Nirbhaya Rape Case: निर्भया केस में फांसी की तैयारी शुरू, दिल्ली लाये गए पवन जल्लाद

81
death warrants issued in nirbhaya case

निर्भया केस के दोषियों की फांसी की तारीक पास आते जा रही है इसके लिए मेरठ जेल के जल्लाद पवन भी दिल्ली आ चुके हैं। पवन जल्लाद अब  इन दोषियों की फांसी के लिए आज से  तैयारी शुरू कर देंगे। कोर्ट ने इस मामले में 4 क़ैदियों को 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी की सजा दी है। सोमवार को पवन जल्लाद पुतलों पर फांसी देने का अभ्यास करेंगे। रविवार को करीब 12 बजे से  दिल्ली जेल से दो अधिकारी मेरठ जेल पहुंचे और अधिकारीयों से औपचारिक मुलाक़ात के बाद पवन जल्लाद को दिल्ली ले आये। रविवार को शाम 4 बजे ही पवन जल्लाद दिल्ली पहुँच गए। latest news updates

 इस से पहले भी इस केस में पवन जल्लाद दिल्ली आ चुकें हैं। पहले इन दोषियों को 20 जनवरी को फांसी होनी थी पर अंतिम मौके पर फांसी टल गयी थी इसलिए पवन जल्लाद को वापस जाना पड़ा। वो एक दिन पहले सारी तैयारी कर चुके थे। breaking news

आपकी जानकारी के लिए बता दें दिल्ली और आसपास के राज्यों में केवल दो ही जल्लाद हैं एक मेरठ जेल के पवन और दूसरे लखनऊ जेल में इलियास जल्लाद हैं।

पर टल सकती हैं फांसी

भले ही फांसी की तैयारियां जोरों पर हो पर ये फांसी टल सकती है, इस केस के वकील एपी सिंह फांसी रोकने की पूरी कोशिश कर रहें हैं। शुक्रवार को इस केस में दोषी पवन गुप्ता ने सुधारात्मक याचिका दायर की थी जिसमे अभी तक कोई सुनवाही नहीं हुई है और जब तक इसमें सुनवाही नहीं हो जाता जेल प्रशासन फांसी नहीं दे सकता। बाकी 3 दोषियों ने अपने सारे कानूनी विकल्प ख़त्म कर लिए हैं पर उन्हें भी पवन के साथ ही फांसी होगी क्योंकि ये कानूनी प्रावधान है की एक केस के दोषियों को एक ही साथ फांसी हो सकती है, तो जबतक पवन अपने कानूनी विकल्प खत्म नहीं कर लेता बाकी 3 आरोपियों को भी फांसी नहीं हो सकती। इस प्रावधान को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिसकी सुनवाही 5 मार्च को है। इसके अलावा इन दोषियों पर लूटपाट का मामला भी है जिसमे कोर्ट ने इन्हे 2015 में 10 साल की सजा सुनाई है पर अभी वकीलों ने कोर्ट के  इस निर्णय को ऊपरी अदालत में चुनौती नहीं दी है, जबतक ऊपरी कोर्ट में ये केस नहीं जाता तबतक फांसी नहीं हो सकती।

❖ और पढ़ें:

अंतरिक्ष के 5 ऐसे फैक्ट्स जो आपको किताबों में नहीं मिलेंगे

क्या दुनिया से कट जाएगा पाकिस्तान, गूगल ट्विटर और फेसबुक ने दी पाकिस्तान को धमकी

Priyanka, Deepika के बाद Hrithik करेंगे हॉलीवुड में नाम रोशन

Unsolved Mysteries of the World: दुनिया के कुछ ऐसे अनसुलझे रहस्य जिन्हें सुन के आप भी दांतो तले उँगलियाँ दबा लेंगे।

फिर रुक सकती है निर्भया केस में फांसी, वकील ने उठाया ये क़दम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here