ICC Cricket World Cup 2019 – न्यूजीलैंड इस जीत के साथ बनी टेबल टॉपर, प्रोटियाज़ की सेमी फ़ाइनल राह हुई मुश्किल

इस ICC Cricket World Cup 2019 में एक और हार का सामना करना पड़ा है। कल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच इस ICC Cricket World Cup 2019 का एक मैच खेला गया। जिसमें टीम न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम मात्र 241 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का एक फिर से इस आईसीसी क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन रहा। टीम के एक-दो बल्लेबाजों को छोड़ दे तो बाकी कोई खिलाड़ी कुछ खास कर पाने में असफल रहा। न्यूजीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के कप्तान कैन विलियम्सन ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचा दिया।
उम्मीद लगाई जा रही थी की इन दोनों टीमों के बीच ICC Cricket World Cup 2019 का यह मैच काफी रोमांचक रहने वाला है। परन्तु ऐसा नहीं हुआ क्योंकि न्यूजीलैंड ने एक तरफा मुकाबले में टीम साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से मात दे दी। इस ICC Cricket World Cup 2019 में कीवी टीम के कप्तान से बल्ले से एक शानदार शतकीय पारी निकली। जिसकी बदौलत टीम ने इस ICC Cricket World Cup 2019 में एक और जीत हासिल कर ली।
साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 49 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 241 रन बना लिए। साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से सबसे अधिक रन रस्सी वैन डेर डूसन के बल्ले से निकले। इन्होनें 64 गेंदों पर बहुमूल्य 67 रनों की पारी खेली। इसके अलावा, टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हाशिम अमला ने काफी लम्बे समय अर्द्धशतकीय पारी खेली। जसिके चलते टीम 241 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 गेंद पहले ही 242 रन बना लिए। तथा इस आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के इस मैच को जीतकर अंक तालिका में टॉप पर पहुँच गयी है। अब न्यूजीलैंड का सेमी फाइनल में पहुँचाना लगभग तय लग रहा है।
इस मैच में कैन ने टीम इंडिया के हिटमैन शर्मा यानी रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस मैच में कैन ने इंग्लैंड में सबसे कम पारियों में 1000 रन पुरे कर लिए है। इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया का तूफानी बल्लेबाज यानी रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने 1000 रन तक पहुँचने के लिए 18 पारिया ली थी। जबकि ने इस मुकाम को एक पारी पहले ही हासिल कर लिया है।
ICC Cricket World Cup 2019 के इस एक तरफा मैच मे कीवी टीम ने दर्ज की आसान जीत

इन 2 खिलाड़ियों के चलते प्रोटियाज़ पहुँच पाई सम्मानजनक स्कोर तक

ICC Cricket World Cup 2019 के इस मैच कैन ने तोड़ा हिटमैन शर्मा का यह रिकॉर्ड

इंग्लैंड ने सबसे तेज 1000 रन खिलाडियों के नाम निम्न प्रकार है -
- 17 इनिंग्स- केन विलियमसन
- 18 इनिंग्स- रोहित शर्मा
- 19 इनिंग्स- शिखर धवन
- 21 इनिंग्स- विवियन रिचर्ड्स
- 22 इनिंग्स- राहुल द्रविड़/ एम ट्रेस्कोथिक
- 23 इनिंग्स- जॉनी बेयरस्टो
मैच की जानकारी - ICC Cricket World Cup 2019
- मैच - NZ बनाम RSA, मैच 25, ICC Cricket World Cup 2019
- दिनांक - बुधवार, 19 जून 2019
- टॉस - न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का विकल्प चुना
- समय - 03:00 PM भारतीय समय अनुसार
- स्थान - एजबेस्टन, बर्मिंघम
- अंपायर - निगेल लोंग, इयान गोल्ड
- तीसरा अंपायर - रॉड टकर
- मैच रेफरी - सर रिची रिचर्डसन
Click to read the full article