दीपिका की फिल्म छपाक का कल ट्रेलर लांच हो गया। जिसे काफी पसंद किया गया हैं। यह फिल्म असल ज़िन्दगी में हुए हादसे पर बनीं हैं। जिसमे दीपिका ने एक एसिड विक्टिम का किरदार निभाया हैं। फिल्म में महिलायों पर हो रहे अत्याचार और उनके खिलाफ बढ़ते अपराध को दिखाया गया। कैसे एक महिला इस हादसे के बाद उठ खड़ी होती हैं। आगे कैसे अपना जीवन जीती हैं।
❍ आमिर ने ट्वीट कर क्या कहा।
आमिर खान को बॉलीवुड का सबसे काबिल एक्टर कहा जाता हैं। उन्हे बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता हैं वह जो भी किरदार निभाते हैं पूरी तरीके उस ढल जाते हैं और उस पूरी तरीके से परफेक्शन से पूरा करते हैं। इस के बीच वो कोई और फिल्म नहीं करते हैं एक बार में एक ही फिल्म करते हैं।
आमिर खान ने अपने ट्विटर हैंडल @aamir_khan से छपाक का ट्रेलर देख कर दीपिका की एक्टिंग की तारीफ की। फिल्म का ट्रेलर बहुत अच्छा हैं। यह एक महत्वपूर्ण फिल्म हैं। मेरी और से दीपिका ,मेघना और विक्रांत की सारी टीम को डेर सारी शुभकामनाये।
Great trailer, and such an important movie! My congratulations and best wishes to Meghna, Deepika, Vikrant, Fox, and the entire team.
Love.
a.https://t.co/5r7ZeWkG7E@meghnagulzar @deepikapadukone @masseysahib @foxstarhindi— Aamir Khan (@aamir_khan) December 10, 2019
आमिर के इस ट्वीट पर लोग बहुत सारी प्रतिक्रिया और इसे कही बार रीट्वीट भी कर रहे हैं। बहुत सारे कमैंट्स भी दे रहे हैं।
❍ फिल्म की बारे मैं थोड़ी जानकारी।
दीपिका पादुकोणे की फिल्म छपाक एक एसिड विक्टिम सर्वाइवर की हैं । यह असल में लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित हैं। लक्ष्मी अग्रवाल पर कैसे यह सब हुआ और कैसे उन्होने यह सब कुछ झेला।
कैसे वह इन सबसे लड़ती हुई ज़िन्दगी में आगे बढ़ी यह सब दिखाया गया हैं।
फिल्म छपाक में दीपिका के लुक बहुत तारीफ हो रही हैं। उनका मेकअप हुबूहु वैसा ही ट्रेलर दिखाया गया हैं।
इस फिल्म को मेघना ने निर्देशित किया जो इसे पहले तलवार और राज़ी जैसी सत्य घटनाओ पर आधारित फिल्मे बना चुकी हैं।
इस फिल्म को लीना यादव ने प्रोडूस किया हैं। यह फिल्म एक औरत के संघर्ष की और अपनी ताकत से लड़ते हुए कैसे इन सब का सामना करती हैं यह दिखाया गया हैं। विक्रांत मैसी भी मुख्य भूमिका है।
❖ और पढ़ें:
➥ कपिल शर्मा के घर आयी एक परी (An angel came to Kapil Sharma’s house)
➥ कम बजट मैं कैसे मनाये नया साल (How to celebrate new year on a low budget)
➥ कर्ज़दार एयरटेल कंपनी बन सकती हैं विदेशी कंपनी (Overseas company can become a lending company)