SEARCH
Search Articles

Search Articles

Find the latest news and articles

Searching articles...

बच्चो को निमोनिया से कैसे बचाये- घरेलु नुस्खे

By Ashish Mittal | December 25, 2019
Featured Image

आज कल सर्दी का मौसम है। इसमे  निमोनिया की शिकयत बच्चो को हो सकती हैं इसलिए इस मौसम में पैदा होने वाले बच्चो का हमे ख़ास ध्यान रखना पड़ता है। 

निमोनिया क्या है

यह एक तरह का इन्फेक्शन होता है जो फेफड़े या छाती में होता है। जिससे फेफड़े में सूजन आ जाती है और तरल पदार्थ भर जाता है जिससे सास लेने में परेशानी होती है,और खासी होती है

निमोनिया सर्दी -जुखाम ,फ्लू के बाद हो सकता है। सर्दी के महीने में यह बहुत फैलता हैं क्योकि यह बहुत ही जीवाणुओ की वजह से होता हैं। 

निमोनिया किसी भी उम्र के इंसान को हो सकता है। लेकिन बच्चो में बहुत जल्दी होता है  यह बहुत आम सा और जानलेवा भी हो सकता है।  

निमोनिया के लक्षण 

1 .बुखार और पसीना आ रहा हो, कपकपी छूट रही हो। 

2. खासी बहुत ज़्यादा हो ,गाड़ा ,पीला, हरा  और या फिर खून वाला बलगम आ रहा हो। 

3. पसलिया चल रही हो। 

4. बच्चा साँसे बड़ी तेज़ तेज़ ले रहा हो ,सांस लेते वक़्त सीटी जैसी आवाज़ आ रही हो।

5. होठ और नाखून  का रंग नीले रंग का हो गया हो।

6. उल्टिया होना।

7. शरीर में पानी की मात्रा की कमी होना।

8. बहुत पसीना आना।

9. भूख न लगना।

10. अत्यधिक कमजोरी आना।

इसके बाद तुरंत ही मरीज़ को डॉक्टर के पास ले जाए और इसकी पूरी तरीके से जांच करवाए क्योकि निमोनिया भी कई तरीके का होता है।  

अगर बच्चा ज़्यादा बीमार हो तो डॉक्टर को दिखाए और उसे अस्पताल में एडमिट करवा कर उसका अच्छे से इलाज करवाए। 

अगर डॉक्टर कहे की हल्का निमोनिया है तो उसका इलाज़ घर पर ही कर सकते है

घेरलू उपाय- कैसे बचे निमोनिया से 

1. बच्चो को पर्यापत भोजन जरूर कराये। पहले छह महीने बच्चे को स्तनपान  जरूर कराये। यह सबसे बेहतर तरीका है क्योकि इसे बच्चे के अंदर प्रतिरोदात्मक शक्ति का विकास बहुत जल्दी होता है। जब तक बच्चा ठोस आहार नहीं ले लेता तब तक उसका स्तनपान नहीं छुड़वाना चाहिए। 
2. व्यतक्तिव स्वछता पर ध्यान दे जैसे खासते ,छीकते  हुए अपना मुँह  ढक  कर रखे और  बच्चो को ऐसे व्यक्ति से दूर रखे। बच्चो के हाथ साफ़ रखे और शिशु की देखभाल अच्छे से करे। 
3. धुआँ रहित वातावरण घर में रखे कोई अगर सिगरेट ,बीड़ी पीता हो तो उसे बच्चो से हमेशा दूर रखे। क्योकि धुए से ही निमोनिया , सर्दी झुकाम ,अस्थमा और सांस की बीमारी होने का खतरा होता है। 
4. भीड़ भाड़ की जगहों पर बच्चो को हमेशा ले जाने से बचे क्योकि भीड़ भाड़ में ज़्यादा लोग होने से बच्चो को इन्फेक्शन होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है। 

यह सब उपाए तभी करे जब आप के बच्चे को निमोनिया ज़्यादा न हो और ज़्यादा तबियत ख़राब होने पर उसे डॉक्टर को दिखाए और फिर भी तबियत ठीक न हो तो उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाए। 

❖ और पढ़ें:

सर्दियों मे कच्ची हल्दी के फायदे ( raw turmeric Benefits in winter)

एलोवेरा वरदान हैं बालो और चहरे के लिए (Aloe vera is a boon for hair and face)

Heart Attack Prevention Tips – 5 आदतें जो आपको बना सकती है दिल का मरीज

क्या आप भी है डिप्रेशन का शिकार – कैसे करें पता

क्या आपको पता है त्वचा की खूबसूरती के लिए अधिक लाभकारी होता है टमाटर

Click to read the full article

Tags:
pneumonia treatment at home pneumonia causes remedies for viral pneumonia treatment for pneumonia pneumonia treatment recovery viral pneumonia in children pneumonia in children symtoms pneumonia symptoms in kids pneumonia in infants home treatment diet for pneumonia child how to prevent pneumonia in babies pneumonia treatment pneumonia treatment tips in hindi best pneumonia prevention tips pneumonia symptoms in hindi viral pneumonia treatment cough after pneumonia pneumonia in babies is it serious risk factors for pneumonia pneumonia in babies rare form of pneumonia mode of transmission of pneumonia causes of pneumonia in children lung infection pneumonia rare bacterial lung infections pneumonia types and cure how to prevent pneumonia naturally

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *