SEARCH

Find the latest news and articles

Passengers Stuck at Delhi Airport: कोहरा बना मुसीबत, IGI पर उड़ानें रुकीं

By |
Passengers Stuck at Delhi Airport: कोहरा बना मुसीबत, IGI पर उड़ानें रुकीं

Passengers Stuck at Delhi Airport :- दिन प्रतिदिन दिल्ली में बढ़ रहे घने कोहरे और स्माग के कारण लोगों को काफी अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमें पिछले तीन दिनों से घने कोहरे और स्माग का असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर देखनें को मिल रहा है। ख़राब मौसम के चलते Indigo एयरलाइन्स को अपनी 13 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है।

Passengers Stuck at Delhi Airport (कोहरे की वजह से IndiGo की 13 उड़ाने हुई रद्द)

इसके अलावा, लगभग 100 विमानों को उड़ान भरने के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा हैं, जबकि Indigo एयरलाइन्स की रद्द हुई 13 उड़ानों में से 11 पहले से ही कैंसल श्रेणी शामिल कर रखा था।

क्या आपको पता है कि बीते कुछ दिनों में बेहद ख़राब मौसम के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कई हवाई उड़ानों को रद्द किया जा चुका है। जिसकी वजह से उड़ानों के शेड्यूल में भारी बदलाव देखने को मिला है। Delhi IGI पर अन्य 2 उड़ानों को रविवार को बिगड़ते मौसम की वजह से कैंसिल करना पड़ा था।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि घने कोहरे व ख़राब मौसम से कारण हवाई उड़ानों में परेशनी हुई है। ऐसा प्रतिवर्ष सर्दी के मौसम में आमतौर पर देखने को मिलता है। इसमें आप दिल्ली के Air Pollution का भी अहम रोल है। दिल्ली को सर्दियों में दोहरी मार को झेलना पड़ता है।

फ्लाइट्स को उड़ाने भरने में कितना समय लग रहा है?

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर जिन उड़ानों को रद्द किया गया है ये सब उड़ाने विशेषरूप से चंडीगढ़, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद, अमृतसर, मुंबई, बैंगलुरु और गया के हवाईअड्डे से जुड़ीं हुई थी।

अगर हम कोहरे की वजह से होने वाली देरी की बात करें तो इसमें 15 मिनट से लेकर अधिकतम 4 घंटे तक दरी देखनें को मिलेगी। फ्लाइट्स में देरी के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

क्या 50 मीटर तक भी देख पाना हो रहा है मुश्किल ?

Delhi Indira Gandhi International Airport पर हवाई उड़ानों को बेहद ख़राब विजिबिलिटी के कारण परेशानी हो रही है। अगर आप सुबह 5:30 से 8:30 के समय जाएंगे तो आपको 50 मीटर से कम की दूरी पर कुछ भी दिखाई नहीं देगा। जिसकी वजह से हवाई विमानों को फ्लाइट्स को उड़ान भरने में मुश्किल होती है।

इस समय दिल्ली में सुबह के समय विजिबिलिटी को देखें तो ये आपको टेक-ऑफ करने से रोका जा रहा है। इसके साथ ही, लैंडिंग के लिए कैट-III सिस्टम का सहारा लेना पड़ रहा है। परन्तु जैसे-जैसे धूप निकलती है उसके बाद हवाई उड़ानों में थोड़ी आसानी होती है, क्योंकि धूप की वजह से Visibility में सुधार देखनें को मिलता है

How to Check Flight Status Delhi Fog (उड़ान की स्थिति कैसे जांचें)

यदि आप दिल्ली IGI एयरपोर्ट से फ्लाइट्स पकड़कर किसी अन्य स्थान पर जाना की सोच रहें तो आपको इससे पहले यह जानना जरूरी है कि इस समय बढ़ते कोहरे के कारण Flight की क्या स्थिति है? इसकेलिए आपको नीचे लिखे कुछ चरणों का पालन करना होगा जैसे की -

  • फ्लाइट्स का स्टेटस देखनें के लिए आपको सबसे पहले यात्री एयरलाइन्स की अधिकारिक वेबसाइट या फिर मोबाइल एप (जैसे IndiGo, Air India, Vistara) अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको PNR नंबर या फ्लाइट नंबर डालना होगा।
  • नंबर डालते ही आपके सामने फ्लाइट्स की स्थिति दिखाई देने लगेगी।

इन सबके अलावा, आप दिल्ली IGI एयरपोर्ट की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी फ्लाइट्स का स्टेटस जान सकते हैं।

FAQs

Q. दिल्ली में कोहरे की वजह से फ्लाइट्स को उड़ान भरने में कितनी देरी हुई?

A. ख़राब मौसम की वजह से फ्लाइट्स को उड़ान भरने में 15 मिनट से 4 घंटे तक का समय लग रहा है।

Q. क्या दिल्ली में कोहरे की वजह से कोई विमान हादसा हुआ?

A. नहीं, खराब मौसम की वजह से विमानों को उड़ान भरने से रोका जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

Q. Delhi IGI Airport पर सबसे ज़्यादा प्रभावित समय कौन-सा रहा?

A. चंडीगढ़, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद, अमृतसर, मुंबई, बैंगलुरु और गया

Q. दिल्ली हवाईअड्डे पर न्यूनतम विजिबिलिटी कितनी दर्ज की गई?

A. अगर हम दिल्ली हवाईअड्डे पर न्यूनतम विजिबिलिटी देखें तो वो सुबह के समय 50 से भी कम देखनें को मिल रही है।

Click to read the full article