Safe and Stress Free Trip Plan के दौरान 90% लोग ये गलती करते हैं!
Safe and Stress Free Trip Plan in India :- आज के समय में यात्रा करना हर किसी व्यक्ति को बहुत पसंद होता है। आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए Travel करना किसी भी व्यक्ति के लिए काफी अधिक लाभकारी होता है। परन्तु इसकेलिए सबसे जरूरी कार्य होता है कि यात्रा की एक अच्छी योजना बनाई जाए। किसी भी Stress Free Trip के लिए एक बेहतर योजना होना बहुत जरूरी होता है।
Safe and Stress Free Trip Plan in India
गंतव्य का सही चुनाव और जानकारी
अपनी ट्रिप को बेहतर और यादगार बनाने के लिए उस जगह का सही होना जरूरी है जहाँ आप घूमनें जा रहें हैं। सबसे पहले आपको मौसम की जानकारी होनी अनिवार्य हैं कि जिस जगह को आपने अपनी ट्रिप के लिए चुना हैं यदि वहाँ का मौसम खराब हुआ तो आपकी ट्रिप का मजा बिगड़ सकता है।
अपने ट्रिप को अच्छे से Enjoy करने के लिए , आपको उस स्थान की संस्कृति और रीति-रिवाज़ के बारें में पता होना चाहिए। साथ ही आपको वहाँ की स्थानीय भाषा का थोड़ा ज्ञान होना आवश्यक हैं।
आमतौर पर आप Safe and Stress Free Trip Plan के लिए किसी स्थान को चुन तो लेते हैं, परन्तु आप सबसे अहम बात को भूल जाते हैं कि वह स्थान आपके लिए कितना सुरक्षित व असुरक्षित हैं। साथ ही, परिवहन और यातायात की जानकारी भी आपके ट्रिप को बेहतर बनाने में मददगार होती हैं।
समय और मौसम का ध्यान रखें
यदि आप तनाव-मुक्त यात्रा के बारें में सोच रहे हैं तो आपको Best Travel Time के बारें में सही जानकारी पता होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि बेहतर मौसम में घूमना जितना अच्छा होता हैं उतना ही यह आपके लिए परेशानी बन सकता है। पीक सीजन में काफी अधिक संख्या में लोग अपने स्ट्रेस को कम करने के लिए Hill Station घूमनें जाते हैं। जिसकी वजह से गंतव्य पर काफी अधिक भीड़ हो जाती हैं।
अगर आप पीक सीजन की जगह ऑफ-सीजन में ट्रिप प्लान करते हैं तो यह आपके लिए बहुत सुविधाजनक व सस्ता होगा। साथ ही साथ आप मौसम के अनुसार, कपड़े और सामान पैक करें।
बजट और वित्तीय योजना का रखें खास ध्यान
ऐसा कई बार देखा गया है कि यात्रा के दौरान कम पैसे भी तनाव का एक बहुत बड़ा कारण बनता हैं। इसलिए आपको अपनी यात्रा का खर्चा अच्छे से पता होना अनिवार्य हैं। यदि आप किसी स्थान पर घूमनें के लिए जा रहें हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि ट्रेन/फ्लाइट/बस करने पर आपको कितने पैसों की जरूरत होगी।
इसके अलावा, किसी होटल में रुकने, खाने-पीने, स्थानीय ट्रांसपोर्ट के साथ आपके पास इमरजेंसी फंड होना जरुरी हैं। इसलिए जब भी Safe and Stress Free Trip Plan in India के बारें में खोजें तो हमेशा अपने कुल बजट से 10–15% इमरजेंसी फंड अपने साथ रखें।
ट्रिप प्लान से पहले यात्रा दस्तावेज़ सुरक्षित रखें
अगर आप इंडिया में एक बेहतर और Safe Trip Plan कर रहें हैं तो आपके पास कुछ ज़रूरी दस्तावेज होना अनिवार्य होता हैं। जिसमें पहचान पत्र (आधार, पासपोर्ट) टिकट की हार्ड और डिजिटल कॉपी होनी चाहिए। होटल की बुकिंग की इन्क्वायरी भी आपके ट्रिप को स्ट्रेस फ्री बनाती है। यदि इन सभी ज़रूरी दस्तावेजों को रखने में आपको परेशानी हो रही हैं तो आप इन सबकी जगह आप अपने मोबाइल में भी स्कैन कॉपी रख सकते हैं।
