SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

Things to Avoid At Workplace: ऑफिस में अपनाये ये आदतें, सफलता आपके कदम चूमेगी

By Team Flypped | September 03, 2019
Featured Image
Things to Avoid at Workplace: आजकल हर कोई अपने को ऑफिस में दूसरे से बेहतर साबित करना चाहता है जिसके लिए वो रोज़ कड़ी मेहनत करता है, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी नाकामयाबी ही हाथ लगती है। इन सब बातों की एक मुख्य वजह आपकी छोटी-छोटी गलतियां हो सकती हैं। अगर आप इन गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे तो आपकी सारी मुश्किलें दूर जाएगी। आज हम आपको इन्ही गलतियों के बारे में बताएंगे जिन्हे आपको सुधारना है।

These Things You Should Avoid At Workplace

बातों को करे नजरअंदाज

ऐसा जरुरी नहीं है ऑफिस में आपके काम को लेकर जो आपकी आलोचना करते है वो आपके शुभचिंतक ही हो। यह भी संभव है कि वह आपको परेशान करने या आपका ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हो। इस तरह आपके लिए ये आवश्यक हो जाता है कि आप लोगों की बात को नजरअंदाज करना शुरू करे। ऐसा करने से आपको ही फायदा होगा।

अपनी गलती को जाने और सुधारे

संभव है कि आपका बॉस आपके काम में कमियां निकालता रहता हो। इस समस्या का समाधान खोजते हुए आप उनकी बातों पर ध्यान दें और यह जानने की कोशिश करें कि आखिर ऐसा किस वजह से हो रहा हैं। आपको बस यह करना होगा कि आप अपनी गलतियों को जानकर, उन्हें सुधारते हुए भविष्य में न दोहराएं।

आलोचना से घबराएं नहीं

अगर आपके काम की आलोचना होती है तो ये बिल्कुल ना सोचे कि आपके लिए ऑफिस काम करने लायक नहीं है। अपने ऑफिस में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक है कि आप अपनी आलोचनाओं को सहन करना सीखें। इस तरह से आप अपनी गलतियों के बारे में जान सकेंगे और उस पर अच्छे तरीके से काम भी कर पाएंगे। आपकी सकारात्मक सोच ही आपकी मुसीबत से बाहर निकलने का रास्ता दिखाएंगे।

काम में सुधार करना जारी रखें

अगर ऑफिस में आपसे जाने-अनजाने कोई गलती हो गयी है तो उसे स्वीकार करना सीखना होगा,  साथ ही गलती को सुधारने का तरीका भी ढूंढे। गलती करना एक मानवीय स्वभाव है, इसलिए आपसे भी कोई गलती हुई हो तो डरने या घबराने के बजाय उसे सुधारने के बारे में विचार करे। ये कुछ ऐसी बातें (Things Not To Do In The Workplace) है जिनको अपना कर आप ऑफिस लाइफ को खुशहाल और सुखमय बना सकते है।

Click to read the full article

Tags:
office lifestyle tips Things to Avoid At Workplace things you should do at work things not to do in the workplace 8 things you should never do at work what do you mean meaning in hindi language what do you mean meaning in hindi translate what about you meaning in hindi answer what do you mean in hindi language what about you answer in hindi what about you meaning in hindi translate what about you hindi meaning what about meaning in hindi bussines ideas lifestyle tips

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *