Find the latest news and articles

ईरान हिंसक प्रदर्शन : मिलिट्री अटैक नहीं तो क्या? ट्रंप के पास और क्या प्लान है!

By |
ईरान हिंसक प्रदर्शन : मिलिट्री अटैक नहीं तो क्या? ट्रंप के पास और क्या प्लान है!

Iran Protest Against Government :- पिछले कुछ दिनों से ईरान में भारी विरोध प्रदर्शन देखनें को मिल रहा हैं। खबरों के अनुसार, ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। इन सभी के बीच एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को लेकर एक टिप्पणी की हैं। जिसकों लेकर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

ईरान में सरकार को लेकर आम नागरिकों द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जो दिन प्रतिदिन हिंसक रूप ले रहा हैं। क्या आपको पता है कि अब तक इस हिंसक प्रदर्शन में 500 लोगों की जान जा चुकी हैं।

संभावित मिलिट्री विकल्पों पर विचार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ईरान में चल रहे इस हिंसक प्रदर्शन में अपनी नज़र बनाई हुई हैं। इस प्रदर्शन के बीच अमेरिका के दो अधिकारियों ने कहा है कि ट्रम्प द्वारा ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कई संभावित मिलिट्री विकल्पों पर विचार करा जा रहा है।

कुछ समय पहले तक डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ईरान को सिर्फ धमकियाँ दी जा रही थी पंरतु आप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इन पर अमल करने की सोच रहें हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने एक मीडिया को कहा है कि बीते कुछ दिनों में ट्रम्प द्वारा इस बात पर विचार विमर्श किया जा रहा है कि ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शन में दखल कैसे दिया जाए?

इतना ही नहीं, डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ईरान के सिक्योरिटी सर्विस को निशाना बनाया जा सकता है। जिसका इस्तेमाल अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए किया जा सकता हैं।

अमेरिका सरकार ने इस बात को लेकर भी सोचा जा रहा है कि सरकार द्वारा लिया जाने वाला यह फैसला उनके लिए कोई परेशानी खड़ा न कर दें। लेकिन यह भी कहा है जा रहा है कि एक्शन के बाद ही इस हिसंक प्रदर्शन पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकेगा। यदि अमेरिका द्वारा ईरान पर हमला किया जाता है तो ईरान नागरिक वहां के समर्थन के लिए एकत्रित हो सकते हैं। ईरान की सेना भी अमेरिका के इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दे सकती है।

ईरान प्रदर्शन पर क्या कर सकते है डोनाल्ड ट्रम्प

ख़बरों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रम्प ईरान के शासन को टारगेट करने के लिए कई प्रकार के विकल्पों के बारें में सोच रहे हैं। फ़िलहाल के लिए अमेरिका ने ईरान के मिलिट्री को टारगेट करने को लेकर कोई विचार नहीं किया है। अमेरिका के विकल्पों में ईरानी सेना या खामेनेई शासन के ठिकानों पर साइबर ऑपरेशन को शामिल किया गया है।

अमेरिका द्वारा ईरान के  एनर्जी या बैंकिंग जैसे सेक्टरों को टारगेट किया जा सकता हैं। इसके अलावा, ट्रम्प सरकार ईरान की इन्टरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए स्टारलिंक जैसी टेक्नोलॉजी देने के बारें में विचार कर रही है।

इस निर्णय पर अमल करने के बाद प्रदर्शनकारियों को ब्लैकआउट से बचने में मदद मिलेगी। इससे पहले भी वर्ष 2022 में भी बाइडेन सरकार द्वारा इस प्रकार की पेशकश की गई थी। उस समय में हसा अमीनी की मौत के बाद हिसंक प्रदर्शन किया जा रहा था।

बताया जा रहा है कि बहुत जल्द अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अमेरिकी की नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ मीटिंग कर सकते हैं। जिसमें वह आगे की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे।

क्या सच में कोई एक्शन ले सकते हैं ट्रम्प

ईरान में 28 दिसंबर 2026 से वहाँ के आम नागरिकों द्वारा हिंसक प्रदर्शन किया जा रहा है। इसपर डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भी कई बार धमकी दी जा चुकी हैं। यदि इस हिंसक प्रदर्शन में किसी भी निर्दोष नागरिक की जान जाती है तो इसको रोकने के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा दखल दिया जाएगा।

ईरान के लोगों द्वारा आजादी की मांग की जा रही है। ईरान के लोगों की इस मांग को पूरा करने में अमेरिका सरकार मदद के लिए हमेशा तैयार है। 

अमेरिका की दखल के बाद ईरान ने दी धमकी

अमेरिका की दखल के बाद, ईरान के संसद में स्पीकर द्वारा चेतावनी दी गई है कि यदि अमेरिका सेना द्वारा इस प्रदर्शन में किसी भी प्रकार से कोई दखल दिया गया तो ईरान द्वारा भी अमेरिकी मिलिट्री और कमर्शियल ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की जाएगी।

हिंसक प्रदर्शन में अबतक 500 मौत और 10 हजार से अधिक गिरफ्तारी

ईरान में चल रहे इस हिंसक प्रदर्शन में अबतक 500 लोगों की मृत्यु होने का दावा किया जा रहा है, जबकि 10 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईरान के अधिकारी द्वारा कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में 169 बच्चें भी शामिल हैं।

यदि आप Latest News Updates in Hindi  या फिर Today News Update देखना चाहते है तो इसके लिए आज ही Hindi Flypped Trending News को फॉलो करें|

ताज़ा खबरें और जरूरी अपडेट janne kai liye नीचे क्लिक करें।

FAQs

1. ईरानी विरोध का कारण क्या था?

उत्तर- रिकॉर्ड तोड़ मुद्रास्फीति

2. ट्रंप ने क्या कहा?

उत्तर- वर्तमान समय में ईरान के हालात पर अमेरिका नजर रखे हुए है और मजबूत/कड़े विकल्पों पर विचार किया जा सकता है।

Click to read the full article