SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

ICC Cricket World Cup 2019 SA Vs AUS – इमरान ताहिर खेलेंगे आज अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का आखिरी मैच

By Gautam | July 06, 2019
Featured Image
ICC Cricket World Cup 2019 SA Vs AUS - साउथ अफ्रीका आज इस ICC Cricket World Cup 2019 में अपना आखिरी मैच टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलती हुई नजर आने वाली है। साउथ अफ्रीका टीम इस ICC Cricket World Cup 2019 से पहले ही बाहर हो चुकी है। यदि इस ICC Cricket World Cup 2019 से पहले की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम इस ICC Cricket World Cup 2019 का ख़िताब जीतने के लिए एक प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। परन्तु साउथ अफ्रीका की टीम इस ICC Cricket World Cup 2019 ने कुछ खास नहीं कर पाई है। इतना ही नहीं टीम साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इमरान ताहिर का यह आखिरी मैच है जो वह आपको आज ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।

जाने मैच से पहले क्या कहा इमरान ताहिर ने

इस ICC Cricket World Cup 2019 का यह लीग स्टेज का आखिरी मैच है इसके बाद सेमीफाइनल मैच शुरू हो जाएंगे। ICC Cricket World Cup 2019 में टीम साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाला यह 45वा मैच है। इमरान ताहिर अपने वनडे क्रिकेट का आज 107वा मैच खेलेंगे। साउथ अफ्रीका के इस करिश्माई स्पिनर ने अपने पुरे क्रिकेट करियर में शानदार गेंदबाजी की है। इतना ही नहीं इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका की टीम को अहम मैचों अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इमरान ताहिर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले इस ICC Cricket World Cup 2019 के मैच को लेकर यह कहा है की हम इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही उन्हें यह भी कहा की इस मैच के साथ ही मैं यानी की इमरान ताहिर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहा हूँ। यह पल मेरे लिए बहुत अधिक भावनात्मक रहने वाला है। लेकिन मैंने खुद को इस परिस्थिति के लिए अच्छे से तैयार कर लिया है। उनका यह भी कहना है की मैं बहुत भाग्यशाली हूँ। की मैं इतने वर्ष अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़ा रहा। मैं उन सबका दिल से शुक्रिया करना चाहता हूँ जिन्होनें मेरा इस जर्नी में हमेशा साथ दिया।

आखिर किस बात को लेकर चिंतित है इमरान ताहिर

इसके अलावा, इमरान ताहिर ने यह कहा है की मैं साउथ अफ्रीका की टीम को लेकर बहुत चिंतित हूँ। क्योंकि इस समय टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल है। इतना ही नहीं इमरान ताहिर को इन सभी खिलाडियों पर पूरा विश्वास है की यह सभी खिलाड़ी टीम साउथ अफ्रीका के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस सभी खिलाडियों को थोड़े से अनुभव की जरूरत है। जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम उस मुकाम पर होगी। जहाँ सब इस टीम को देखना पसंद करते है।

इमरान ताहिर का क्रिकेट करियर

फ़ॉर्मेट M Inn Runs W BB Econ Avg SR 4W 5W
टेस्ट मैच 2011–15 20 37 2294 57 5/32 3.50 40.2 68.8 1 2
वनडे मैच 2011– 106 103 4238 172 7/45 4.63 24.6 31.9 7 3
टी-20 इंटरनेशनल 2013– 38 38 948 63 5/23 6.73 15.0 13.4 2 2
प्रथम श्रेणी 1996–17 194 326 20881 784 8/42 3.27 26.6 48.8 39 53
लिस्ट ए 1998– 235 225 8638 363 7/45 4.62 23.8 30.9 14 7
साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। तथा इमरान ताहिर का विवाह साउथ अफ्रीका की एक महिला से हुआ था इसके बाद वह साउथ अफ्रीका में ही जाकर बस गए। इतना ही नहीं कुछ समय बाद वह साउथ अफ्रीका की टीम का हिस्सा भी बन गए। साउथ अफ्रीका  टीम की ओर से खेलते हुए इमरान ताहिर ने 172 विकेट लिए है। तथा कई मैचों में टीम के लिए बेस्ट परफॉरमेंस दी है।
इस ICC Cricket World Cup 2019 के मैच में टीम साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया कुछ इस प्रकार सकती अपनी प्लेइंग XI का चयन
टीम ऑस्ट्रेलिया डेविड वार्नर, एरोन फिंच (C), उस्‍मान ख्‍वाजा, स्‍टीव स्मिथ, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मार्कस स्‍टॉयनिस, एलेक्‍स कैरी (WK) , पैट कमिंस, मिचेल स्‍टार्क, जैसन बेहरेनड्रॉफ, नाथन लायन टीम साउथ अफ्रीका हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (WK), फाफ डु प्लेसिस (C), एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, जेपी डुमिनी, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर

Click to read the full article

Tags:
Sports bcci ICC Cricket World Cup 2019 icc australia cricket world cup 2019 schedule News Sports Trending Sports News 2019 world cup SA Vs AUS

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *