अमेरिकी मेयर के पत्र पर आखिर क्यों भड़की बीजेपी ?
पिछले कुछ समय से न्यूयॉर्क सिटी के मेयर ज़ोहरान ममदानी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। मेयर ज़ोहरान ममदानी द्वारा ग़ैर-क़ानूनी गतिविधियां रोकथाम क़ानून यानी यूएपीए की धाराओं में 2020 से जेल में बंद छात्र नेता उमर ख़ालिद के साथ एकजुटता दिखाई है। जिसके बाद मेयर ज़ोहरान ममदानी की काफी अधिक आलोचना की जा रही है।
इतना ही नहीं, न्यूयॉर्क सिटी के मेयर ज़ोहरान ममदानी ने अपने हाथ से उमर खालिद के लिए एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि "हम सब आपके साथ है"।
बीजेपी ने पत्र की आलोचना
ममदानी के इस पत्र के बाद, भारतीय राजनीति से तीखी प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति का भारत के अंदरूनी मामलों में दखल किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारतीय राजनीति ही नहीं बल्कि भारत के आम नागरिक भी ममदानी की इस हरकत नाराज हैं।
हाल ही में, ममदानी द्वारा न्यूयॉर्क सिटी के मेयर के रूप में शपथ ली गई थी। ममदानी के शपथ के लेने बाद, भारत की जेल में बंद उमर ख़ालिद की पार्टनर बनज्योत्सना लाहिड़ी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस नोट को साझा किया हैं।
किस अपराध में जेल गए थे उमर ख़ालिद?
क्या आपको पता है कि उमर ख़ालिद को जेल में किस अपराध में भेजा गया था? उमर ख़ालिद का नाम दिल्ली में हुए दंगों में आया था। जिसके बाद उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
इतना ही नहीं, पिछले वर्ष दिल्ली हाई कोर्ट ने उमर ख़ालिद को ज़मानत देने से भी इनकार कर दिया था। लेकिन उमर ख़ालिद को उनकी बहन की शादी में शामिल होने की अनुमति दे दी गई थी।
ममदानी के पत्र पर BJP ने क्या कहा ?
ममदानी द्वारा उमर ख़ालिद के लिए लिखे गए विवादित पत्र के बाद, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इसकी जमकर आलोचना की है। उन्होंने मीडिया की प्रेस कांफ्रेस में कहा है कि "यदि कोई भी व्यक्ति अगर किसी अभियुक्त के समर्थन में कोई बात कहेगा, या फिर भारत के अंदरूनी मामलों पर टिप्पणी करेगा तो इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भारत के कानून पर सभी भारतवासियों को भरोसा हैं। गौरव भाटिया ने कहा कि वो कौन (ममदानी) होते है हमारे लोकतंत्र और न्यायपालिका सवाल उठाने वाला।"
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अपनी प्रेस कांफ्रेस में कहा कि 'भारत के टुकड़े करने की चाह रखने वाले' के प्रति समर्थन दिखाना बेहद 'अफ़सोस' की बात है" मामदानी को इस बात का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए कि भारत के 140 करोड़ व्यक्ति भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़े है।
ज़ोहरान ममदानी ने अपने पत्र में क्या लिखा है?
न्यूयॉर्क सिटी के मेयर ज़ोहरान ममदानी ने अपने विवादित पत्र में लिखा है कि ''प्रिय उमर, मैं हमेशा कड़वाहट पर बोली गई आपकी बातों और इस बात के महत्व के बारे में सोचता हूं कि उसे अपने भीतर हावी न होने दिया जाए। आपके माता-पिता से मिलकर मुझे ख़ुशी हुई। हम सब आपके साथ हैं"
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उमर ख़ालिद की पार्टनर द्वारा कहा गया है कि ममदानी द्वारा हाथ से लिखे गए इस पत्र ने 11,700 किलोमीटर की दूरी के बावजूद भी भारत की जेल में बंद उमर ख़ालिद और न्यूयॉर्क सिटी के भारतीय मूल के मेयर ज़ोहरान ममदानी के बीच एक भावनात्मक रिश्ते को मजबूती प्रदान की है।
इसके अलावा, उन्होंने कहा है कि " उमर ख़ालिद के माता-पिता अमेरिका में ममदानी और कुछ अन्य लोगों से मिलकर काफी समय बिताया तथा उनसे बात की है।
तीन हफ्ते पहले उमर ख़ालिद अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए हाई कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई थी। लेकिन जमानत के साथ ही उमर ख़ालिद को कई बातों का ध्यान भी रखना था। वह अपनी बहन की शादी में तो शामिल हो सकते है परन्तु उन्हें अपने घर में ही रहना होगा।
अगर आप ऐसी ही Trending News को पढ़ना चाहते है तो आज ही Flypped को फॉलो कर लें ताकि देश व दुनिया की सभी ख़बरों की जानकारी सबसे पहले आपको मिल सकें!
Click to read the full article