SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

युवराज और रायडू के बाद अब टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने भी लिया क्रिकेट से संन्यास

By Gautam | July 31, 2019
Featured Image
Venugopal Rao Retirement - कुछ ही समय पहले टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज अंबाती रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉमेट से संन्यास ले लिया था। इस पहले सिक्सर किंग युवराज भी क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर चुके थे। इसके बाद अब टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। आंध्र प्रदेश टीम के पूर्व कप्तान वेणुगोपाल राव (Venugopal Rao Retirement) ने मंगलवार के दिन अपने संन्यास की पुष्टि की है। वेणुगोपाल राव भारत के लिए 16 एक दिवसीय मैच खेल चुकें है। श्रीलंका के खिलाफ वर्ष 2005 में वेणुगोपाल राव ने अपना डेब्यू किया था। इतना ही नहीं इस खिलाडी के नाम फर्स्ट क्लास मैचों में 7 हजार रन है। यदि हम वेणुगोपाल राव के लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने उसमें भी 4000 से अधिक रन अपने नाम कर रखें है। लेकिन वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी अधिक छाप नहीं छोड़ पाएं है। वेणुगोपाल राव (Venugopal Rao Retirement) का इंटरनेशनल क्रिकेट में मात्र 24.22 का औसत रहा है।

Venugopal Rao Retirement

वर्ष 2000 के अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में वेणुगोपाल राव (Venugopal Rao Retirement) का नाम भी शामिल था। इस टीम के कप्तान इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और शानदार फील्डर मोहम्मद कैफ कर रहे थे। इस टीम में टीम इंडिया के बल्लेबाज युवराज सिंह भी शामिल थे। लेकिन युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की तरह वेणुगोपाल राव का क्रिकेट करियर कुछ खास नहीं रहा है।
वर्ष 2009 की आईपीएल विजेता टीम डेकन चार्जर का भी हिस्सा थे वेणुगोपाल
वेणुगोपाल राव वर्ष 2009 के आईपीएल टीम डेकन चार्जर का हिस्सा थे। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 65 मैच खेलें है। वेणुगोपाल राव डेकन चार्जर के अलावा, अन्य आईपीएल टीमों की ओर से भी खेल चुकें है जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का नाम शामिल है। वर्ष 2009 के आईपीएल के टाइटल को डेकन चार्जर ने अपना नाम किया था। उस विजेता टीम का भी वेणुगोपाल राव भी हिस्सा बने थे। वेणुगोपाल राव ने अपने आईपीएल करियर में 3 अर्द्धशतक पारियां खेलीं है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 117 का रहा था। इतना ही नहीं वेणुगोपाल राव स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते है।
वेणुगोपाल राव का घरेलू क्रिकेट रहा है बहुत शानदार
बेशक वेणुगोपाल राव का इंटरनेशनल क्रिकेट इतना अधिक अच्छा नहीं रहा हो। लेकिन वेणुगोपाल राव का घरेलू क्रिकेट करियर काफी अच्छा रहा है। वेणुगोपाल राव (Venugopal Rao Retirement) आंध्र प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते थे। उस दौरान उनका बल्लेबाजी करते हुए 50 से अधिक का औसत रहा है। जबकि इनका लिस्ट ए के मैचों में 40 से अधिक का औसत रहा है। इतना ही नहीं वेणुगोपाल राव ने इंग्लैंड ए के खिलाफ खेलते हुए 223 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। वेणुगोपाल राव की 223 रनों की बहुमूल्य पारी के चलते ही टीम 500 से भी अधिक रनों का पहाड़ खड़ा कर पाने में सफल रही थी। वेणुगोपाल राव की इस शानदार पारी के चलते ही उनका टीम इंडिया के लिए चुन लिया गया था। जिस दौरान सौरव गांगुली टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे तो उस समय वेणुगोपाल राव ने बहुत अधिक कोशिश की थी की उनकी टीम इंडिया ने जगह बन जाए। इसके अलावा, भी उस समय टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी यदि चोटिल हो जाता तो उस चोटिल खिलाड़ी के स्थान पर वेणुगोपाल राव को टीम इंडिया में शामिल कर लिया जाता।
वेणुगोपाल राव का क्रिकेट करियर
फ़ॉर्मेट
M
Inn
NO
Runs
HS
Avg
SR
100s
50s
वनडे मैच
2005–06
16
11
2
218
61*
24.2
60.0
0
1
प्रथम श्रेणी
1998–17
121
192
19
7081
228*
40.9
48.8
17
30
लिस्ट ए
1998–14
137
122
16
4110
115*
38.8
76.8
11
25
टी 20
2007–14
83
71
12
1390
71*
23.6
121.7
0
7

Click to read the full article

Tags:
Indian Cricket Team sports news Yuvraj Singh Ambati Rayudu Venugopal Rao Retirement News Venugopal Rao Latest Cricket Update venugopal rao ipl career venugopal rao cricket career

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *