SEARCH

Find the latest news and articles

दीपू के बाद बांग्लादेश में एक और हिंदू का मर्डर : देश में हिन्दुओं की सुरक्षा पर उठे सवाल

By |
दीपू के बाद बांग्लादेश में एक और हिंदू का मर्डर : देश में हिन्दुओं की सुरक्षा पर उठे सवाल

एक बार फिर एक निर्दोष व्यक्ति की बांग्लादेश में गोली मरकर हत्या कर दी गई है। पिछले कुछ दिनों में ऐसा तीसरी बार हुआ की किसी निर्दोष व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इन तीनों हत्याओं में एक बात हैरान कर देने वाली है की यह तीनों ही व्यक्ति हिन्दू है।

इन हत्याओं को देखते हुए क्या हम मान सकते है की बांग्लादेश में सिर्फ हिन्दुओं को टारगेट किया जा रहा है? इन तीनों व्यक्तियों का दोष सिर्फ इतना था की वे सब हिन्दू थे।

नौकरी के दौरान मारी थी बजेंद्र बिस्वास को गोली

बीते कल यानी की 29 दिसंबर 2025 को बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में बजेंद्र बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बजेंद्र बिस्वास की आयु 42 वर्ष थी जो बांग्लादेश के भालुका उपजिला स्थित एक गारमेंट फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे। इनको नौकरी के दौरान इन्ही के साथी नोमान मिया ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

नोमान मिया जोकि मुस्लिम समाज से आते है। वही दूसरी इनके साथी बजेंद्र बिस्वास जिनको इन्होनें गोली मारी है वह हिन्दू समाज से आते है। नोमान मियां की आयु 29 वर्ष है।

फिलहाल बांग्लादेश पुलिस द्वारा हत्यारे नोमान मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है की ये घटना तब हुई जब जब देश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए जा रहे है।

एक ही फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे बजेंद्र और नोमान

बांग्लादेश में हुई इस वारदात को सोमवार 29 दिसंबर 2025 को अंजाम दिया गया था। बजेंद्र बिस्वास को शाम करीबन 6:45 को मेहराबारी इलाके में स्थित सुल्ताना स्वेटर्स लिमिटेड (लाबीब ग्रुप) में कट्टरपंथी सोच रखने वाले नोमान मियां ने गोली मारकर हत्या कर दी। 

बांग्लादेश पुलिस के अनुसार, बजेंद्र बिस्वास और नोमान मिया, दोनों फैक्ट्री परिसर के अंदर बने अंसार बैरक में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे। पहले यह दोनों बातचीत कर रहे थे। परन्तु अचानक ही आतंकी सोच रखने वाले नोमान मियां ने निर्दोष बजेंद्र बिस्वास को अपनी सर्विस शूटगन से गोली मर दी।

इतना ही नही, हत्या करने के बाद नोमान मियां ने बेतुका बयान दिया था। जिसमें उन्होंने बोला की "मैं (नोमान मियां) मजाक कर रहा था।"

घटना के बाद उठ रहे हैं हिदुओं की सुरक्षा पर सवाल

गोली बजेंद्र की बाईं जांघ में लगी थी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पिछले कुछ दिनों में लगातार हिदुओं हमले किये जा रहे है। जिसकी वजह से सम्पूर्ण हिन्दू समाज गुस्से में है। इसके साथ ही साथ बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे।

सिलहट सदर के कादिरपुर गांव में मृतक बजेंद्र बिस्वास का घर था। वह अपने परिवार का जीवनयापन करने वाले एकलौते व्यक्ति थे। जबकि आरोपी नोमान सुनामगंज जिले के के ताहेरपुर थाना क्षेत्र में रहता था। वारदात के बाद बांग्लादेश की पुलिस ने सरकारी शॉटगन जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

11 दिन पहले हुई थी दीपू दास की हत्या

इस घटना से 11 दिन पहले ही भालुका इलाके में दीपू चंद्र दास नामक हिंदू युवक को  भी मौत के घाट उतार दिया गया था। पहले दीपू को कई लोगों द्वारा पिटा गया जिसके बाद उन्हें निवस्त्र करके जिन्दा जला दिया गया था। इन सब घटनाओं ने हिन्दू समाज को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या बांग्लादेश के औद्योगिक और ग्रामीण इलाकों में हिंदू सुरक्षित है ?

Click to read the full article

No tags available for this post.