SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

भारत ने UNHRC में पाकिस्तान को लताड़ा – अपनी ही जनता पर बम बरसाने वाला देश

By Rajni Editor | September 24, 2025
Featured Image

India Slams Pakistan at UNHRC News: 22 सितम्बर 2025 को, पाकिस्तानी वायुसेना ने किर्बर पख्तुनख्वा प्रांत के तिराह (Tirah) क्षेत्र में चीन निर्मित J-17 जेट विमानों और LS-6 बमों का उपयोग करते हुए एक गांव पर हमला किया। इस हमले में कम से कम 30 आम नागरिकों की मौत हुई, जिसमें महिलाएँ और बच्चे भी शामिल थे। इस घटना के बाद, स्थानीय लोगों और सरकार ने इसे “निजी आबादी पर हमला” कहा है।

यह हमला UN मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की 60वीं सत्र के दौरान हुआ। उसी अवसर पर पाकिस्तान ने भारत पर कथित मानवाधिकार उल्लंघनों का आरोप भी लगाया। भारत ने अपनी “Right of Reply” (उत्तर देने का अधिकार) का प्रयोग करते हुए पाकिस्तान की ओर तीखी प्रतिक्रिया दी।

भारत की प्रतिक्रिया - UNHRC में तीखे आरोप

  • भारत के प्रतिनिधि क्षितिज त्यागी ने UNHRC की बैठक में निम्न बिंदुओं को सामने रखा:-
  • उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मंच का दुरुपयोग “बिना आधार और उत्तेजक दावों” के लिए कर रहा है।
  • उन्होंने पाकिस्तान को सलाह दी कि वह भारत पर आरोप लगाने की बजाय अपनी अर्थव्यवस्था, राजनीति, और मानवाधिकार रिकॉर्ड पर ध्यान दे।
  • उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को “वह समय निकालना चाहिए कि वह अपनी ही आबादी को बमबारी करना बंद करे” यानी, भारत ने यह आरोप लगाया कि पाकिस्तान अपनी ही जनता पर बंदूक चला रहा है।
  • भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अपराध निर्यात करने, आतंकवादियों को आश्रय देने और मानवाधिकारों का उल्लंघन करने में संलिप्त है।
  • भारत ने UNHRC को सार्वभौमिक, वस्तुनिष्ठ और गैर-चयनात्मक होने का आह्वान किया यानी कि किसी देश विशेष पर पक्षपात नहीं होनी चाहिए।
  • साथ ही, भारत ने पाकिस्तान से कहा कि वह कब्जे वाली भारतीय भूमि को खाली करे।

पाकिस्तान का रुख और सफाई

पाकिस्तान ने इस हमले की तथ्यों को खारिज करते हुए कहा कि ये आरोप “बिना आधार” हैं। प्रांतीय सरकार (Khyber Pakhtunkhwa) ने नागरिक मौतों की निंदा की और मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है। पाकिस्तान की सेना या सरकार ने अभी तक विस्तृत सार्वजनिक स्पष्टीकरण नहीं दिया, या हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है, और कुछ मामलों में इसे “तथ्यों से परे” बताया गया है।

भारत-पाकिस्तान संबंधों में बढ़ा तनाव

यह घटना भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के लिए एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक संघर्ष का नया मोड़ है। भारत ने सार्वजनिक रूप से यह आरोप लगाया है कि पाकिस्तान “अपनी ही जनता को बमबारी” कर रहा है, और इसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक “दायित्व” बनाने की कोशिश की है।

पाकिस्तान की पुष्टि या खंडन अब तक स्पष्ट नहीं हैं, और स्वतंत्र जांच आवश्यक है। इस पूरे प्रकरण से यह बात सामने आती है कि विश्व मंचों (जैसे UNHRC) में बयानबाजी और “दायित्व निष्पादन” के बीच की सीमा कितनी संवेदनशील हो सकती है।

Hindi.flypped के साथ अधिक जानकारी पाएं

Click to read the full article

No tags available for this post.

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *