SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

अगर होना है लाइफ में सफल तो आपको बनना होगा स्वार्थी

By Gautam | July 29, 2019
Featured Image
Success Mantra for Life in Hindi - क्या आपको पता है की यदि किसी व्यक्ति को अपनी लाइफ में कामियाब होना चाहता है तो उसे स्वार्थी बनना होगा। बिना स्वार्थी बने वह अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता है। अच्छा आपको यह तो पता होगा की एक स्वार्थी (Success Mantra for Life) व्यक्ति कैसे कहते है? अब आप या कहेंगे की एक स्वार्थी व्यक्ति उसे कहते है जो अपने लाभ के लिए किसी अन्य व्यक्ति को धोखा देता है। लेकिन यह बात भी बिलकुल सच है की यदि आप स्वार्थी बन जाते है तो आप अपनी लाइफ में हर मुकाम को हासिल कर सकते है। अब आप यह मत सोचिए की आपको स्वार्थी बनने के लिए किसी व्यक्ति को धोखा देना पड़ेगा। आप बिना किसी व्यक्ति को धोखा दिए बैगर भी स्वार्थी (Success Mantra for Life) बनकर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते है।

Success Mantra for Life

हर सफल व्यक्ति के अंदर कुछ खास बात होती है तभी वह अपने लक्ष्य को पूरा कर पाने में सफल (Success Mantra for Life) होता है। यदि आप के भीतर भी कुछ खास बात है तो आप हर परिस्थिति से अपने आप को बचा सकते है। इतना ही नहीं आप सभी प्रकार के दुःख और परेशानी से भी निजात पा सकते है। क्या आपको पता है की एक व्यक्ति के अंदर किस प्रकार की विशेषता होनी चाहिए तथा विशेषता नहीं होनी चाहिए। अगर होनी चाहिए तो क्या उसकी कोई लिमिट है या नहीं। हर समय आपके पास के लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करते है। जो व्यक्ति आपसे अधिक बनने की कोशिश करता है आपको उस व्यक्ति से हमेशा सावधान रहना चाहिए। ऐसा आपके साथ बहुत बार होता हुआ होगा की आप सोचते होंगे की किसी व्यक्ति को बुरा न लग जाए ऐसे में आप इस बात से अनजान होते है की आप अपना कितना नुकसान कर लेते है। जिसमें आपको विभिन्न प्रकार का नुक्सान हो सकता है पहला नुकसान है आपके समय का दूसरा नुकसान है आपके पैसों का तथा तीसरा और सबसे अहम नुकसान है आपकी खुशियों का। इसलिए आपको यदि अपनी लाइफ में कामियाब होना है तो आपको बहुत बार स्वार्थी (Success Mantra for Life) भी बनना पड़ता है। क्योंकि बिना स्वार्थी बने आप कुछ भी नहीं आप सकते है। बल्कि आप जो है उसे भी आपको गवाना सकता है।
अपने लक्ष्य का भी रखें ख्याल
कई बार आपके साथ ऐसा होता होगा की यदि कोई व्यक्ति आपसे किसी कार्य के लिए बोलता होगा तो आप उस व्यक्ति को मना नहीं कर पाते होंगे। क्योंकि उस समय आप सोचते होंगे की यदि आपने उस व्यक्ति को मना कर दिया तो वह आपके बारें में क्या सोचेगा। इस परिस्थिति के चलते आप सामने वाले व्यक्ति को कभी मना नहीं कर पाते है। कई बार ऐसा करते - करते अपनी लाइफ (Success Mantra for Life) का लक्ष्य भी भूल जाते है। आज से आपको एक बात अच्छे से याद रखनी होगी वो यह है की यदि आपको लाइफ में कामियाबी पानी है तो आपको अपने निर्णय को बिना किसी हिचकिचाहट के लेना होगा। आपको यह नहीं सोचना होगा की यदि आप सामने वाले व्यक्ति को किसी कार्य के लिए मना करते है तो वह आपके बारें में कैसा सोचता है या नहीं। बस आपको अपने लक्ष्य के बारें में सोचना होगा की कही आपके लक्ष्य में किसी भी प्रकार की कोई रुकावट तो नहीं आ जाएगी। यदि आप सामने वाले व्यक्ति को किसी कार्य के लिए हाँ कर देते है।

Click to read the full article

Tags:
monday motivation success story in hindi success mantra success mantra for business in hindi success mantra for person life motivational tips in hindi

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *