उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर मायावती की सरकार से मांग (Mayawati demands from Government about Unnao rape case)
उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर मायावती ने सरकार से सख्त से सख्त कदम उठाने और इस खूखार अपराध को करने वाले आरोपीयो अंदर खौफ पैदा करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाये ताकि ऐसा अपराध दुबारा न हो सके।
दोषियों को जल्दी से जल्दी फॉसी पर चढ़ाया जा सके। रेप पीड़िता की मौत की दिल्ली में बाद अखिलेश यादव ने योगी सरकार से सख्त करवाई करने की मांग की और प्रियंका गाँधी ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर आरोपियों को जल्द सजा दिलवाने के लिए योगी सरकार को करवाई करने की मांग की।
पीड़िता से ऐसी बर्बता करने वालो को मिले फासी
बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायवती ने कहा की राज्य और केंद्र सरकार मिलकर सख्त कदम उठाये और ऐसे घिनोने अपराध करने वाले मुजरिमो को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलवाने के लिए कदम उठाये और ऐसे अपराधियों के अंदर कानून का डर पैदा करे।
ताज़ा खबरें और सरकारी अपडेट्स
- उन्नाव रेप केस पर मायावती ने सरकार से की सख्त मांग
- डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों किया अमेरिका को शटडाउन?
- सरकार दे रही है ₹2.50 लाख इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए
- अनुच्छेद 370 और 35A हटने के बाद देश में क्या बदलाव आए?
क्या हैं उन्नाव का पूरा मामला
उन्नाव रेप पीड़िता कोर्ट मे गवाई देने जाने के लिए ट्रैन पकड़ने के लिए जा रही थी तभी रेप करने वाला कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था और अपने चार साथियो के साथ वह भी उस जगह पहुंच गया जहा पर पीड़िता ट्रैन पकड़ने के लिए जा रही थी।
तभी रेप करने वाला और उसके साथी वहा आ गए और उस लड़की को पकड़कर उस पर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया।पीड़िता जली हुई हालात मे तक़रीबन 1 किलो मीटर तक भागी तभी किसी राहगीर की मदद से पुलिस को बुलाया और उसे जली हुई हालत मे अस्पताल मे भर्ती करवाया।
पहले किसी प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती करवाया और फिर उसे लखनऊ ले जाया गया फिर वहा से बेहतर इलाज के लिए प्लेन से दिल्ली लाया गया जहा पर देर रात 11 बजकर 40 मिनट पर उसने आखिर सास ली बताया गया की उसकी मौत हार्ट अटैक आने से हुई। जब उसे दिल्ली लाया गया तब तक 95 प्रतिशत जल चुकीथी।
क्या थे उसके आखिर शब्द
पीड़िता मरने से पहले डॉक्टरों से बोल रही थी की मे मरना नहीं चाहती मुझे बचा लो ।मे अपराधियों को फासी लटके हुए देखना चाह ती हु। उसके भाई ने बताया था की वह बोली की भाई कुछ भी हो जाए और अगर मे मर भी जाऊ तो भी इन अपराधियों को फासी तक जरूर पहुंचना। अपने पिताजी से भी कहा की मरना नहीं चाहती जीना चाहती हु।
FAQs: उन्नाव रेप पीड़िता मामला – न्याय, सजा और सरकार की भूमिका
प्रश्न. 1. उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अभी तक क्या कदम उठाए गए हैं?
उत्तर. राज्य सरकार ने मामले की जांच तेज़ करने के आदेश दिए हैं और संबंधित आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। कोर्ट से फास्ट-ट्रैक ट्रायल की भी मांग की गई है ताकि सजा जल्द सुनाई जा सके।
प्रश्न. 2. गुनाहगारों को फांसी की सजा देने की प्रक्रिया क्या होती है?
उत्तर. फांसी जैसी सजा केवल तभी दी जाती है जब अपराध को ‘रेअरेस्ट ऑफ द रेअर’ (अत्यंत घृणित अपराध) माना जाए। अदालत में ट्रायल, साक्ष्य, और अपील की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अंतिम फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाया जा सकता है।
प्रश्न. 3. क्या सरकार पीड़िता के परिवार की आर्थिक या कानूनी मदद कर रही है?
उत्तर. हाँ, राज्य सरकार ने पीड़िता के परिवार को आर्थिक मुआवज़ा और सरकारी सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही, परिवार को सरकारी वकील और सुरक्षा भी उपलब्ध कराई गई है।
प्रश्न. 4. ऐसे मामलों में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए क्या कदम ज़रूरी हैं?
उत्तर. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे अपराधों को रोकने के लिए फास्ट-ट्रैक कोर्ट, पुलिस की जवाबदेही, महिला सुरक्षा तंत्र, और कड़े निगरानी तंत्र की आवश्यकता है, ताकि अपराधियों को तुरंत दंड मिले और डर का माहौल बने।
प्रश्न. 5. क्या उन्नाव जैसे मामलों में दोषियों को तुरंत फांसी दी जा सकती है?
उत्तर. नहीं, भारतीय कानून के तहत न्यायिक प्रक्रिया पूरी किए बिना किसी को तुरंत फांसी नहीं दी जा सकती।
पहले ट्रायल कोर्ट, फिर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक सभी स्तरों पर सुनवाई आवश्यक होती है।
प्रश्न. 6. समाज की क्या भूमिका है ऐसे मामलों को रोकने में?
उत्तर. समाज को महिला सुरक्षा, जागरूकता और पीड़ित के प्रति संवेदनशीलता बढ़ानी चाहिए।
ऐसे अपराधों की तुरंत रिपोर्ट करना, गवाह बनना और दोषियों के खिलाफ साक्ष्य देना — न्याय की दिशा में अहम कदम हैं।
और पढ़ें:
- हैदराबाद एनकाउंटर (Hyderabad encounter)
- कैसे दूर करे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा
- 1975 में लगे आपातकाल से जुडी कुछ अनसुनी बातें – जिनके बारें में श्याद ही आप जानते होंगे
- Twinkle Rape Case – अलीगढ़ में मासूम बच्ची की निर्मम हत्या, इस तरह जाहिर की बॉलीवुड अभिनेताओं ने अपनी नाराजगी
- धारा 370 हटाने के बाद NSA अजीत डोभाल पहुंचे शोपियां, स्थानीय लोगों के साथ खाया खाना
- 22 जुलाई तक जवाब न मिलने पर TikTok पर लग सकती है पाबंदी
- बिहार सरकार की नई योजना ट्रांसजेंडर्स की मदद के लिए
- सरकार बजट में टैक्स स्लैब में कर सकती है ये बड़े बदलाव
Click to read the full article