बहुत जल्द कम कीमत पर Maruti S Concept से लेकर Tata H2X जैसी 4 छोटी SUV होगी लांच
हाल ही कुछ दिनों में भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV की मांग में तेजी देखने को मिली है। क्योंकि इसका आकर्षिक लुक, बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ-साथ इसकी उपयोगिता नागरिको को इसकी ओर आकर्षित कर रही है। इतना ही नहीं Hyundai ने इसी महीने अपनी Venue को आधिकारिक रूप से लांच कर दिया है।
इसके अलावा, बहुत जल्द Maruti, KIA और TATA Motor भी इसी वर्ष के अंतर्गत, देश में नयी कॉम्पैक्ट माइक्रो SUV लांच करने जा रहे है। सबसे खास बात यह है की आप इन गाड़ियों को न्यूनतम कीमत पर खरीद सकते है।
Hyundai Venue
यह कंपनी इसी महीने 21 तारीख को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू को आधिकारिक रूप से लांच करेगी। वर्तमान समय में भारतीय बाजार में मशूहर मारुती विटारा ब्रेजा और टाटा नेक्सन को टक्कर देने के लिए इस Hyundai Venue को मार्किट में लांच किया जा रहा है।
- यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
- इसके साथ ही कमपनी द्वारा पेट्रोल वेरिएंट में 2 लीटर की क्षमता के साथ 4 सिलेंडर VTVT पेट्रोल इंजन प्रयोग करेगी।
- जोकि 82 BHP की पावर और 15 NM टॉर्क जेनरेट उपलब्ध कराएगी।
- इसके अलावा, कंपनी द्वारा डीजल वेरिएंट में 4 लीटर की क्षमता के साथ टर्बो चार्ज डीजल का प्रयोग भी करेगी।
KIA SP SUV
भारतीय बाजार में पहली बार दक्षिण कोरिया यह कंपनी अपनी किसी गाड़ी को लांच करेगी। इतना ही नहीं कुछ समय पहले ही इस कंपनी ने अपना टीवी कमर्शियल भी शुरू किया था। आपको यह जानकार ख़ुशी होगी की इसी वर्ष SP कांसेप्ट पर आधारित एसयूवी लांच करने जा रही है। जोकि आपको बहुत जल्द भारतीय सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी।
- KIA SP SUV पर कंपनी द्वारा 'टाइगर नोज' ग्रिल का भी प्रयोग किया गया है।
- इतना ही नहीं यह कंपनी अपनी इस गाड़ी को पेट्रोल और डिजिल दोनों ही वेरिएंट में मार्किट में लांच करेगी।
- जिसमे कंपनी द्वारा 5 लीटर के इंजन का प्रयोग करेगी।
Maruti S Concept
जैसा कि आपको पता ही होगा जब से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुती विटारा ब्रेजा का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। इसी को देखने हुए कंपनी अब बहुत जल्द नई माइक्रो एसयूवी को भारतीय बाजार में लांच करने जा रही है।
- इसमें कंपनी 2 लीटर की क्षमता के साथ K-Series पेट्रोल इंजन प्रयोग में लाएगी।
- इसके साथ ही कार को 82bhp की बेहतरीन पावर के साथ 114NM टॉर्क भी प्रदान करेगी।
- इस गाड़ी की आकर की बात की जाए तो वह छोटा होगा।
- इसके अलावा, इसका इंजन नए बीएस 6 मानक के अनुसार तैयार कराया गया है।
- यह गाड़ी आप आसानी से खरीद सकते है क्योंकि इसकी कीमत बहुत काम है।
- इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रूपये तय की गयी है।
TATA H2X Concept
भारत की सबसे प्रसिद्ध और बड़ी वाहन कंपनी टाटा मोटर्स बहुत जल्द कांसेप्ट सुव सेगमेंट भारतीय बाजार में लांच करेगी। आधिकारिक रूप से इसको इसी वर्ष लांच कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं यह गाड़ी H2X Concept पर आधारित होगी। इसमें कंपनी द्वारा 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन उपयोग में लाया गया है। इसके अलावा, इसकी कीमत को 5 से 8 लाख रूपये के बीच में रखा गया है।
टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरें
- घर बैठे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सीखने के 5 आसान तरीके
- Mi वायरलेस हेडफोन भारत में लॉन्च – जानें कीमत और फीचर्स
- ऋतिक रोशन की सुपर 30 मूवी रिव्यू और पहले दिन की कमाई
- Honor Play 8 जल्द ही लॉन्च होने वाला है – जानें खासियतें
- Oppo K3 लॉन्च डेट घोषित – जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
- Samsung Galaxy Note 10 लॉन्च से पहले फीचर्स लीक
- Xiaomi वायरलेस हेडसेट इस दिन से उपलब्ध – पूरी जानकारी
- Tata Motors ने लॉन्च की Tigor EV – अब मिलेगी ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सुविधा
- ₹10,000 से कम कीमत वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स – 2019 की बेस्ट लिस्ट
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
प्रश्न 1. भारत में सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV कौन सी है?
उत्तर: वर्तमान में TATA H2X Concept और Maruti S Concept जैसी SUV सबसे सस्ती मानी जा रही हैं, जिनकी शुरुआती कीमत करीब ₹5 लाख से शुरू हो सकती है।
प्रश्न 2. क्या ये सभी SUV BS6 इंजन के साथ आएंगी?
उत्तर: हाँ, सभी कंपनियाँ अपने नए मॉडल्स को BS6 इंजन मानक के अनुसार तैयार कर रही हैं ताकि प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का पालन हो सके।
प्रश्न 3. क्या कॉम्पैक्ट SUV शहरों में ड्राइविंग के लिए बेहतर विकल्प है?
उत्तर: जी हाँ, इनका कॉम्पैक्ट साइज़, ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस और बेहतर माइलेज इन्हें सिटी ड्राइव और ट्रैफिक कंडीशन्स के लिए बहुत उपयुक्त बनाता है।
प्रश्न 4. क्या इन SUV में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा?
उत्तर: हाँ, रिपोर्ट्स के अनुसार Hyundai Venue और KIA SP SUV जैसे मॉडल्स में ऑटोमैटिक वेरिएंट का विकल्प भी उपलब्ध होगा।
Click to read the full article