सुरक्षित और आरामदायक आवास
क्या आपको पता हैं कि एक सुरक्षित और आरामदायक रहने की जगह Stress Free Trip Plan के लिए बहुत जरूरी हैं। होटल को बुक करते समय होटल के रिव्यु और रेटिंग को ऑनलाइन अच्छे से चेक करें। साथ ही लोकेशन और परिवहन की जानकारी भी अवश्य लें।
यह सब उस समय और भी अधिक ज़रूरी हो जाता हैं जिस समय आपके साथ महिला होती हैं। कई बार आप बहुत सस्ता होटल चुनने के चक्कर में अपनी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं।
अधिक भार उठाने की जगह करें स्मार्ट पैकिंग
ट्रिप के लिए कपड़े पैक करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि मौसम को देखते हुए आपको किन कपड़ों की अधिक जरूरत पड़ेगी। कपड़ों के साथ ही घूमनें के लिए आरामदायक जूतें रखना न भूलें। इन सबके साथ जरूरी दवाइयाँ और फर्स्ट-एड किट, चार्जर और पावर बैंक और सुविधाजनक सामान अपने बैग में ज़रूर रख लें।
हमेशा ट्रिप पर रखें स्वास्थ्य और सुरक्षा खास ख्याल
किसी भी व्यक्ति को ट्रेवल के दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेषतौर पर ध्यान रखना चाहिए। जिसकेलिए आपको साफ पानी और सुरक्षित खाने का सेवन करना चाहिए। नियमित दवाईयों को अपने साथ हमेशा रखें।
इसकी जरूरत आपको मेडिकल इमरजेंसी के समय पड़ती हैं। अधिक थकान होने पर आराम ज़रूर करें। यदि आप किसी कारण से बीमार पड़ जाते हैं तो इससे आपकी पूरी ट्रिप खराब हो सकती हैं।
लोकल ट्रांसपोर्ट का सही इस्तेमाल
यदि आप किसी नए स्थान पर जाते हैं तो आपको वहाँ के ट्रांसपोर्ट की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है। हमेशा ट्रेवल के दौरान भरोसेमंद टैक्सी या ऐप आधारित कैब का इस्तेमाल करें। खासतौर पर रात में सुनसान इलाकों में अकेले जाने से बचे। इसके साथ ही आप जिस जगह घूम रहे हैं उसकी जानकारी अपने परिवार या मित्र को जरूर दें।
नई जगहों और सफर से जुड़े सरल गाइड और सुझाव kai liye नीचे क्लिक करें।
- Best Winter Place For Travel In India: भारत में सर्दियों में घूमने के लिए 10 बेहतरीन जगह
- Top 10 Tourist Places in Bihar: बिहार में घूमने लायक 10 फेमस पर्यटन स्थल
- यह 7 कृष्ण मंदिर जो जन्माष्टमी पर रंग देंगे आपको कृष्ण रंग में
- भारत के पाँच सबसे सुन्दर हाईवे, जहाँ आपको जाना चाहिए लॉन्ग ड्राइव पे
ट्रिप के दौरान टेक्नोलॉजी का अच्छे से उपयोग करें
वर्तमान समय में मोबाइल और इन्टरनेट का उपयोग हर कोई व्यक्ति जनता हैं। यह सब उस समय और भी अधिक ज़रूरी हो जाता हैं जिस समय आप Safe and Stress Free Trip Plan कर रहे हैं। ऐसा इसलिए ज़रूरी है क्योंकि मैप और नेविगेशन ऐप, होटल और ट्रैवल ऐप, भाषा अनुवाद ऐप और डिजिटल पेमेंट ऐप को अच्छे से ऑपरेट करना आना चाहिए।
बेहतर ट्रिप हेतु मानसिक तैयारी और लचीलापन हैं आवश्यक
क्या आपको पता हैं कि यात्रा में हर चीज़ हमेशा योजना के अनुसार नहीं होती हैं? ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि फ्लाइट लेट या फिर ख़राब मौसम होने की वजह से आपको अपना ट्रिप प्लान कभी भी बदलना पड़ सकता हैं।
Click to read the full article