कम बजट मैं कैसे मनाये नया साल (How to celebrate new year in a low budget)

589
Celebrate New Year in Low Budget

अब हम 2019 के आखिरी महीने  मे हैं यानि दिसंबर शुरू हो चूका और सबने कोई न कोई प्रोग्राम जरूर बनाया होगा। नया साल मानाने का कोई कही घूमने जायेगा।  कोई दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पार्टी मनाआएगा

.लेकिन इस सब से बड़ी समस्या आती हैं बजट की कम पैसे मे  हम नया साल मनाये।

न्यू ईयर हर कोई सेलिब्रेट करना चाहता हैं पर उसके पास समस्या आती हैं की पैसे ऐसे खर्च करे की वह बच भी जाए और न्यू ईयर सेलिब्रेट भी हो जाए।

❍ आइये हम बताते कैसे कम बजट मे नये साल का जश्न मनाये

1. दोस्तों के साथ मिल करे पार्टी – अगर आप के पास बजट यानी की पैसे की तंगी और आप नया साल भी मनाना चाहते हैं तो आप अपने दोस्तों  या अपने रिश्तेदारो के साथ मिल कर एक बढ़िया सी पार्टी किसी के घर पर रख सकते हैं. जिसमे सारे  लोग उस पार्टी को आपसे मे शेयर करके।  कम बजट मे  भी बढ़िया  नयू ईयर पार्ट्री कर सकते हैं

2. अगर आप  दूसरे शहर मे अपना नया साल मनाना चाहते हैं तो आप किसी रिश्तेदार जो कही  किसी शहर मे रहता हो उसके पास जा सकते हैं और उसे सरप्राइज दे कर।  उसके साथ नया साल भी मना सकते हो।वैसे

भी इतने व्यस्त समय मे आज कल  किसी के पास समय ही नहीं है। इसलिए उसके पास जा कर अपना समय निकल कर नया साल भी मनाये और अपने दोस्त के साथ समय भी बिताए

3. विदेश मे जाना – अगर आप विदेश नया साल मनाना चाहते है और आप का बजट बहुत कुछ कम तो खुश हो जाइए क्योकि इस समय बहुत सी टूर एंड ट्रेवल कम्पनिया बहुत हैवी डिस्काउंट देती हैं और उन से ही पूरा पैकेज बुक करने पर कही तरह मकई सुविधा भी मिलती हैं

4. सस्ती और अच्छी जगह पर जाए – हमारे घर के आस पास या शहर के पास ऐसे कही सारी जगह है जो की

काफी सस्ती और अच्छी भी होती हैं। इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले आय फिर किसी टूर ट्रेवल कंपनी की वेबसाइट पर सर्च कर बुक करा कर अपनों के साथ नई ईयर मना सकते हैं।

5. घरवालों के साथ मनाये – आज की आपधापी ज़िन्दगी में हमारे पास समय ही नहीं हैं ऐसे नए साल के जश्न के लिए आप घरवालों के साथ ही नया साल मनाये क्योकि उनके साथ बिताया हुआ यह समय आप के उन के साथ रिश्ते को पूरे साल यादगार रखेगा। नए साल के शुभारभ भी बहुत बढ़िया होगा। जिसे आप के रिश्तो की मिठास भी पूरे साल बनी रहेगी।

नया साल आप जरूर बनाये लेकिन इस बात का ध्यान रखे की कही आप की शाम मे कोई भग न पड़ जाए इसलिए  हमेशा नया साल सावधानी से और अपनों के बीच मे ही मनाये।  क्योकि पिछले कुछ समय में ऐसी घटनाये हुई जिसे नाल साल का जश्न फीका पड़ गया हैं।

इसलिए नए साल का जश्न मानते हुए ध्यान रखे की साल आगाज़ अगर अच्छा होगा तो इसकी महक पूरे साल आप के जीवन पर बनी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here