SEARCH

Find the latest news and articles

Searching articles...

Hong Kong Fire Incident: हॉन्ग कॉन्ग में आग ने मचाई तबाही, 44 लोगों की मौत और 300 लोग लापता

By |
Hong Kong Fire Incident: हॉन्ग कॉन्ग में आग ने मचाई तबाही, 44 लोगों की मौत और 300 लोग लापता

Hong Kong Fire: हॉन्ग कॉन्ग में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। आपको बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग के ताई पो जिले में एक आवासीय बिल्डिंग में अचानक आग लगी गई। आग इतनी भयंकर थी कि पूरा शहर दहल गया।

ये आग वांग फुक कोर्ट नामक 2000 फ्लैटों वाली बिंल्डिंग में लगी जिससे वहाँ कुछ ही पल में अफरातफरी मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में अब तक कुल 44 लोगों की जान चली गई, जबकि 300 से ज़्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।

हॉन्ग कॉन्ग में कैसे लगी आग?

हॉन्ग कॉन्ग के ताई पो जिले की वांग फुक कोर्ट बिल्डिंग में आग लगने की वजह आसपास में चल रहे मरम्मत के काम को बताया जा रहा है।

बिल्डिंग के बाहर मरम्मत के काम में इस्तेमाल होने वाली बांस की मचान रखी हुई थी और बिल्डिंग में इमारतों की मरम्मत का काम चल रहा था।

जाँच में अबतक बस इतना ही पता चल पाया है कि बिल्डिंग की खिड़कियों पर पॉलीस्टीरीन पाए जाने की वजह से आग ने तेजी से पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया।

इस लापरवाही के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो डायरेक्टर और एक इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हॉन्ग कॉन्ग घटना में राहत और बचाव कार्य जारी   

आग लगने के तुरंत बाद ही घटना स्थल पर 700 के ज़्यादा फायरफाइटर्स पहुँच गए और आग बुझाने के साथ-साथ लोगों को बाहर सुरक्षित निकालने का काम भी शुरू कर दिया।

लाइव वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मी पानी की बौछार की मदद से किस तरह ऊँची इमारतों में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

देश और दुनिया की latest news updates को पढ़ने के लिए hindi flypped से जुड़े रहें।

Hong Kong में लोगों को शिविर में किया गया शिफ्ट

इस 2000 फ्लैट वाली बिल्डिंग में 4,800 लोग रहते थे। आग लगने के बाद लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकालकर शिविरों में शिफ्ट किया जा रहा है। अब तक 700 से ज़्यादा लोगों को शिविरों में पहुँचा दिया गया है।   

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जताया हॉन्ग कॉन्ग दुर्घटना पर दुख

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हॉन्ग कॉन्ग अग्निकांड हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया गया है और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं।

हॉन्ग कॉन्ग दुर्घटना में कितना था आग का लेवल?

वांग फुक कोर्ट बिल्डिंग में लगी आग को “लेवल फाइव” (Level 5) का बताया जा रहा। ये हॉन्ग कॉन्ग में सबसे गंभीर स्तर माना जाता है। हॉन्ग कॉन्ग के 17 साल के इतिहास में ये सबसे बड़ी आग है।

इससे पहले साल 2008 में इसी तरह की आग ने हॉन्ग कॉन्ग के कॉर्नवाल कोर्ट में भारी तबाई मचाई थी।

FAQs

1. हॉन्ग कॉन्ग के किस जिले में भीषण आग लगी है?

उत्तर- हॉन्ग कॉन्ग के ताई पो जिले में बुधवार को भीषण आग लगी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई।

2. हॉन्ग कॉन्ग के ताई पो जिले की वांग फुक कोर्ट बिल्डिंग में लगी आग का लेवल कितना था?

उत्तर- वहाँ के अधिकारी वांग फुक कोर्ट बिल्डिंग में लगी आग को लेवल पाँच का बता रहे हैं, जो वहाँ का सबसे गंभीर स्तर है।

3. हॉन्ग कॉन्ग कहाँ पर स्थित है?

उत्तर- हॉन्ग कॉन्ग चीन के दक्षिणी तट पर स्थित है।

Click to read the full article

No tags available for this post.