घर मे सही दिशा मे रखे तुलसी का पौधा और पाए धन लाभ |(vastu basil plant for money)

560
vastu basil plant for money

तुलसी का पौधा हिन्दू धर्म मे खास महत्व रखता हैं। यह पुराणिक बातें मे भी यह बात सच पायी गयी हैं घर मे तुलसी का पौधा लगाने से कोई न कोई शुभ फल की जरूर प्राप्ति होती हैं। घर मे कोई न कोई शुभ समाचार ही आता हैं लेकिन इसमे कही नकरात्मक ऊर्जा भी पैदा करता और गलत दिशा मैं इसका लगाना बहुत ही हानिकारक हो सकता है। इसका असर हमारी ज़िन्दगी पर भी पड़ सकता हैं। 

❍ आइये जानते हैं कुछ ऐसे उपाए जिसे यह हमारे लिए लाभकारी हो:-

  1. वास्तुशास्त्र के अनुसार इसकी पातियो को शनिवार,रविवार  और मंगलवार को नहीं तोडना चाहिए।  यह अत्यंत ही नुकसान दायक हो सकता है और इसका असर हमारी ज़िन्दगी मे नकरात्मक प्रभाव भी ला सकता हैं 
  2. कहा जाता हैं की घर के अंदर उत्तरपूर्व की दिशा भगवान् कुबेरकी यानि धन वृद्धि दिशा मानी जाती हैं और आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए या धन की वृद्धि के लिए तुलसी के पौधे को उत्तरपूर्व की दिशा मे ही रखना चाहिए
  3. घर मे अगर कोई वास्तु दोष या फिर कोई अन्य प्रकार की समस्या हो तो तुलसी के पौधे को हमेशा ही उत्तरपूर्व दिशा मैंन ही लगाना चाहिए जिसे की घर की सारी नकारातमक चीज़े ठीक हो जाती हैं
  4. यदि तुलसी का पौधा सुख जाए  तो उसे कही फेके नहीं बल्कि बल्कि उसे किसी कुए या नदी मे प्रवाहित कर दे और अगर ऐसा भी न कर सके तो उसे उस गमले की मिटटी मे ही दबा दे लेकिन उसे यहाँ वहां तोड़ कर फेके नहीं।
✹ तुलसी हमेशा ही हिन्दू धर्म मे फलकारी माना गया हैं हज़ारो सालो से हर हिन्दू घरो मे तुलसी का पौधा हमेशा ही मिलता हैं और  यह मान्यता की तुलसी के अंदर माता लक्ष्मी का वास होता हैं जो हमारी समृद्धि को बढ़ाने मे लाभकारी होता हैं। इस पौधे को कभी भूल से भी दक्षिण दिशा मे न लगाए यह बहुत  विनाशकारी हो सकता हैं 
❖ Read More:

☞ चाहते है घर में रहे लक्ष्मी का वास तो आजमाएं ये उपाय (Vastu Tips for Money)

☞ Lucky Color For Job Interview: जानिए किस रंग के कपडे पहनने से मिलेगी आपको इंटरव्यू में सफलता

☞ कैसे दूर करे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा

☞ क्या आप भी है डिप्रेशन का शिकार – कैसे करें पता

☞ धन-लाभ के आसान ज्योतिषीय उपाय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here