इंतज़ार हुआ खत्म, ओटीटी पर रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म धुरंधर
Dhurandhar OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म धुरंधर अब सिनेमाघरों के बाद आटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो चुकी है। दर्शकों को बता दें कि थिएटर में कमाल करने के बाद यह फिल्म अब Netflix पर स्ट्रीम हो चुकी है। लंबे समय से फैंस इस फिल्म के ओटीटी रिलीज़ का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।
Netflix पर रिलीज़ हुई Dhurandhar
धुरंधर फिल्म को 30 जनवरी को Netflix पर रिलीज़ कर दिया गया है। यानी अब दर्शक घर बैठे मोबाइल, टीवी या लैपटॉप पर इस फिल्म का मज़ा ले सकते हैं। ओटीटी रिलीज़ के साथ ही ये फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है।
क्या है फिल्म धुरंधर की कहानी और खासियत?
धुरंधर एक स्पाई और एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे डायरेक्टर आदित्य धर ने बनाया है। फिल्म में देश की सुरक्षा, खुफिया मिशन और सत्ता के पीछे छिपी साजिशों को दिखाया गया है। रणवीर सिंह ने इसमें एक मजबूत और गंभीर किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। सभी कलाकारों की एक्टिंग को सराहना मिली थी, खासकर फिल्म के डायलॉग्स और एक्शन सीक्वेंस चर्चा का विषय बने।
बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का शानदार प्रदर्शन
धुरंधर को 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। रिलीज़ के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई शुरू कर दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने भारत और विदेशों में मिलाकर अबतक 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है, जबकि वर्ल्डवाइड कमाई करीब 1300 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
फिल्म कई हफ्तों तक थिएटर में टिकी रही और इसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिना गया। इसी बड़ी सफलता के बाद ओटीटी रिलीज़ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई थी।
ओटीटी पर कैसे देखें फिल्म धुरंधर?
अब धुरंधर को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकते हैं। ये फिल्म अभी हिंदी भाषा में उपलब्ध है लेकिन जल्द ही अन्य भाषाओं के डब वर्ज़न भी आने की उम्मीद है।
आप फिल्म को सीधे Netflix ऐप या वेबसाइट पर जाकर सर्च कर सकते हैं और तुरंत स्ट्रीमिंग शुरू कर सकते हैं। ओटीटी रिलीज़ के बाद यह फिल्म उन दर्शकों तक भी पहुंच पाएगी, जो किसी वजह से थिएटर में इसे नहीं देख पाए थे।
फिल्म और मनोरंजन से जुड़ी latest news को पढ़ने के लिए Hindi News Portal से जुड़े रहें।
आटीटी वर्ज़न को लेकर क्यों हो रही है इतनी चर्चा?
आटीटी पर रिलीज़ होने के बाद धुरंधर को लेकर एक नई बहस भी शुरू हो गई है। कई दर्शकों का कहना है कि Netflix पर दिखाया गया वर्ज़न थिएटर में रिलीज़ हुई फिल्म से थोड़ा अलग है।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार आटीटी वर्ज़न में करीब नौ से दस मिनट की कटौती की गई है वहीं कुछ डायलॉग्स को म्यूट भी किया गया है।
इसी वजह से सोशल मीडिया पर कुछ फैंस नाराज भी नजर आए। उनका कहना है कि थिएटर में दिखाई गई फिल्म ज्यादा प्रभावशाली थी। हालांकि कुछ दर्शकों का मानना है कि ओटीटी के लिए इस तरह के बदलाव होना आम बात है।
ओटीटी रिलीज़ क्यों है अहम?
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने से किसी भी फिल्म की पहुँच कई गुना बढ़ जाती है। अब धुरंधर सिर्फ थिएटर तक सीमित नहीं रही, बल्कि देश-विदेश के दर्शक इसे आसानी से देख सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने परिवार के साथ इस फिल्म को आराम से कभी भी देख सकते हैं। इस फिल्म का मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर आसान एक्सेस मौजूद है।
इन सभी कारणों से ओटीटी रिलीज़ को फिल्म की सफलता का दूसरा बड़ा चरण माना जा रहा है।
क्या शुरू हो गई है धुरंधर 2 की तैयारी?
धुरंधर की जबरदस्त सफलता के बाद इसके सीक्वल यानी धुरंधर 2 को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का अगला भाग मार्च 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकता है।
फिल्मों, वेब सीरीज़ और सितारों से जुड़ी नई बातें janne kai liye, तो नीचे क्लिक करें।
- सेंसर विवाद में फंसी फिल्म जन नायकन को मिला रवि किशन का साथ
- अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास क्यों लिया? – एक सरल और विस्तृत कहानी
- खेसारी ने दिया जवाब, भोजपुरी इंडस्ट्री में गरमाया माहौल
FAQs
1. धुरंधर फिल्म कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई है?
उत्तर- ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम हुई है।
2. धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर ली है?
उत्तर- धुरंधर फिल्म ने 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।
3. धुरंधर का दूसरा भाग कब आएगा?
उत्तर- धुरंधर का सीक्वल इसी साल मार्च में आने की उम्मीद है।
Click to read the full article