SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

Yuvraj Singh Retirement News : सिक्सर किंग युवराज ने लिया नम आँखों से इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास

By Gautam | June 11, 2019
Featured Image
Yuvraj Singh Retirement News: के अनुसार, टीम इंडिया के धुंआधार बल्लेबाज युवराज सिंह ने का यानी 10 जून 2011 को इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। युवराज सिंह ने सन्यास लेने की आधिकारिक घोषणा मुंबई हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर दी है। इतना ही नहीं जब युवराज सिंह अपने सन्यास की घोषणा कर रहे थे तो उस समय उनके साथ उनकी पत्नी हैजल और माँ भी मौजूद थी। युवराज अपनी सन्यास की घोषणा करते समय काफी भावुक होते हुए भी नजर आए। (Current News) युवराज सिंह ने अपने इस फैसले को सही बताया है उन्होंने कहा है की यह सन्यास लेना का सबसे उचित समय है। साथ ही उन्होंने कहा की जब उन्हें कैंसर हुआ था तो उस समय सब उनके साथ थे। अब युवराज सिंह ने कैंसर रोगियों की मदद की अधिक से अधिक मदद करना अपनी प्राथमिकता बताया है।

में टीम इंडिया बनी थी विश्वविजेता युवराज सिंह बने थे नायक

1983 के बाद टीम इंडिया ने एक बार फिर वर्ष 2011 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया को विश्वविजेता बनाने में युवराज सिंह की बेहद अहम भूमिका रही थी। उस समय युवराज सिंह ने हर मैच में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया था। 2011 का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत समेत श्रीलंका और बांग्लादेश में कराया गया था। उस समय सबसे महत्वपूर्ण पारी युवराज सिंह के बल्ले से टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफइनल मैच के दौरान आई थी। क्योंकि इससे पहले कभी भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को नॉकऑउट मैच में नहीं हरा पाई थी। इस मैच में युवराज सिंह ने अपने दम पर मैच को इंडिया की तरफ कर दिया था। वैसे इस वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह को कैंसर जैसी भयानक बीमारी थी। परन्तु इस बीमारी का पता उन्होंने किसी भी को नहीं चलने दिया था।

सिक्सर किंग युवराज का इंटरनेशनल करियर

2011 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में युवराज सिंह को मैन ऑफ़ द सीरीज के अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उस वर्ल्ड कप के दौरान 9 मैचों ने युवराज सिंह के बल्ले से 362 रन निकले थे। इतना ही नहीं युवराज सिंह ने 15 विकेट को भी अपने नाम किया था। युवराज सिंह ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत वर्ष 2000 में केन्या की टीम के खिलाफ की थी। वैसे युवराज सिंह ने अपने करियर में 40 टेस्ट मैच खेलें है जिसमे उन्होंने 33.2 की औसत से 1900 रन बनाए है। 304 वनडे में 8701 और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 1177 रन बनाए है।
M I N/O R HS 100s 50s Avg
Test 40 62 6 1900 169 v PAK 3 11 33.92
ODI 304 278 40 8701 150 v ENG 14 52 36.55
World Cup 23 21 7 738 113 v WI 1 7 52.71
T20I 58 51 9 1177 77* v AUS 0 8 28.02
IPL 132 126 15 2750 83 v RR 0 13 24.77

Click to read the full article

Tags:
Virat Kohli Sports india team Indian Cricket Team India News cricket world cup 2019 icc cricket world cup News Sports sports news in hindi Trending Sports News Yuvraj Singh Yuvraj Singh Retirement News yuvi Yuvraj Singh Announce Retirement yuvraj singh sanyas युवराज सिंह International cricket 2011 World Cup Current News

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *