ICC Cricket World Cup 2019 – मेजबान इंग्लैंड ने दी वेस्टइंडीज को 8 विकटों से मात, रूट रहे इस मैच के हीरो

525
ICC Cricket World Cup 2019

वेस्टइंडीज और मेजबान टीम इंग्लैंड के बीच इस ICC Cricket World Cup 2019 का 19 वा मैच कल यानी 14 जून को खेला गया था। जिसमे टीम इंग्लैंड ने आसानी से वेस्टइंडीज को हरा दिया था। ICC Cricket World Cup 2019 के इस मैच में टीम इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को शुरुआती झटके दिए जिससे वेस्टइंडीज उभर नहीं पाई। तथा टीम अपने 50 ओवर भी पुरे नहीं खेल सकी। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 212 रनों पर ही सिमट गई थी। इंग्लैंड ने इस ICC Cricket World Cup 2019 के मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड का यह निर्णय टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। क्योंकि इंग्लैंड के गेंदबजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को मात्र 212 रनों पर ही रोक दिया था। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से आर्चर और वुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किये थे।

मैच के शुरुआत मे वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लड़खड़ाती नजर आई

वेस्टइंडीज जब बल्लेबाजी करने उतरी तो शुरू से बल्लेबाज परेशानी में नजर आ रहे थे। जिसका पता इस बात से लगाया जा सकता है की वेस्टइंडीज अपने शुरुआती 10 ओवरों में मात्र 20 रन ही बना पाई थी। जिसमे उन्होंने अपने एक विकेट को खो दिया था। इस मैच में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के बल्ले से मात्र 36  रन ही निकल पाए थे। जबकि लुइस के बल्ले से तो सिर्फ 2 रन ही बने थे।

इंग्लैंड की पारी

BATTING R B 4S 6S
Jonny Bairstow c Carlos Brathwaite b Shannon Gabriel 45 46 7 0
Joe Root not out 100 94 11 0
Chris Woakes c sub b Shannon Gabriel 40 54 4 0
Ben Stokes not out 10 6 2 0
                    Extras: 18 (b – 0, w – 15, nb – 1, Penalty – 0)

वेस्टइंडीज की पारी –

BATTING R B 4S 6S
Chris Gayle c Jonny Bairstow b Liam Plunkett 36 41 5 1
Evin Lewis b Chris Woakes 2 8 0 0
Shai Hope (W) lbw b Mark Wood 11 30 1 0
Nicholas Pooran c Jos Buttler b Jofra Archer 63 78 3 1
Shimron Hetmyer c & b Joe Root 39 48 4 0
Jason Holder (C) c & b Joe Root 9 10 0 1
Andre Russell c Chris Woakes b Mark Wood 21 16 1 2
Carlos Brathwaite c Jos Buttler b Jofra Archer 14 22 0 1
Sheldon Cottrell lbw b Jofra Archer 0 1 0 0
Oshane Thomas not out 0 11 0 0
Shannon Gabriel b Mark Wood 0 3 0 0

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

मेजबाज टीम इंग्लैंड के कप्तान ने इस ICC Cricket World Cup 2019 के मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज यह मैच इंग्लैंड के साउथेम्प्टन के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा था। वैसे मेजबान टीम को इंग्लैंड को इस पिच के बारे में अच्छे से पता है इसे का फायदा उन्होंने पहले गेंदबाजी करके उठाया था। इतना नहीं टीम इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अच्छी फॉर्म में चल रही थी। ICC Cricket World Cup 2019 के इस मैच से पहले टीम इंग्लैंड ने 3 मैच खेले थे जिसमे से उन्होंने दो मैचों में जीत हासिल की थी। जबकि मेजबान को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड टीम ने इस बातों को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया था। जबकि वेस्टइंडीज टीम ने इस मैच में 3 बदलाव किए थे।

ICC Cricket World Cup 2019

इंग्लैंड ने पिछले मैच मे दी थी बांग्लादेश को शिकस्त

ICC Cricket World Cup 2019 के अंतर्गत, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने मैच से पहले टीम इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हरा दिया था। जबकि टीम वेस्टइंडीज का पिछला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। वेस्टइंडीज को अपने पिछला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना था। जोकि बारिश के चलते नहीं हो पाया था। यदि अबतक के वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच कुल 6 मैच खेलें गए है। जिसमे टीम इंग्लैंड ने 5 मैच में जीत हासिल की है। जबकि टीम वेस्टइंडीज केवल 1 मैच ही अपने नाम कर सकी थी।

मैच की जानकारी – ICC Cricket World Cup 2019

मैच – इंग्लैंड बनाम WI, मैच 19, ICC Cricket World Cup 2019

दिनांक – 14 जून 2019, शुक्रवार

टॉस – इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का विकल्प चुना

समय – 03:00 PM (भारतीय समय अनुसार)

स्थान – द रोज़ बाउल, साउथम्पटन

अंपायर – सुंदरम रवि, कुमार धर्मसेना

तीसरा अंपायर – रॉड टकर

मैच रेफरी – डेविड बून

इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड.

वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, इविन लुईस, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, कॉर्लोस ब्रैथवेट, शाई होप (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस, शेनॉन गैब्रियल, शेल्टन कॉटरेल.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here