क्या दुनिया से कट जाएगा पाकिस्तान, गूगल ट्विटर और फेसबुक ने दी पाकिस्तान को धमकी

82
google twitter and facebook warns pakistan

facebook twitter और google जैसी बड़ी कंपनियों ने पाकिस्तान मेँ अपनी सेवा बंद करने की धमकी दी है, ये धमकी पाकिस्तान के एक नए कानून के बाद आई है। इस कानून मेँ पाकिस्तान इन बड़ी कंपनियों पे सेंसरशिप लगाना चाहता है। latest news updates

ये तीनों बड़ी कंपनियां एक साथ आ गयी हैं और इन्होने सरकार से अपील की है कि इन नियम और कानूनों को दोबारा सुधारा जाए और अगर इनको नहीं सुधारा गया तो ये कंपनियां अपनी सेवाएं बंद कर देंगी ।

एशिया इंटेरन्ट कोएलिशन AIC ने इस महीने प्रधानमन्त्री इमरान खान को एक पत्र  लिखा था जिसमे उन्होंने इमरान खान से इस क़ानून को बदलने की मांग की थी,इन कंपनियों ने कहा इस से इनको काम करने में बहुत दिक्कत आ रही है और ऐसा ही रहा तो ये सेवाएं देने में असमर्थ हो जाएंगी ऐसा न्यूज़ इंटरनेशनल ने शुक्रवार  को बताया। Pakistan latest news

इस कानून के मुताबिक हर सोशल मीडिया कंपनी को इस्लामाबाद में अपना ऑफिस बनाना पड़ेगा साथ ही डाटा स्टोर करने के लिए सर्वर बनाने पड़ेंगे। अगर सरकार को किसी पोस्ट पर आपत्ति हुई तो इन कंपनियों को वो पोस्ट हटाने पड़ेंगे। अगर ये कंपनियां ऐसा करने में क़ाबिल नहीं होती हैं तो इनपर भारी फाइन लगाया जा सकता है। इस कानून के तहत पाकिस्तानी सरकार हर उस व्यक्ति के खिलाफ एक्शन ले सकती है जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल सरकार के खिलाफ बोलने के लिए करेगा साथ ही सरकार इन कंपनियों से उन सब एकाउंट्स का डाटा भी ले सकती है जो संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं। अगर कंपनी ये डाटा देने में देरी करती हैं तो उन्हें दंड के तौर पे  उन्हें करीब 30 लाख डॉलर देने पड सकते हैं।

ऐसा माना जा रहा है इन नियमों से इन बड़ी कंपनियों को अपने रूल्स एंड रेगुलेशन बदलने पड़ेंगे और इसलिए वो पाकिस्तान में काम नहीं करना चाहती।

AIC ने कहा ये नियम मनमाने और गलत हैं, ये यूजर की निजता को भंग करते हैं और बोलने की आज़ादी पर भी लगाम लगाते हैं। AIC ने आगे कहा वो समझती है की पाकिस्तान के अपने नियम हैं पर ये नए नियम अंतराष्ट्रीय स्तर पर माने जाने  वाले नियमों के खिलाफ हैं।

अगर पाकिस्तानी सरकार इन कंपनियों की बात नहीं मानती तो हो सकता है पाकिस्तान इंटरनेट से दुनिया से कट जाए अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान के लोगों के लिए बड़ी आफत आ सकती है अभी पाकिस्तान में करीब 7 करोड़ एक्टिव यूज़र्स हैं। facebook twitter and google against Pakistan

❖ और पढ़ें:

Priyanka, Deepika के बाद Hrithik करेंगे हॉलीवुड में नाम रोशन

अमेरिका तालिबान के बीच ऐतिहासिक शान्ति समझौता आज, क्या खत्म होगा युद्ध ?

दिल्ली हिंसा के बीच आयी ये तस्वीरें, आपका इंसानियत पर विश्वास बढ़ा देंगी

क्यों है CAA जरुरी?, कैसे विरोधी कर रहें हैं आम जनता को गुमराह!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here