SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

थाइरोइड में क्या खाये और क्या नहीं। ( Best diet for thyroid patients)

By Nidhi | December 13, 2019
Featured Image
थाइरोइड की समस्या बहुत आम सी हो चली हैं। खासकर यह 10 लोगो मे से 7 महिलाओ को होती हैं। 30 साल से 60 साल की उम्र की औरते के बीच की महिलयो को यह बीमारी होती हैं। ऐसे बीमारी मे इंसान के दिमाग में आता हैं की क्या खाये या क्या नहीं खाये।

❍ जानते है क्या है थाइरोइड। 

थाइरोइड एक  एंडोक्राइन  ग्लैड जो गले में बटरफ्लाई कलय आकर का होता हैं। इसमे से थाइरोइड हार्मोन निकलता हैं जो शरीर  मेटाबोलिज्म  लेवल को सही रखता है। लेकिन जब यह हार्मोन बिगड़ जाता हैं  तो शरीर में संमस्या शुरू हो जाती हैं

❍ थाइरोइड के प्रकार। 

थाइरोइड दो प्रकार के होते हैं। 1 .हइपो  थाइरोइड । 2. हाइपर थाइरोइड । हाइपर थाइरोइड - महिलाय ज़्यादातर हाइपर थाइरोइड का शिकार होती हैं।

❍ जानते हैं क्या हइपो थाइरोइड। 

हइपो थाइरोइड - महिलाय ज़्यादातर हइपो थाइरोइड का शिकार होती हैं। हइपो थाइरोइड ग्लैड में सक्रिय नहीं होता और जिसे हमारे शरीर में टी 3 और टी 4 हॉर्मोन पहुंच नहीं पाता हैं।
❍ लक्षण है :-
वजन का एकदम से बढ़ना।
सारा दिन सुस्त सा रहना।
इम्यून सिस्टम का कमजोर हो जाना।
कब्ज़ की शिकायत रहना।
पीरियड्स का सही समय पर न आना।
चेहरे और आँखों में सूजन रहना।
पेट पर अनचाहैं बाल आना।

❍ थाइरोइड में क्या खाये। 

आयोडीन से भरपूर चीज़े,टमाटर ,केला ,संतरा ,मशरुम ,सीफ़ूड ,चिकन ,अंडा,दूध और उसे बनी चीज़े जैसे पनीर, दही खाये।
डॉक्टर की सलाह से विटामिन्स ,आयरन और मिनरल्स भी ले सकते हैं।

❍ थाइरोइड में क्या ना खाये। 

सोयाबीन और सोया प्रोडक्ट ,रेड मीट ,पैकेट फ़ूड ,बेकरी की चीज़े से पेस्ट्री ,केक ,जंक फ़ूड ,स्ट्रॉबेरी, नाशपाती ,मूंगफली ,बाजरा ,फूलगोभी ,पत्तागोभी, शलगम आदि  नहीं खाये।

❍ हाइपर थाइरोइड क्या हैं। 

यह थाइरोइड ग्लैड मे बहुत सक्रिय रहता हैं।  टी 3 और टी 4 हॉर्मोन बहुत ज़्यादा बहार निकल कर ब्लड मे घूमने लगते हैं।
❍ इसके अंदर:-
वजन तेज़ी से कम होता हैं।
भूख ज़्यादा लगती हैं।
नींद नहीं आती हैं।
सवभाव मे गुस्सा।
पीरियड्स टाइम पर नहीं आना और उसमे ब्लड ज़्यादा आना।

❍ क्या खाये इसमे। 

हरी सब्जिया ,सबूत अनाज ,ब्राउन ब्रेड ,ले,लेमन ,हर्बल और ग्रीन टी ,अख़रोट ,जामुन ,हरी मिर्च आदि।

❍ क्या न खाये।

मैदा से बने जैसे की पास्ता ,जंक फ़ूड वाइट ब्रेड कोल्ड ड्रिंक ,अलकोहल ,ज़्यादा मीठे वाली चीज़े।
एक बहुत जरुरी बात  अगर आप को कभी कोई भी दिखत लगे तो पहले डॉक्टर को दिखाए और उनसे सलाह ले बिना कुछ न करे। जांच कराये और फिर कुछ आये तो डॉक्टर के हिसाब से ही इलाज करवाए। 

❖ और पढ़ें:


➥ रहें सावधान ! इन चीजों को लगाकर कभी न निकले धूप में – वरना हो सकती है यह परेशानी

➥ अपने बच्चों के स्वास्थ्य का रखें ख्याल इस डाइट चार्ट के साथ

➥ यदि आप कर रहे है इन सब्जियों का सेवन तो हो जाएँ सावधान

➥ 7 दिनों में करें अपना मोटापा कम इस घरेलू Healthy Drinks के सेवन से

➥ स्किन से जुड़ी समस्या से बचने के लिए करें इन Healthy Foods का सेवन

Click to read the full article

Tags:
latest thyroid diet in hindi thyroid diet 2019 thyroid diet updates thyroid diet thyroid effects in females in hindi thyroid normal range thyroid symptoms in women and men thyroid hormone levels updates thyroid hormone levels in hindi thyroid gland histology histology of thyroid gland thyroid gland hormones thyroid function and signs thyroid treatment at home thyroid crash symptoms thyroid problems in men thyroid effects in females thyroid meaning in hindi types of thyroid disease thyroid disease causes thyroid symptoms and cure thyroid disease treatment thyroid disease symptoms thyroiditis types hyperthyroidism digestive problems thyroid research 2019 thyroid news 2019

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *