अमन मोखाड़े ने बनाया सबसे तेज लिस्ट-A 1000 रन का रिकॉर्ड
Aman Mokhade Fastest List A 1000 Runs : भारतीय क्रिकेट में हमें प्रतिवर्ष प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखनें को मिलता है। ऐसे कुछ इस वर्ष चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में देखा गया है। हाल ही में, विदर्भ की ओर से खेलते हुए अमन मोखाड़े ने इतिहास रच दिया है।
अमन विदर्भ के एक प्रतिभाशाली ओपनिंग बल्लेबाज है। इन्होनें लिस्ट ए मैचों में सबसे तेज 1000 बनाने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। अमन द्वारा यह रिकॉर्ड विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफइनल मैच में तोड़ा गया है।
Aman Mokhade Fastest List A 1000 Runs
अमन मोखाड़े ने कौनसा रिकॉर्ड क्या अपने नाम?
अमन मोखाड़े लिस्ट ए मैचों में सबसे तेल 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अमन ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मात्र 16 मैच खेलें है। साथ ही साथ अमन ने दुनिया के महान बल्लेबाज़ ग्रीम पोलॉक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इससे पहले लिस्ट ए मैचों में सबसे तेज हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और अभिनव मुकुंद के नाम था। इन खिलाडियों ने 17 पारियों में 1000 रन बना लिए थे।
विजय हजारे ट्रॉफी के इस मैच में अमन ने अपनी टीम के लिए मैच विनिंग 138 रनों की पारी खेली है। अमन ने अपनी इस पारी में 122 गेंदों का सामना किया था। इस पारी में इन्होनें 12 चौके और 2 छक्के लगाए थे। अमन ने विदर्भ की ओर से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ इस नॉकआउट मैच में निर्णायक पारी खेली। जिसकी वजह से विदर्भ की टीम फाइनल में पहुँच सकी।
विजय हजारे ट्रॉफी का माहौल
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला विजय हजारे ट्रॉफी भारत का प्रमुख 50‑ओवर घरेलू टूर्नामेंट है जहाँ राज्यों की टीमें एक‑दूसरे से मैच खेलती हैं। BCCI द्वारा आयोजित इस ट्रॉफी में भारत के प्रतिभाशली युवाओं को मौका मिलता है। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन के बाद ही किसी खिलाड़ी का टीम इंडिया में चयन किया जाता है। अमन ने इस प्रतियोगिता में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। अभीतक अमन मोखाड़े इस टूर्नामेंट में 781 रन बना चुके हैं।
अमन ने पिछले वर्ष भी विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। वर्ष 2025‑26 के रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 7 पारियों में 577 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा, अमन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अपनी बल्लेबाजी की काबिलियत को दिखाया है।

अमन की तकनीक और स्थिरता
तकनीकी रूप से अमन मोखाड़े बहुत ही शानदार बल्लेबाज हैं। बल्लेबाजी करते समय गेंद की लाइन और लेंथ पर अधिक ध्यान रखते है, ताकि किसी भी प्रकार की गलती न हो सके। इतना ही नहीं, अमन मैच की परिस्थिति के अनुसार, अपने खेल को बदल लेते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में उन्होंने कर्नाटक की घातक गेंदबाजी के सामने बहुत संयम, धैर्य के साथ बल्लेबाजी की थी।
कर्नाटक के खिलाफ मैच खेलते हुए विदर्भ की टीम के बहुत जल्दी विकट गिरने लग गए थे। अपनी टीम को परेशानी से निकालने के लिए अमन ने ध्रुव शोरी के साथ 99 रन और बाद में रविकुमार समर्थ के साथ 147 रन की साझेदारी की थी। इन साझेदारियों के चलते विदर्भ की टीम मैच जीत पाने में सफल रही।
अमन मोखाड़े की आगे की राह
विजय हजारे ट्रॉफी में किए गए अमन के इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब यह देखना होगा कि भारतीय चयनकर्ता अमन की ओर कैसे देखते हैं? इस बात से कोई मना नहीं कर सकता है कि आईपीएल और घरेलू क्रिकेट ने इस बात को कई बार साबित किया है कि अगर कोई प्रतिभाशाली खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसकी भारतीय क्रिकेट टीम में चयन की संभावना बढ़ जाती है।
कौन हैं अमन मोखाड़े?
अमन मोखाड़े विदर्भ के निवासी है और आपको इस बात जानकर हैरानी होगी कि आज अमन का जन्मदिन है इतने खास दिन को उन्होंने अपनी इस शानदार पारी से और भी अधिक खास बना दिया है। अमन अपनी शानदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं।
अगर हम उनके परिवार की बात करें तो उसमें इंजीनियर, डॉक्टर, लैक्चरर हैं। अमन ने इन सब फिल्ड को नजरअंदाज करते हुए क्रिकेट को चुना है। अमन के पिता ने भी उनके क्रिकेटर करियर को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। वर्तमान समय में अमन एम.कॉम की पढ़ाई कर रहे हैं।
FAQs –
Q. लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन का रिकॉर्ड किसने पहले बनाया था?
A. इससे पहले लिस्ट ए सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड ग्रीम पोलॉक के नाम था
Q. अमन मोखड़े का बैटिंग स्टाइल क्या है?
A. अमन का बैटिंग स्टाइल संयमित और आक्रामकता का संतुलन है
Click to read the full article
No tags available for this post.