SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

बहुत जल्द कम कीमत पर Maruti S Concept से लेकर Tata H2X जैसी 4 छोटी SUV होगी लांच

By Sunil | May 21, 2019
Featured Image
हाल ही कुछ दिनों में भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV की मांग में तेजी देखने को मिली है। क्योंकि इसका आकर्षिक लुक, बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ-साथ इसकी उपयोगिता नागरिको को इसकी ओर आकर्षित कर रही है। इतना ही नहीं Hyundai ने इसी महीने अपनी Venue को आधिकारिक रूप से लांच कर दिया है। इसके अलावा, बहुत जल्द Maruti, KIA और TATA Motor भी इसी वर्ष के अंतर्गत, देश में नयी कॉम्पैक्ट माइक्रो SUV लांच करने जा रहे है। सबसे खास बात यह है की आप इन गाड़ियों को न्यूनतम कीमत पर खरीद सकते है।
  1. Hyundai Venue
यह कंपनी इसी महीने 21 तारीख को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू को आधिकारिक रूप से लांच करेगी। वर्तमान समय में भारतीय बाजार में मशूहर मारुती  विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्सन को टक्कर देने के लिए इस Hyundai Venue को मार्किट में लांच किया जा रहा है।
  • यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
  • इसके साथ ही कमपनी द्वारा पेट्रोल वेरिएंट में 2 लीटर की क्षमता के साथ 4 सिलेंडर VTVT पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी।
  • जोकि 82 BHP की पावर और 15 NM टॉर्क जेनरेट उपलब्ध कराएगी।
  • इसके अलावा, कंपनी द्वारा डीजल वेरिएंट में 4 लीटर की क्षमता के साथ टर्बो चार्ज डीजल का प्रयोग भी करेगी।
  1. KIA SP SUV
भारतीय बाजार में पहली बार दक्षिण कोरिया यह कंपनी अपनी किसी गाड़ी को लांच करेगी। इतना ही नहीं कुछ समय पहले ही इस कंपनी ने अपना टीवी कमर्शियल भी शुरू किया था। आपको यह जानकार ख़ुशी होगी की इसी वर्ष SP कांसेप्ट पर आधारित एसयूवी लांच करने जा रही है। जोकि आपको बहुत जल्द भारतीय सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी।
  • KIA SP SUV पर कंपनी द्वारा 'टाइगर नोज' ग्रिल का भी प्रयोग किया गया है।
  • इतना ही नहीं यह कंपनी अपनी इस गाड़ी को पेट्रोल और डिजिल दोनों ही वेरिएंट में मार्किट में लांच करेगी।
  • जिसमे कंपनी द्वारा 5 लीटर के इंजन का प्रयोग करेगी।
  1. Maruti S Concept
जैसा कि आपको पता ही होगा जब से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुती विटारा ब्रेजा का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। इसी को देखने हुए कंपनी अब बहुत जल्द नई माइक्रो एसयूवी को भारतीय बाजार में लांच करने जा रही है।
  • इसमें कंपनी 2 लीटर की क्षमता के साथ K-Series पेट्रोल इंजन प्रयोग में लाएगी।
  • इसके साथ ही कार को 82bhp की बेहतरीन पावर के साथ 114NM टॉर्क भी प्रदान करेगी।
  • इस गाड़ी की आकर की बात की जाए तो वह छोटा होगा।
  • इसके अलावा, इसका इंजन नए बीएस 6 मानक के अनुसार तैयार कराया गया है।
  • यह गाड़ी आप आसानी से खरीद सकते है क्योंकि इसकी कीमत बहुत काम है।
  • इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रूपये तय की गयी है।
  1. TATA H2X Concept
भारत की सबसे प्रसिद्ध और बड़ी वाहन कंपनी टाटा मोटर्स बहुत जल्द कांसेप्ट सुव सेगमेंट भारतीय बाजार में लांच करेगी। आधिकारिक रूप से इसको इसी वर्ष लांच कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं यह गाड़ी H2X Concept पर आधारित होगी। इसमें कंपनी द्वारा 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन उपयोग में लाया गया है। इसके अलावा, इसकी कीमत को 5 से 8 लाख रूपये के बीच में रखा गया है।

Click to read the full article

Tags:
Maruti S Concept KIA SP SUV Hyundai Venue TATA H2X Concept

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *