दिल्ली में 25 नवंबर को बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज, सीएम रेखा गुप्ता ने दिया आदेश
25 नवंबर को सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।
Holiday in Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कल यानी कि 25 नवंबर, 2025 मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। कल दिल्ली में सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि 25 नवंबर का दिन गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार ने मिलकर दिल्ली में सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है।
दिल्ली सरकार की तरफ से इससे जुड़ी एक आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की गई, जिसमें 25 नवंबर को दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश की बात कही गई है।
25 नवंबर को क्यों है सार्वजनिक अवकाश?
दिल्ली में 25 नवंबर को अचानक सार्वजनिक अवकाश मिलने से दिल्लीवासियों को थोड़ा-सा हेरानी में डाल दिया है। दरअसल दिल्ली सरकार ने ये फैसला सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस को याद करने के लिए लिया है।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर न केवल सिख पंथ के नौवें गुरु थे, बल्कि इंसानियत के रक्षक भी थे।
उनका दिया गया हर बलिदान इतिहास के पन्नों का एक अमर अध्याय है। उनकी शौर्य, निर्मलता और दया की कहानियाँ आने वाली सभी पीढ़ियों को रास्ता दिखाएँगी और प्रेरणा बनेंगी।
Read Other Updated Headlines
- हिंदी दिवस: भारतीय समृद्धि की कुंजी!
- हाई-टेक सुरक्षा के साथ CM रेखा गुप्ता ने फिर शुरू की जनसुनवाई!
- यूपी IAS तबादला 2025 में 14 IAS अधिकारियों का बड़ा फेरबदल!
शहीदी दिवस पर कार्यक्रम
गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उनके बलिदान को भी याद किया जाएगा।
25 नवंबर को दिल्ली में होने वाले गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है। एडवाइजरी के मुताबिक 25 नवंबर को दिल्ली के लाल किला पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में कई बड़े नेता और वीवीआईपी लोगों के पहुँचने की संभावना है। जिसके चलते दिल्ली में लाल किला और उसके आस-पास के कई रास्ते प्रभावित रह सकते हैं।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड और राजघाट वाले रास्तों पर न जानें की सलाह दी है। जबकि लोगों को पुस्ता रोड, विकास मार्ग और रानी झांसी रोड वाले रास्तों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।
देश और दुनिया की latest news को पढ़ने के लिए hindi flypped से जुड़े रहें।
गुरु तेग बहादुर जी का 350वां बलिदान दिवस
सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का ये 350वां बलिदान दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ अकाउंट पर श्री गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धांजिल अर्पित करते हुए लिखा “श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।”
द्रौपदी मुर्मू ने आगे लिखा कि “धर्म, न्याय और दृढ़ता के मार्ग पर चलने का उनका संदेश संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है।
आस्था और मानवाधिकार की रक्षा के लिए किए गए उनके बलिदान से हमें हर परिस्थिति का सामना साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ करने की शक्ति मिलती है।
आइए, हम उनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर सशक्त एवं विकसित भारत के निर्माण हेतु निरंतर आगे बढ़ते रहें।”
Get Updated News on Flypped
Click to read the full article