आयी थी। इस फिल्म मे शिल्पा के साथ धर्मेंदर ,नफीसा अली ,के के मेनन , कंगना रनौत ,शाईनी आहूजा , इरफ़ान खान ,कोणकोणा सेन शर्मा और शरमन जोशी थे इस फिल्म को अनुराग बासु ने निर्देशित किया था। यह फिल्म मुंबई शहर की ज़िन्दगी और शादी मे एक दूसरे को समय न दे पाना और शादी के बाद अफेयर की ज़िन्दगी दिखाई गयी थी।
❍ टीवी पर किया काम
लेकिन बॉलीवुड से दूर रहने के बावजूद उन्होने बिग ब्रदर इंग्लैंड के रियलिटी शो मे काम किया। इसमे उन पर नस्लभेद टिपण्णी हुई थीं जिस से दुनिया भर मे बदनामी हुई थी। इसी से शिल्पा शेट्टी इंटरनैशनल स्टार बन गयी थी।
इसके बाद कही टीवी रियलिटी शोज मे जज बन कर आयी थी और अपनी योगा सीडी भी उन्होने निकाली थी।
❖ और पढ़ें:
➥ तानाजी का ट्रेलर 2 आउट सैफ और अजय मे जबरदस्त टक्कर (Tanaji’s trailer 2 out, Saif and Ajay collide)
➥ अजय देवगन से पैसे लेकर करवा रहे थे फिल्म प्रमोशन कपिल शर्मा (Kapil Sharma was promoting the film by taking money from Ajay Devgan)
➥ जान्हवी कपूर का साउथ में डेब्यू। (janhvi kapoor’s debut in South)
➥ देश के इन जगहों पर क्रिसमस मनाये। (Celebrate christmas in these places of the country)
➥ राहुल गाँधी के बयान पर खट्टर का पलटवार।(Khattar hit back at Rahul Gandhi’s statement)
Click to read the full article