SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

ICC IND Vs PAK : मैच के बाद आखिर क्यों Mickey Arthur करना चाहते थे आत्महत्या

By admin | June 26, 2019
Featured Image
16 जून 2019 को सबसे कट्टर प्रतिद्वंद्वी इंडिया और पाकिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का एक मैच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया था। वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान आज तक टीम इंडिया से जीत नहीं पाई है। परन्तु मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसको जानकर आप हैरान रह सकते है। पाकिस्तान के कोच Mickey Arthur ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की जब टीम इंडिया के हाथों पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था तो उस समय वह इतने परेशान हो गए थे की उन्होंने आत्महत्या करने के लिए सोच लिया था। टीम इंडिया से मिली हार के बाद लिया था आत्महत्या करने का फैसला Mickey Arthur ने बताया की इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया से मिली हार के बाद वह बहुत टूट गए थे। जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या करने का विचार कर लिया था। इन दोनों टीमों के बीच इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का यह मैच इंग्लैंड के मैनचेस्टर के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारा था। परन्तु वह इस मैच को जीतपाने में सफल रहे। टीम इंडिया ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 336 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर पाकिस्तान के सामने खड़ा कर दिया। इंडिया और पाकिस्तान के मैच में पहले ही हर खिलाड़ी पर इतना प्रेशर होता है उसके बाद 337 का टारगेट अगर चेस करना हो तो। यह कार्य और भी अधिक कठिन हो जाता है। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम पाकिस्तान डकवर्थ लुइस मेथड के अनुसार, 40 ओवरों में मात्र 226 रन ही बना पाए थे। जबकि इसकेलिए उन्हें अपने आने 6 विकेट गवाने पड़े थे। मिडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई थी आत्महत्या की बात पाकिस्तान के कॉच Mickey Arthur ने अपनी इस आत्महत्या की बात को मिडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के सामने बताया था। इतना ही नहीं मिकी ऑर्थर ने कहा की माना यह एक प्रदर्शन है परन्तु टीम को यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि यह एक वर्ल्ड कप जिसमें आपका प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो आप इस वर्ल्ड कप से बाहर भी हो सकते है। पाकिस्तान टीम के इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुँचने के आसार बहुत ही कम है। टीम ने अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया है। परन्तु इस जीत के बाद भी टीम के चांस बेहद काम है। पाकिस्तान के कोच Mickey Arthur ने यह भी कहा है की इंडिया से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम का आत्मविश्वास बहुत कम हो गया था। तथा उन्होंने उम्मीद जताई है की बाकी बचे सभी मैचों में टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। Mickey Arthur ने टीम के आने वाले मैचों के बारें मे क्या कहा   इसके अलावा, Mickey Arthur ने अपने अगले आने वाले मैचों के बारें में यह कहा की पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड को हरा सकती है। यदि पाकिस्तान टीम अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाती है तो वह इस मैच को  जीतने के साथ ही साथ इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अपने आपको जीवित रख सकती है। पाकिस्तान टीम को अपने अगले मैच न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ खेलना है।

Click to read the full article

Tags:
India Virat Kohli MS Dhoni MSD Mohammed Shami india vs pakistan shikhar dhawan Mohammad Amir Mohammad Hafeez pakistan indvspak mickey arthur mickey arthur suicide pakistan coach

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *