SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

ICC Cricket World Cup 2019 – क्या सच में टीम इंडिया बिना सेमीफ़ाइनल खेलें पहुँच सकती है फ़ाइनल में

By Gautam | July 08, 2019
Featured Image
इस ICC Cricket World Cup 2019 के पहला सेमी फाइनल मैच टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। ICC Cricket World Cup 2019 के इस महामुकाबले के दोनों टीम पहले ही इंग्लैंड के मैनचेस्टर क्रिकेट ग्राउंड पहुँच गई है। तथा दोनों टीमों ने इस ICC Cricket World Cup 2019 के सेमी फाइनल मैच के लिए अपनी - अपनी तैयारी शुरू कर दी है। टीम इंडिया ने अपने अपने लीग मैच के अंतिन मैच में श्रीलंका को हराया दिया था। इस मैच में टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस ICC Cricket World Cup 2019 का अपना पाँचवा शतक जड़ दिया था। रोहित शर्मा इस ICC Cricket World Cup 2019 में कमाल की फॉर्म में चल रहे है। यदि इस ICC Cricket World Cup 2019 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो उस सूची में रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर शामिल है। रोहित शर्मा अपनी इस फॉर्म को इस ICC Cricket World Cup 2019 के सेमी फाइनल में भी जाए रखते है तो टीम इंडिया इस ICC Cricket World Cup 2019 के फाइनल में प्रवेश कर सकती है।

इस मैच मे टीम इंडिया का पलड़ा रहेगा अधिक भारी

जहाँ टीम इंडिया अपने दोनों में मैच जीतकर आ रही है वही न्यूजीलैंड अपने दोनों मैच हार कर सेमीफाइनल में पहुँची है। टीम न्यूजीलैंड को पाकिस्तान और फिर बाद में टीम इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इस ICC Cricket World Cup 2019 के नियम के अनुसार जो टीम अंक तालिका में  स्थान पर विराजमान होगी  अंक तालिका में चौथे पायदान वाली टीम से खेलना होगा। इसके अलावा, जो टीम दूसरे स्थान पर होगी उसे तीसरे शतं वाली टीम से खेलना होगा। ICC Cricket World Cup 2019 की अंकतालिका में टीम इंडिया पहले स्थान पर विराजमान है। जबकि टीम ऑस्ट्रेलिया दूसरे, टीम इंग्लैंड तीसरे और टीम न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर स्थित है। इसका मतलब टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच टीम न्यूजीलैंड से होगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल टीम ऑस्ट्रेलिया और मेजबान टीम इंग्लैंड के बीच होगा।

पहले सेमीफ़ाइनल मैच मे अधिक बारिश होने की संभावना  

मौसम विभाग के अनुसार, इस ICC Cricket World Cup 2019 के पहले सेमी फ़ाइनल मैच मे भारी बारिश हो सकती है। इतना ही नही मैच के अगले दिन तक बारिश से किसी भी तरह से कोई राहत मिलने के कोई आसार दिखने को कोई संभावना नही है। यदि रिजर्व डे भी बारिश की भेंट चढ़ गया तो टीम इंडिया बिना सेमी फ़ाइनल मैच खेले ही इस ICC Cricket World Cup 2019 के फ़ाइनल मे प्रवेश कर जाएगी।

वर्ल्ड इतिहास ऑस्ट्रेलिया के साथ

यदि दूसरे सेमीफाइनल मैच की बात करें तो उस मैच में टीम ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा अधिक भारी रहेगा। क्योंकि लीग मैच के दौरान टीम ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया था। परन्तु टीम ऑस्ट्रेलिया पर भी अधिक आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के इस मैच में अधिक दवाब रह सकता है। क्योंकि टीम ऑस्ट्रेलिया को अपने अंतिम मैच में इस ICC Cricket World Cup 2019 से पहले ही बाहर हो चुकी टीम साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था।
AUS vs ENG Head To Head All Time Records
Date Winner Margin Ground
6/25/2019 Australia 64 runs Lord's
2/14/2015 Australia 111 runs Melbourne
4/8/2007 Australia 7 wickets North Sound
3/2/2003 Australia 2 wickets Port Elizabeth
3/5/1992 England 8 wickets Sydney
11/8/1987 Australia 7 runs Kolkata
6/9/1979 England 6 wickets Lord's
6/18/1975 Australia 4 wickets Leeds
यदि इन दोनों टीमों के बीच अबतक खेले गए वर्ल्ड कप मैचों की बात करें तो टीम ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड से बाहर आगे नजर आ रही है। क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच कुल मताच खेलें है जिसमें टीम ऑस्ट्रेलिया ने 6 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि मेजबान इंग्लैंड केवल 2 मैचों को ही अपने नाम कर पाई है। इस ICC Cricket World Cup 2019 के दूसरे सेमीफाइनल  मैच में पता चलेगा की यह स्कोर लाइन 7-2 होता है या फिर 6-3 होता है।

Click to read the full article

Tags:
Australia Sports india team ICC Cricket World Cup 2019 ICC World Cup 2019 Schedule icc icc news 2019 world cup latest news sports england

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *